बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा GIMS में खुलेगा विशेष केंद्र, खर्च होगा कम

संस्थान ने इसके लिए एक एनजीओ के साथ साझेदारी में काम शुरू किया है, ताकि ऑटिज्म से प्रभावित बच्चों को निजी अस्पतालों की तुलना में कम खर्च में इलाज मिल सके। साथ ही जरूरतमंद परिवारों के बच्चों का उपचार पूरी तरह निशुल्क किए जाने की भी व्यवस्था रखी गई है।

GIMS में ऑटिज्म के लिए विशेष केंद्र की दिशा में पहल
GIMS में ऑटिज्म के लिए विशेष केंद्र की दिशा में पहल
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar14 Jan 2026 10:52 AM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के बच्चों और पैरेंट्स के लिए राहत की खबर सामने आई है। ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS), ग्रेटर नोएडा में अब ऑटिज्म (Autism) की स्क्रीनिंग और इलाज की सुविधा विकसित की जा रही है। संस्थान ने इसके लिए एक एनजीओ के साथ साझेदारी में काम शुरू किया है, ताकि ऑटिज्म से प्रभावित बच्चों को निजी अस्पतालों की तुलना में कम खर्च में इलाज मिल सके। साथ ही जरूरतमंद परिवारों के बच्चों का उपचार पूरी तरह निशुल्क किए जाने की भी व्यवस्था रखी गई है।

ग्रेटर नोएडा के GIMS में बनेगा ऑटिज्म केयर सपोर्ट सिस्टम

GIMS प्रशासन का कहना है कि ग्रेटर नोएडा में ऑटिज्म से जुड़े मामलों को लेकर जागरूकता बढ़ाना और बच्चों की समय रहते पहचान व इलाज सुनिश्चित करना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है। इसी दिशा में कासना स्थित GIMS, ग्रेटर नोएडा ने ऑटिज्म से प्रभावित बच्चों और स्पेशल चाइल्ड के लिए एक अलग से विशेष थेरेपी रूम तैयार किया है। यहां बच्चों की जरूरत के अनुसार थेरपी सेशन (जैसे स्पीच/बिहेवियर सपोर्ट) कराए जाएंगे, ताकि इलाज सिर्फ दवा तक सीमित न रहे बल्कि ग्रेटर नोएडा के बच्चों को समग्र देखभाल और लगातार सपोर्ट मिल सके।

12 महीने से दिख सकते हैं शुरुआती संकेत

संस्थान के डायरेक्टर ब्रिगेडियर डॉ. आर.के. गुप्ता ने बताया कि बच्चों में यह समस्या तेजी से बढ़ रही है और कई बार शिशु के 12 महीने का होते ही शुरुआती लक्षण दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में ग्रेटर नोएडा और आसपास के इलाकों के पैरेंट्स के लिए जरूरी है कि वे बच्चों के व्यवहार के पैटर्न पर ध्यान दें और किसी भी शंका पर जल्दी स्क्रीनिंग/कंसल्टेशन कराएं। GIMS, ग्रेटर नोएडा में ऑटिज्म से जुड़े केस को बेहतर तरीके से मैनेज करने की जिम्मेदारी पीडियाट्रिक विभाग की टीम को दी गई है। स्क्रीनिंग के बाद जरूरत के अनुसार इलाज और थेरपी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। GIMS, ग्रेटर नोएडा में स्पेशल चाइल्ड के लिए स्पीच थेरपी, व्यवहारिक सुधार से जुड़ी थेरपी और मेंटल हेल्थ सपोर्ट जैसी सेवाओं पर फोकस किया जाएगा। संस्थान का लक्ष्य है कि बच्चों को शुरुआती स्टेज में ही पहचान कर सही दिशा में इलाज दिया जाए, ताकि आगे चलकर उनकी सीखने की क्षमता और सामाजिक व्यवहार में बेहतर सुधार हो सके।

4 जिलों में अभियान में मिले 44 बच्चे

GIMS की डीन अकादमिक डॉ. रंभा पाठक ने बताया कि ICMR के साथ मिलकर तीन साल तक एक अभियान चलाया गया था। इस अभियान में गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा), हापुड़, गाजियाबाद और मेरठ में जांच के दौरान ऑटिज्म से प्रभावित 44 बच्चे चिन्हित किए गए। इनमें कुछ बच्चे हाई रिस्क कैटेगरी में भी पाए गए, जिन्हें समय पर चिकित्सकीय सहायता और थेरपी की जरूरत है।

ऑटिज्म क्या है और किन लक्षणों पर तुरंत ध्यान दें?

ऑटिज्म कोई साधारण आदत नहीं बल्कि दिमाग के विकास से जुड़ी एक न्यूरो-डेवलपमेंटल स्थिति है, जो बच्चे के व्यवहार, संवाद करने की क्षमता और सामाजिक जुड़ाव को प्रभावित कर सकती है। अगर इसे समय रहते पहचानकर सही मार्गदर्शन और थेरपी न मिले, तो बच्चे के मानसिक व सामाजिक विकास पर इसका असर बढ़ सकता है। आम तौर पर ऑटिज्म के संकेत इन रूपों में दिखाई दे सकते हैं

  1. बातचीत करने या लोगों से सहज तरीके से जुड़ने में कठिनाई
  2. भावनाएं समझने और अपनी बात/भाव व्यक्त करने में परेशानी
  3. बोलने में देरी, या एक ही शब्द/वाक्य को बार-बार दोहराना
  4. नाम लेकर बुलाने पर प्रतिक्रिया न देना या नजरें चुराना
  5. अकेले रहना पसंद करना, और एक ही तरह का व्यवहार बार-बार दोहराते रहनाGreater Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में किसानों का प्रदर्शन, डूब क्षेत्र में कनेक्शन की मांग

परिषद ने अपने ज्ञापन में मांग की कि नियमों के दायरे में रहते हुए डूब क्षेत्र की पात्र कॉलोनियों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए, ताकि लोगों को अस्थायी और अवैध विकल्पों पर निर्भर न रहना पड़े।

सूरजपुर कलेक्ट्रेट पर भारतीय किसान परिषद का प्रदर्शन
सूरजपुर कलेक्ट्रेट पर भारतीय किसान परिषद का प्रदर्शन
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar13 Jan 2026 01:27 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के डूब क्षेत्र में बसी कॉलोनियों को नियमानुसार बिजली कनेक्शन दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान परिषद ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। परिषद के कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे, नारेबाजी की और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जल्द समाधान की मांग उठाई।

प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग

प्रदर्शन की अगुवाई परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने की। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा के डूब क्षेत्र की कई कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को लंबे समय से बिजली कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। इससे परिवारों को रोजमर्रा की जरूरतों, बच्चों की पढ़ाई, सुरक्षा और छोटे कारोबार तक में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि लाखों लोगों की इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक ठोस हल नहीं निकल सका है। परिषद ने अपने ज्ञापन में मांग की कि नियमों के दायरे में रहते हुए डूब क्षेत्र की पात्र कॉलोनियों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए, ताकि लोगों को अस्थायी और अवैध विकल्पों पर निर्भर न रहना पड़े। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रेटर नोएडा में आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।

सूरजपुर कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन

कलेक्ट्रेट में यह ज्ञापन एडीएम मंगलेश दुबे को सौंपा गया। एडीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले पर गंभीरता से विचार-विमर्श कर समाधान की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। ज्ञापन सौंपने के बाद परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गौतमबुद्धनगर सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा से मुलाकात के लिए रवाना हो गए, ताकि ग्रेटर नोएडा के डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर जनप्रतिनिधि स्तर पर भी पहल तेज की जा सके। Greater Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, ACP सेंट्रल नोएडा व बिसरख कोतवाल पर गिरी गाज

पुलिस आयुक्त ने मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक देरी से पहुंचने पर एसीपी सेंट्रल नोएडा दीक्षा सिंह और बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है।

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar13 Jan 2026 01:07 PM
bookmark

Greater Noida News : गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंसिया सोसाइटी में बुजुर्ग महिला से चेन लूट के प्रयास वाली घटना को लेकर सख्त रुख अपनाया है। पुलिस आयुक्त ने मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक देरी से पहुंचने पर एसीपी सेंट्रल नोएडा दीक्षा सिंह और बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है।

मौके पर नहीं पहुंच पाए अफसर

बताया गया कि घटना की सूचना समय पर ऊपर तक नहीं पहुंचने के चलते वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तत्काल नहीं पहुंच सके। इसी लापरवाही को गंभीर मानते हुए पुलिस आयुक्त ने सोमवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में दोनों अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए। फिलहाल दोनों पदों पर नई तैनाती को लेकर आधिकारिक तौर पर नाम घोषित नहीं किए गए हैं, हालांकि सूत्रों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में आज शाम तक नई जिम्मेदारियां सौंपे जाने की संभावना है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंसिया सोसाइटी के बी-1 टावर (टावर नंबर-15) में यह वारदात उस वक्त हुई, जब बुजुर्ग महिला भारती जानी एक बच्ची के साथ लिफ्ट में प्रवेश कर रही थीं। इसी दौरान हेलमेट पहने एक युवक उनके पीछे-पीछे लिफ्ट में घुस गया और महिला की चेन छीनने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर आरोपी ने उन्हें धक्का दिया और मौके से भाग निकला।

पीड़िता ने फ्लैट पहुंचकर बताई आपबीती

घटना के बाद पीड़िता किसी तरह अपने फ्लैट तक पहुंचीं और परिजनों को पूरी बात बताई। सोसाइटी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी संदिग्ध कैद हुआ है, जिसमें हेलमेट पहने व्यक्ति को लिफ्ट में प्रवेश करते और फिर तेजी से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। वारदात के बाद से बुजुर्ग महिला काफी डरी-सहमी हैं। पुलिस कमिश्नरेट का कहना है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट और आसपास के इलाकों में सोसाइटी सुरक्षा, लिफ्ट/टावर एंट्री प्वाइंट्स और संदिग्धों की पहचान को लेकर अतिरिक्त निगरानी बढ़ाई जा रही है। वहीं, घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश तेज कर दी गई है। Greater Noida News



संबंधित खबरें