Friday, 28 February 2025

बिग बॉस्केट ने नौकरी से निकाला तो साथियों के साथ स्टोर में की चोरी

Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा में स्थित बिग बॉस्केट स्टोर में चोरी करने वाले बदमाशों को थाना…

बिग बॉस्केट ने नौकरी से निकाला तो साथियों के साथ स्टोर में की चोरी

Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा में स्थित बिग बॉस्केट स्टोर में चोरी करने वाले बदमाशों को थाना बिसरख पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जबकि चार बदमाशों को पुलिस ने कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस द्वारा ऐस सिटी गोल चक्कर के पास बैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की टोयोटा एल्टिस कार आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस बल द्वारा रूकने का इशारा किया तो कार सवार व्यक्ति नही रूके और कार को तेजी से भगाने लगे, पुलिस द्वारा व्यक्तियों पर शक होने पर पीछा कर रोकने का प्रयास किया गया। कार सवार बदमाशो ने खुद को घिरता देख उनमें से दो बदमाश कार से उतरते हुये भागने लगे और पुलिस पार्टी के ऊपर फायर किया।

Greater Noida News
Greater Noida News

पुलिस पार्टी द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो जिन्हें गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान अजीत कुमार पुत्र सुभाष चन्द निवासी ग्राम सिघर्र थाना सासनी जिला हाथरस हाल पता ग्राम जलपुरा थाना ईकोटेक-3 जिला गौतमबुद्धनगर, विशाल पुत्र महेश पाल निवासी ग्राम बरकातपुर थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ के रूप में हुयी है तथा इनके अन्य चार भागे हुये साथियों को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया, जिनके नाम देशराज उर्फ लुक्का पुत्र सुभाष चन्द निवासी- ग्राम सिघर्र थाना सासनी जिला हाथरस हाल पता ग्राम जलपुरा थाना ईकोटेक-3 जिला गौतमबुद्धनगर जिला हाथरस, धीरज पुत्र सतीश निवासी ग्राम समस्तपुर कीरत थाना मडराक जिला अलीगढ, मोहित पुत्र विजय सिंह निवासी मोहन गढी सलूका थाना शकरौली जिला एटा एवं संदीप कुमार पुत्र राजन लाल निवासी ग्राम मालकापुरवा थाना रसूलाबाद जिला कानपुर देहात हाल पता जनता फ्लैट पर्थला थाना सैक्टर-113 नोएडा गौतमबुद्धनगर है।

बदमाशों के कब्जे से 5 एप्पल कम्पनी के स्मार्ट फोन कीमत लगभग 6 लाख, 2 एप्पल स्मार्ट वॉच कीमत करीब 60 हजार, 1 एप्पल कम्पनी के ईयर वर्ड्स कीमत करीब 6 हजार, एक ग्राइन्डर कटर, दो तमंचे 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस तथा 2 खोखा कारतूस 315 बोर, एक घटना में प्रयुक्त कार टोयोटा कोरोला एल्टिस रजि0नं0 यूपी 16 ईटी 6560 बरामद हुई है। घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Greater Noida News : 

गिरफ्तार अजीत व मोहित ने बताया कि हम बिग बास्केट के स्टोर में पहले कार्य करते थे। हम लोगों के गलत व्यवहार के कारण दिसम्बर 2024 में बिग बास्केट स्टोर से नौकरी से निकाल दिया गया था। जिससे नाराज होकर अजीत व मोहित ने अपने अन्य साथियों के साथ योजना बनाकर 6 जनवरी 2025 की रात्रि करीब 12 बजे बिग बास्केट स्टोर बिसरख में अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। Greater Noida News : 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post