Saturday, 21 December 2024

ग्रेटर नोएडा में युवकों ने दिखाई दबंगई, शख्स की कर दी जमकर पिटाई

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में अपराध की खबरों पर विराम लगने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रेटर…

ग्रेटर नोएडा में युवकों ने दिखाई दबंगई, शख्स की कर दी जमकर पिटाई

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में अपराध की खबरों पर विराम लगने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रेटर नोएडा में दबंगों के हौंसले इस कदर बढ़ते दिख रहे हैं जैसे उनके दिल में पुलिस का कोई खौफ न हो। हाल ही में ग्रेटर नोएडा में कुछ युवकों ने दबंगई दिखाते हुए सरेराह एक शख्स की पिटाई कर दी।

गाली-गलौच कर जमकर पीटा

ये पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के फलेदा गांव का बताया जा रहा है। जहां तीन युवकों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ गाली गलौज करते हुए उनकी जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल इस मामले में पीड़ित ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

जान से मारने की दी धमकी

फलेदा गांव के निवासी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि, वह बुधवार की रात को अपने घर जा रहा था। इस दौरान गांव के ही ऋषिपाल, अशोक, कपिल और जतिन ने उसे रोक लिया और गाली गलौज शुरू कर दी। उसने जब गाली देने का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। शोर शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए और किसी तरह बीच बचाव कर उसे बचाया। इसके बाद चारों आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ट्यूशन गया नाबालिग अब तक नहीं लौटा, मामला दर्ज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post