Sunday, 24 November 2024

जेवर एयरपोर्ट में 66 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी टाटा पॉवर

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट (Noida International Airport) को पवन…

जेवर एयरपोर्ट में 66 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी टाटा पॉवर

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट (Noida International Airport) को पवन व सौर ऊर्जा से जगमगाने के लिए देश की बड़ी कंपनी टाटा पॉवर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड आगे आई है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) और टाटा पॉवर कंपनी के बीच इसको लेकर एक बड़ा समझौता हुआ है। टाटा पॉवर इसके लिए 550 करोड़ रूपये (66 मिलियन डॉलर) का निवेश करेगी।

Greater Noida News

जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट इन दिनों निर्माणाधीन है। इसे जेवर एयरपोर्ट या नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के नाम से भी जाना जाता है। जेवर एयरपोर्ट पर बुनियादी ढांचे के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए टाटा पॉवर ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) के साथ अक्षय ऊर्जा उपलब्ध कराने के लिए बड़ा समझौता किया है। पवन व सौर ऊर्जा आपूर्ति से संबंधित दो बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर टाटा पॉवर के ट्रांसमिशन और वितरण अध्यक्ष, संजय बंगा टॉटा पॉवर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के सीईओ और एमडी दीपेश नंदा, सीईओ टाटा पॉवर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड तरूण कटियार, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन की उपस्थित में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Greater Noida News :

टाटा पॉवर और एनआईए के बीच हुए समझौते के आधार पर कंपनी अक्षय ऊर्जा पोर्टफोलियो इंटरफेस का प्रबंधना करेगी। टाटा पॉवर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 10.8 मेगावाट की पवन ऊर्जा की आपूर्ति करेगी। टाटा पॉवर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को समग्र ऊर्जा आवश्यकताओं में योगदान देने के लिए 13 मेगावाट ऑनसाइट और ऊर्जा क्षमता का विकास, संचालन और रखरखाव भी करेगी। साथ ही टीपीआरईएल की पवन और सौर ऊर्जा हवाई अडडे की स्थाई बिजली आवश्यकताओं की भी आपूर्ति करेगी।

25 सालों तक करेगी रखरखाव

जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) की विद्युत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए टीपीआरईएल के साथ हुए समझौते के बाद कंपनी जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) की स्मार्ट ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए अगले 25 सालों तक अपनी सेवाएं देगी।

टाटा पॉवर करेगी 550 करोड़ रूपये का निवेश

टाटा पॉवर और एनआईए (NIA) के बीच हुए समझौते के तहत टाटा पॉवर अक्षय ऊर्जा के लिए 66 मिलियन डॉलर (550 करोड़ रूपये) का निवेश करेगी। इस व्यवस्था के कारण जेवर एयरपोर्ट को एक हरित मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा।  दिल्ली में हुए इस समझौते पर टाटा पॉवर के सीईओ डा. प्रवीर सिन्हा ने कहा कि अक्षय ऊर्जा एकीकरण में अग्रणी होने के लिए नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अडडे के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। कंपनी स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करने की दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

Greater Noida News :

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने इस मौके पर कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधी से अधिक ऊर्जा जरूरतों को अक्षय ऊर्जा के स्रोतों से प्राप्त किया जाएगा। यह समझौते पर्यावरण के अनुकूल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को संचालित करने में महत्वपूर्ण कदम है। Greater Noida News :

नोएडा में पुरानी रंजिश बनी मौत की वजह, बीच-बचाव करने आए शख्स को भी किया घायल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post