Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी से आए दिन विवाद और मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं। जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में विवाद और मारपीट आम बात हो गई है। ताजा मामला आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी का है। जहां सोसाइटी के अध्यक्ष द्वारा सोसाइटी के दो निवासियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना स्टीकर के कार को सोसाइटी में एंट्री करने से रोका गया तो दोनों ने सोसाइटी में जबरदस्ती घूसने की कोशिश की जिसके बाद बात मारपीट तक जा पहुंची।
सुरक्षाकर्मियों से की बदतमीजी
मिली जानकारी के अनुसार सोसाइटी के दो लोगों ने बिना स्टीकर की कार सोसाइटी के अंदर प्रवेश करने की कोशिश की। जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो उन्होंने सुरक्षाकर्मी और सुपरवाइजर के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। इसके अलावा सुपरवाइजर की सूचना पर पहुंचे एओए के साथ भी दोनों निवासियों ने गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
बिना स्टीकर की कार को रोकन पर हुआ विवाद
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग सुरक्षाकर्मी से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं जब सोसाइटी के एओए अध्यक्ष वहां पहुंचकर उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं तो दोनों मारपीट पर उतारू होकर उनसे मारपीट करने लगते है। बता दें सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए एओए ने सभी निवासियों की कार का स्टीकर जारी किया है। कुछ लोगों पर मेंटेनेंस बकाया है। उनको मेंटेनेंस चुकाने के बाद स्टीकर देना तय हुआ था। जिसके बाद बिना स्टीकर की कार को एंट्री नहीं मिल रही है। जिसके बारे सुरक्षाकर्मियों को भी निर्देशित किया गया था। देखें वीडियो…
सुपरवाइजर से की गाली-गलौज
बताया जा रहा है कि आज बिना स्टीकर के एक कार सोसाइटी की गेट पर पहुंची। जिसे सोसाइटी में एंट्री देने के लिए सुरक्षाकर्मी ने सख्त मना कर दिया। जिसके बाद सोसाइटी के निवासियों ने विवाद करते हुए सुरक्षाकर्मी और सुपरवाइजर के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और गेट का बूम बेरियर तोड़ डाला। सोसाइटी की एओए अध्यक्ष शिशिर कुमार का आरोप है कि जब वे सुपरवाइजर के सूचना पर मौके से पहुंचे तो उन लोगों ने उनके साथ भी गाली-गलौज और मारपीट की साथ ही उनका मोबाइल तोड़ दिया। फिलहाल एओए अध्यक्ष ने बिसरख कोतवाली पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
नोएडा पंजाबी समाज ने लगवाया फ्री एक्यूप्रेशर एक्यूपंचर कैंप, लोगों से हिस्सा लेने का किया आग्रह
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।