Wednesday, 15 January 2025

ग्रेटर नोएडा में VVIP मूवमेंट के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रूटों से जाने से बचें

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज शाम 3 बजे ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी का…

ग्रेटर नोएडा में VVIP मूवमेंट के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रूटों से जाने से बचें

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज शाम 3 बजे ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगी। जिसके कारण ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम करते हुए कुछ समय के लिए समस्त वाहनों के आने जाने पर रोक और डायवर्सन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है।

ग्रेटर नोएडा में आज शाम (6 सितम्बर) को वीवीआईपी मूवमेंट होने की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है जिसके अनुसार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी से चुहड़पुर, आईएफएस विला, एक्सपोमार्ट गोल चक्कर से शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा तक और नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर परी चौक से जीरो प्वाइंट, हिंडन कट, सेक्टर 152, 132, 128, 126, 125 कट, चरखा गोल चक्कर, महामाया फ्लाईओवर, गंदा नाला तिराहा, दलित प्रेरणा स्थल न्यू टर्न, जीआईपी से दलित प्रेरणा स्थल की ओर चलने वाला लूप, रजनीगंधा से डीएनडी की ओर जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा के दृष्टि से उस पर कुछ समय के लिए समस्त वाहनों के आने जाने पर रोक लगाई जाएगी और ट्रैफिक का डायवर्सन किया जाएगा। डायवर्जन के दौरान आपातकालीन वाहनों को सकुशल गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

ट्रैफिक विभाग ने दी सलाह

लोगों को असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक विभाग ने वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करने की सलाह दी है। यातायात सम्बन्धी जानकारी हेतु यातायात पुलिस के हेल्पलाइन न. 9971009001, व्हाट्सएप्प न. 7065100100 एवं ट्वीटर हैण्डल @noidatraffic से सम्पर्क कर सकते है। Greater Noida News

नोएडा प्राधिकरण का बड़ा कदम, गीले कचरे से बनाई जाएगी CNG और बायो गैस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post