ग्रेटर नोएडा में दोस्त निकला धोखेबाज, कोर्ट पहुंचा मामला

शिकायत के मुताबिक, अगस्त 2022 में मुकुल हरित ने निजी जरूरत बताकर 10 लाख रुपये की व्यवस्था कराने की बात कही। उसने यह भी दावा किया कि सिविल स्कोर कम होने के कारण बैंक से लोन नहीं मिल पा रहा, इसलिए दोस्त से अपने नाम पर लोन लेने की गुजारिश की।

ग्रेटर नोएडा फ्रॉड केस
ग्रेटर नोएडा फ्रॉड केस
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar09 Jan 2026 12:40 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में दोस्ती निभाना भारतीय तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) के एक नाविक को भारी पड़ गया। आरोप है कि नाविक ने दोस्त की मदद के लिए अपने नाम पर बैंक से लोन लिया, लेकिन रकम मिलने के बाद दोस्त मुकर गया। पीड़ित का कहना है कि उसके करीब 12 लाख रुपये हड़प लिए गए। मामले में थाना सूरजपुर में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

लॉजिस्टिक कंपनी से जुड़े दोस्त पर ठगी का आरोप

पीड़ित ललित सैनी, जो ग्रेटर नोएडा के जीटा-1 स्थित पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट में रहते हैं, ने न्यायालय में शिकायत देकर बताया कि वे भारतीय तटरक्षक बल में नाविक पद पर तैनात हैं। उनकी दोस्ती मुकुल हरित से थी, जो ग्रेटर नोएडा में रॉयल फ्रंट लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी से जुड़ा बताया जा रहा है।

शिकायत के मुताबिक, अगस्त 2022 में मुकुल हरित ने निजी जरूरत बताकर 10 लाख रुपये की व्यवस्था कराने की बात कही। उसने यह भी दावा किया कि सिविल स्कोर कम होने के कारण बैंक से लोन नहीं मिल पा रहा, इसलिए दोस्त से अपने नाम पर लोन लेने की गुजारिश की। पीड़ित के अनुसार, भरोसे में आकर उन्होंने बुलंदशहर स्थित आईसीआईसीआई बैंक से 5 साल के लिए ऑनलाइन 8.40 लाख रुपये का लोन लिया और 21 अक्टूबर 2022 को पूरी राशि आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दी।

थाना सूरजपुर पुलिस ने दर्ज किया केस

पीड़ित का कहना है कि पैसे लेते समय आरोपी ने भरोसा दिलाया था कि वह चार महीने के भीतर रकम लौटा देगा और लोन की ईएमआई समय पर भरता रहेगा। कुछ समय बाद आरोपी ने जरूरत बताकर 2 लाख रुपये और ले लिए। लेकिन तय समय बीतने पर जब पैसे वापस मांगे गए तो आरोपी ने व्यापार में नुकसान का हवाला देकर केवल करीब 10 ईएमआई के बराबर भुगतान किया और बाकी रकम टालता रहा। शिकायत में आगे दावा किया गया है कि आरोपी ने 31 जनवरी 2025 तक पूरा हिसाब चुकाने का आश्वासन दिया था। लेकिन उस दिन संपर्क करने पर आरोपी ने कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया, पैसे देने से इनकार किया और जान से मारने की धमकी भी दी। न्यायालय में प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने थाना सूरजपुर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। Greater Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में तमंचे व चाकू के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार आरोपी कथित तौर पर किसी आपराधिक वारदात की नीयत से बस स्टैंड पर मौजूद था।इसी तरह थाना फेज-2 पुलिस ने गश्त के दौरान ग्रीन व्यू सोसायटी के पास एक युवक को पकड़ा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा था।

ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध गिरफ्तार
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar08 Jan 2026 02:41 PM
bookmark

Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा में अपराध पर लगाम कसने के लिए चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी के पास से तमंचा व कारतूस, जबकि दो आरोपियों के कब्जे से चाकू बरामद किए गए हैं। तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के बीच दो थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि थाना ईकोटेक-3 टीम ने मुखबिर की सूचना पर सीआरपीएफ कैंप के सामने बने बस स्टैंड से निर्देश उर्फ गुर्जर (पुत्र गजेंद्र सिंह उर्फ गजे सिंह), निवासी जनपद अमरोहा को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पुलिस के अनुसार आरोपी कथित तौर पर किसी आपराधिक वारदात की नीयत से बस स्टैंड पर मौजूद था।इसी तरह थाना फेज-2 पुलिस ने गश्त के दौरान ग्रीन व्यू सोसायटी के पास एक युवक को पकड़ा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा था। तलाशी में उसके पास से चाकू मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सनोवर (पुत्र स्वर्गीय जहांगीर) बताया।

बिसरख पुलिस की कार्रवाई

वहीं थाना बिसरख पुलिस ने चेरी काउंटी के पास स्थित शिव मंदिर के नजदीक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे अभिजीत दुबे उर्फ राज उर्फ छोटू को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से भी चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में अभिजीत ने पुलिस को बताया कि वह कथित तौर पर डिलीवरी करने वाले युवकों के बैग से मौका देखकर सामान चोरी कर लेता था और विरोध होने पर चाकू दिखाकर डराकर भाग जाता था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में सार्वजनिक स्थानों, सोसायटी एरिया और भीड़भाड़ वाले पॉइंट्स पर चेकिंग और गश्त को और तेज किया गया है, ताकि अपराधियों की गतिविधियों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके। Greater Noida News


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में सप्लाई हुआ दूषित पानी, मच गया कोहराम

सप्लाई के पानी को पीने से नागरिकों के बीमार होने की घटना ने पूरे ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में कोहराम मचा दिया है। शिकायत मिलने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दूषित पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

ग्रेटर नोएडा Delta-2 में दूषित पानी की शिकायत
ग्रेटर नोएडा Delta-2 में दूषित पानी की शिकायत
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar07 Jan 2026 06:13 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर में बड़ी अनहोनी घटना हुई है। ग्रेटर नोएडा शहर के एक सेक्टर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सप्लाई किए जाने वाले पानी को पीकर अनेक नागरिक बीमार पड़ गए हैं। सप्लाई के पानी को पीने से नागरिकों के बीमार होने की घटना ने पूरे ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में कोहराम मचा दिया है। शिकायत मिलने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दूषित पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

ग्रेटर नोएडा शहर के डेल्टा-2 में पानी से बीमार पड़े लोग

ग्रेटर नोएडा शहर के नागरिकों ने आरोप लगाया है कि ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-2 सेक्टर की पानी की टंकी से दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सप्लाई किए गए दूषित पानी को पीेकर डेल्टा-2 सेक्टर के मकान नम्बर- C-152 से लेकर C-202 तक में रहने वाले अनेक नागरिक बीमार हो गए हैं। नागरिकों का आरोप है कि सप्लाई का पानी पीने के कारण उनके पेट में भयंकर इंफेक्शन हो गया है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बंद की पानी की सप्लाई

ग्रेटर नोएडा शहर के डेल्टा-2 में दूषित पानी की सप्लाई की शिकायत मिलने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एक टीम मौके पर पहुंची। सबसे पहले इस टीम ने दूषित पानी का सैंपल लिया। सैंपल की जांच के लिए भेजने के बाद डेल्टा-2 सेक्टर में पानी की सप्लाई को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पानी पीते समय सावधानी बरतने की अपील की है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने नागरिकों को सलाह दी है कि वें पानी को उबालकर तथा फिल्टर करने के बाद ही प्रयोग करें। ग्रेटर नोएडा में सप्लाई के पानी से लोगों के बीमार पडऩे की खबर ने शहर में कोहराम मचा रखा है। ग्रेटर नोएडा शहर के नागरिक इस घटना से बेहद दु:खी तथा चिंतित हो गए हैं। Greater Noida News

संबंधित खबरें