Gadar 2 Song : रिलीज हुआ गदर2 का गाना 'उड़ जा काले कावा' 22 साल बाद भी दिखी तारा सिंह और सकीना की वही केमिस्ट्री

Picsart 23 06 29 15 19 29 962
Gadar 2 Song Udd ja kale kava released today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Jun 2023 09:01 PM
bookmark
Gadar 2 Song Released: सनी देओल और अमीषा पटेल (Sunny Deol and Amisha Patel Upcoming Movie) की आने वाली फिल्म गदर 2 को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित है। फिल्म गदर एक कथा के रिलीज होने के पूरे 22 साल बाद इसका सीक्वल बना है। 22 साल पहले तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और फिल्म सुपर डुपर हिट हुई थी। फिल्म के कई डायलॉग भी बेहद पॉपुलर हुए थे। ऐसे में इसके सीक्वल को लेकर भी दर्शकों को बेहद बेसब्री से इंतजार है। फिलहाल दर्शकों को फिल्म के लिए अभी 1 महीने का इंतजार और करना पड़ेगा, तब तक दर्शक इस फिल्म के नए गाने का आनंद ले सकते हैं जो आज ही रिलीज हुआ है। गदर- एक प्रेम कथा (Gadar Ek Prem Katha) का उदित नारायण की आवाज में गाया गया गाना 'उड़ जा काले कावा 'बेहद पॉपुलर हुआ था। अब 22 साल बाद इस गाने का नया वर्जन रिलीज किया गया है।

Gadar 2 Song: उड़ जा काले कावा हुआ। रिलीज -

पूरे 22 साल बाद 'उड़ जा काले कावा (Udd Ja kale Kava)' गाने का नया वर्जन भले ही रिलीज हुआ है, लेकिन पर्दे पर 22 साल बाद भी तारा सिंह यानी सनी देओल और सकीना यानी अमीषा पटेल के बीच वही 22 साल पुरानी खूबसूरत सी केमिस्ट्री देखने को मिली है। गाने के नए वर्जन में तारा सिंह और सकीना अपनी पुरानी यादों को जीते हुए दिख रहे हैं। यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है। पुराने गाने में जहां उदित नारायण और अलका याग्निक ने अपनी आवाज दी थी वही नए वर्जन को मिथुन द्वारा रीक्रिएट व रीअरेंज किया गया है। गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे हैं, जबकि पुराने वर्जन को उत्तम सिंह ने लिखा था।
फिलहाल 'उड़ जा काले कावा' गाने का नया वर्जन भी उतना ही पॉपुलर हो रहा है, जितना 22 साल पहले रिलीज हुआ इसका ओरिजिनल वर्जन पॉपुलर हुआ था।

Divorce: जिसके लिए आसिन ने पीक पर छोड़ा अपना कैरियर, शादी के 7 साल बाद उसी से होने जा रही अलग ?

#Gadar2 #Gadar2Song #SunnyDeolAmishaPatel #Gadar2SongUddJaKaleKava #TaraSinghSakina
अगली खबर पढ़ें

Divorce: जिसके लिए आसिन ने पीक पर छोड़ा अपना कैरियर, शादी के 7 साल बाद उसी से होने जा रही अलग ?

Picsart 23 06 28 12 15 50 530
आसिन के तलाक की खबरें सुर्खियों में
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:41 AM
bookmark
Asin Divorce News : आमिर खान की फिल्म गजनी से इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री आसिन के तलाक की खबरें इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाई हुई है। यह खबरें तक से चर्चा का विषय बनी हुई है जबसे अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने पति राहुल शर्मा के साथ ही अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी है। अभिनेत्री के इस कदम के बाद से ही लोग ये कयास लगाने लगे हैं कि कहीं असिन अपने पति से तलाक तो नहीं ले रही।

Asin Divorce Rumours -

शादी के 7 साल बाद अलग होने की खबर -

आसिन और राहुल शर्मा की शादी को 7 साल हो चुके हैं। फिल्म हाउसफुल 2 के प्रमोशन के लिए आसिन जब अक्षय कुमार के साथ ढाका जा रही थी, उस दौरान प्लेन में ही अभिनेता ने राहुल शर्मा से इनका परिचय कराया था। छोटी सी मुलाकात के बाद इनके बीच दोस्ती हुई और कुछ दिनों तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया। 19 जनवरी साल 2016 को यह दोनों शादी के बंधन में बंध गए। साल 2017 में इनकी बेटी आरिन का जन्म हुआ। राहुल से शादी करने के बाद आसिन ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया, हालांकि उन दिनों इनका कैरियर पीक पर था। वो प्यार जिसे पाने के लिए अभिनेत्री ने अपने कैरियर के पीक पर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया, अब शादी के 7 साल बाद उसी से अलग होने की खबरें बेहद चौकाने वाली हैं। हालांकि इस खबर पर अभी अभिनेत्री या उनके पति की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट सामने नहीं आई है। वहीं अभिनेत्री के एक फैन पेज ने यह दावा किया है कि आसिन और उनके पति राहुल शर्मा (Asin Husband Rahul Sharma) के बीच फरवरी महीने से ही तनाव चल रहा हैं, उस समय अभिनेत्री ने अपनी वेडिंग फोटोज भी सोशल मीडिया से रिमूव कर दी थी। अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

शाहरुख खान बेटी सुहाना के साथ बड़े पर्दे पर आएंगे नजर, एक्शन थ्रिलर मूवी होगी ये !

#Asin #AsinDivorceRumours #AsinHusband #RahulSharma #BollywoodNews #BollywoodBreakingNews
अगली खबर पढ़ें

शाहरुख खान बेटी सुहाना के साथ बड़े पर्दे पर आएंगे नजर, एक्शन थ्रिलर मूवी होगी ये !

Picsart 23 06 28 11 02 03 614
पिता शाहरुख संग बड़े पर्दे पर नजर आएंगी सुहाना खान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:16 AM
bookmark
Shahrukh Khan-Suhana Khan- शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान की पहली फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'द आर्चीज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसी फिल्म के माध्यम से सुहाना खान ने अपने एक्टिंग करियर का डेब्यू किया है। अब सुहाना खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इनकी डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' के रिलीज होने से पहले ही इनके खाते में एक और बड़ी फिल्म आ गई है।

पिता शाहरुख खान साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी सुहाना खान -

खबरों के मुताबिक सुहाना खान की अगली फिल्म में इनके पिता शाहरुख खान भी नजर आएंगे। अब पिता और बेटी की यह जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। रिपोर्ट की मानें तो सुहाना खान ने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है। शाहरुख खान और सुहाना खान की नई फिल्म को खुद शाहरुख खान, सिद्धार्थ आनंद के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। जबकि फिल्म का निर्देशन फिल्म 'कहानी' का निर्देशन कर चुके जाने-माने डायरेक्टर सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) करेंगे। वही सिद्धार्थ आनंद भी शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' में निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं।

Shahrukh Khan-Suhana Khan Upcoming movies:

अपनी नई फिल्म को लेकर शाहरुख खान और सुहाना खान बहुत उत्साहित है। यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फलिक्स पिक्चर्स साथ मिलकर बनाएगी। फिल्म का प्री प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है, और सभी स्टेकहोल्डर्स फिल्म को फ्लोर पर ले जाने के लिए अत्यंत उत्साहित है। फिलहाल अभी फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी को सीक्रेट रखा गया है। लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद पिता और बेटी (Shahrukh Khan-Suhana Khan) की इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेशक फैंस बहुत उत्साहित होंगे।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Bombay Times (@bombaytimes)

मिलिए नवजोत सिंह सिद्धू की होने वाली बहु से, देखें गंगा किनारे खास अंदाज में हुई सगाई की तस्वीरें

#ShahrukhKhan #SuhanaKhan #ShahrukhKhanDaughter #SuhanakhanDebutMovie #TheArchies #ShahrukhkhanSuhanakhan #Pathaan #Jawaan #BollywoodNews