Sunday, 17 November 2024

जेवर एयरपोर्ट के पास खुली किस्मत, यीडा के आवासीय भूखंडों का हुआ ड्रॉ

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास…

जेवर एयरपोर्ट के पास खुली किस्मत, यीडा के आवासीय भूखंडों का हुआ ड्रॉ

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास अपना घर बनाने वाले सैकड़ों लोगों का सपना आज नवरात्र के पावन पर्व पर पूरा हो गया। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) (यीडा) की आवासीय भूखंड योजना में सफल आवेदकों के प्लॉट का ड्रॉ आज निकाला गया। यीडा की इस आवासीय भूखंड योजना में विभिन्न वर्गमीटर के भूखंडों के लिए 1.87 लाख आवेदकों की किस्मत का फैसला आज हुआ। 361 आवासीय भूखंडों की योजना में 2.02 लाख आवेदकों ने फॉर्म भरे हैं। इसमें प्राधिकरण की शर्त के अनुसार एकमुश्त भुगतान वालों को वरीयता दी जाएगी।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की आवासीय भूखंड योजना के प्लॉटों का ड्रॉ उच्च न्यायालय के तीन सेवानिवृत्त जज की निगरानी में इंडिया एक्सपो मार्ट में सुबह 10 बजे शुरू हुआ। ड्रा में आवेदकों के नाम की पर्ची निकालकर भूखंड का आवंटन हुआ।

Greater Noida News
Greater Noida News

आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण ने जुलाई-2024 में सेक्टर-16,17,18 और 22डी में 361 भूखंडों की योजना लांच की थी। आवेदकों की अधिक संख्या को देखते हुए केवल एक प्रतिशत आवेदकों को ही लॉटरी स्थल पर उपस्थित रहने की अनुमति दी गई थी। बाकी आवेदक ऑन लाइन ड्रॉ प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे थे। ड्रॉ का सीधा प्रसारण डीडी न्यूज, फेसबुक और यूटयूब पर किया जा रहा था।

इन लोगों की खुली किस्मत

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) के आवासीय भूखंडों के ड्रॉ इंडिया एक्सपोमार्ट (India Expomart) में हुआ। ड्रॉ में उच्च न्यायालय के पूर्व तीन जज मौजूद रहे। मंच का संचालन करूण शर्मा ने किया। सबसे पहले 120 वर्गमीटर के तीन भूखंडों का ड्रॉ हुआ जो एससी/एसटी किसान कोटे के थे। इस योजना में 56 आवेदक थे। ड्रॉ की पर्ची छात्रा साक्षी और तेजस ने निकाली। इस योजना में सबसे प्लॉट शोभेन्द्र का निकला। इसके बाद सफल आवेदक चंद्रवती देवी रहीं जिनको सेक्टर-22डी में प्लॉट नं0 102 आवंटित हुआ। तीसरे नंबर का प्लॉट लांगश्री के नाम निकला जिन्हें सेक्टर-22डी में प्लॉट नं0 444 आवंटित हुआ।

Greater Noida News :

इस ड्रॉ के बाद 120 वर्गमीटर के सामान्य किसान श्रेणी के ड्रॉ निकाले गए। जिनमें सफल आवेदक भूपेन्द्र, धर्मपाल, निखिल कौशिक, विनोद, चन्द्रवती देवी, गजेन्द्र, शमशुददीन, रामवीर, हरिपाल, रजनी, इंद्र व वीरेन्द्र कुमार रहे। इस योजना में 12 भूखंड थे। विकलांग श्रेणी में 3 भूखंडों के लिए 72 आवेदक थे। इस श्रेणी में सफल आवेदक रविन्द्र सिंह, अनिल कुमार व वीरसेन रहे। 120 वर्गमीटर के सामान्य श्रेणी के 66 प्लॉटों के लिए 66 हजार 294 आवेदक थे। इनमें सबसे पहला नाम सुमन लता का निकला जिन्हें सेक्टर-22डी में प्लॉट नं0 55 आवंटित किया गया। इस श्रेणी में अन्य सफल आवेदक आकाश शर्मा, श्रवण गर्ग, रंजीत भटनागर, विजय कुमार व नीरज कुमार सहित अन्य लोग रहे। समाचार लिखे जाने तक विभिन्न वर्गमीटर के प्लॉटों का ड्रॉ चल रहा था। Greater Noida News :

रतन टाटा की अधूरी प्रेम कहानी, जानिए क्यों नहीं की थी Ratan Tata ने शादी?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post