Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण बोर्ड ने ग्रेटर नोएडा के किसानों के लिए भूमि मुआवजे की दरों में वृद्धि की है। अब किसानों को 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से मुआवजा मिलेगा। इसके अलावा, किसानों को सात प्रतिशत आबादी भूखंड के विभाजन और एक साथ करने की भी सहमति दी गई है। यह निर्णय किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करता है और इससे उन्हें राहत मिलेगी।
जमीन क्रय का काम फिर होगा शुरू
अब, यीडा क्षेत्र के किसानों को भूमि के एवज में 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर मुआवजा मिलेगा, जबकि सात प्रतिशत आबादी भूखंड के लिए मुआवजे की दर 3808 रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई है। इस बढ़ी हुई मुआवजा दर के बाद प्राधिकरण की विकास परियोजनाओं को गति मिलेगी जो लंबे समय से जमीन अधिग्रहण में अड़चनों का सामना कर रही थीं। अब जमीन क्रय का काम फिर से शुरू हो जाएगा।
यीडा क्षेत्र में समान मुआवजे की मांग
राज्य सरकार ने पहले नोएडा एयरपोर्ट के लिए 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर मुआवजा तय किया था, जिसके बाद यीडा क्षेत्र में भी समान मुआवजे की मांग उठी थी। इस पर प्रदेश कैबिनेट ने 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर को मंजूरी दी, और बोर्ड ने शुक्रवार को इस पर अपनी स्वीकृति दे दी। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि किसानों को भूमि का मुआवजा अब नई दरों के हिसाब से दिया जाएगा। यह दर अधिग्रहण और सहमति दोनों ही मामलों में लागू होगी।
किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया मांग
किसानों ने जो मांग की थी कि उन्हें भूमि के विभाजन और एक साथ भूखंड दिए जाएं उसे भी स्वीकार कर लिया गया है। यह कदम किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि संपत्ति के बंटवारे और भूखंडों के आकार में कोई अड़चन न हो। यीडा बोर्ड ने फेज दो के मास्टर प्लान 2031 को भी स्वीकृति दे दी है, जिससे मथुरा में हेरिटेज सिटी परियोजना के जल्द विकास का मार्ग साफ हो गया है। इसके साथ ही मथुरा में क्षेत्रीय कार्यालय के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।
इस निर्माण में खर्च होंगे छह करोड़
यीडा ने एयरपोर्ट क्षेत्र में पकड़े गए पशुओं के लिए धनौरी में गोशाला बनाने का निर्णय लिया है। इसके निर्माण पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसमें सात हजार वर्गमीटर भूमि आरक्षित की जाएगी। पशुओं को वन विभाग के संरक्षण केंद्र के तैयार होने तक धनौरी में रखा जाएगा। ईएसआइसी यीडा क्षेत्र में एक मेडिकल विश्वविद्यालय स्थापित करने जा रहा है, जिसमें कैंसर अस्पताल और ट्रामा सेंटर भी होंगे। इसके लिए प्राधिकरण बोर्ड ने भूमि आवंटन को मंजूरी दे दी है, और संचालन के लिए एसपीवी का गठन किया जाएगा।
बोर्ड ने इस प्रस्ताव को दी मंजूरी
यीडा में कई पद रिक्त हैं, और इन्हें भरने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके। यह सारे निर्णय नोएडा और यीडा क्षेत्र में विकास को गति देने के साथ-साथ किसानों के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे। Greater Noida News
यमुना सिटी में जमीन और फ्लैट की कीमतें बढ़ी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।