Tuesday, 18 February 2025

ट्रैक्टर चोर गिरोह से पुलिस मुठभेड़, दो बदमाशा घायल

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस और ट्रैक्टर चोरी करने वाले बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो…

ट्रैक्टर चोर गिरोह से पुलिस मुठभेड़, दो बदमाशा घायल

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस और ट्रैक्टर चोरी करने वाले बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए हैं। उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से फरार हुए तीन बदमाशों में से एक बदमाश को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। दो फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। बदमाशों के कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर महिंद्रा मय ट्राली एवं घटना में इस्तेमाल की गई कार हुंडई औरा टैक्सी बरामद हुर्ई है।

डीसीपी नोएडा सेंट्रलन ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा मोजर बीयर गोल चक्कर पर चेकिंग के दौरान लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से सूचना मिली कि थाना सुरजपुर क्षेत्र के देवला से चोरी किया गया ट्रैक्टर महिंद्रा इस समय रेलवे लाइन के किनारे जा रही सडक़ के पास जंगल में खड़ा है तथा उक्त ट्रैक्टर को चोरी करने वाले अपराधी भी वहाँ मौजूद है। सूचना पर थाना सूरजपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम रेलवे लाइन के किनारे जंगल में पहुंची तो पुलिस को देखते ही वहां मौजूद बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।

Greater Noida News :

पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश आकाश और धनबीर उर्फ गब्बर गोली लगने से घायल हो गये। एक बदमाश पुष्पेंद्र को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया की बदमाशों के कब्जे से 3 अवैध तमंचे कारतूस, चोरी का ट्रैक्टर महिंद्रा मय ट्राली एवं घटना में इस्तेमाल की गई कार हुंडई और टैक्सी बरामद हुई है। Greater Noida News :

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे का होगा सौंदर्यीकरण, निजी एजेंसी करेगी देखरेख

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post