Gadar 2 Song : रिलीज हुआ गदर2 का गाना 'उड़ जा काले कावा' 22 साल बाद भी दिखी तारा सिंह और सकीना की वही केमिस्ट्री

Gadar 2 Song: उड़ जा काले कावा हुआ। रिलीज -
पूरे 22 साल बाद 'उड़ जा काले कावा (Udd Ja kale Kava)' गाने का नया वर्जन भले ही रिलीज हुआ है, लेकिन पर्दे पर 22 साल बाद भी तारा सिंह यानी सनी देओल और सकीना यानी अमीषा पटेल के बीच वही 22 साल पुरानी खूबसूरत सी केमिस्ट्री देखने को मिली है। गाने के नए वर्जन में तारा सिंह और सकीना अपनी पुरानी यादों को जीते हुए दिख रहे हैं। यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है। पुराने गाने में जहां उदित नारायण और अलका याग्निक ने अपनी आवाज दी थी वही नए वर्जन को मिथुन द्वारा रीक्रिएट व रीअरेंज किया गया है। गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे हैं, जबकि पुराने वर्जन को उत्तम सिंह ने लिखा था।फिलहाल 'उड़ जा काले कावा' गाने का नया वर्जन भी उतना ही पॉपुलर हो रहा है, जितना 22 साल पहले रिलीज हुआ इसका ओरिजिनल वर्जन पॉपुलर हुआ था।
Divorce: जिसके लिए आसिन ने पीक पर छोड़ा अपना कैरियर, शादी के 7 साल बाद उसी से होने जा रही अलग ?
#Gadar2 #Gadar2Song #SunnyDeolAmishaPatel #Gadar2SongUddJaKaleKava #TaraSinghSakinaअगली खबर पढ़ें
Gadar 2 Song: उड़ जा काले कावा हुआ। रिलीज -
पूरे 22 साल बाद 'उड़ जा काले कावा (Udd Ja kale Kava)' गाने का नया वर्जन भले ही रिलीज हुआ है, लेकिन पर्दे पर 22 साल बाद भी तारा सिंह यानी सनी देओल और सकीना यानी अमीषा पटेल के बीच वही 22 साल पुरानी खूबसूरत सी केमिस्ट्री देखने को मिली है। गाने के नए वर्जन में तारा सिंह और सकीना अपनी पुरानी यादों को जीते हुए दिख रहे हैं। यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है। पुराने गाने में जहां उदित नारायण और अलका याग्निक ने अपनी आवाज दी थी वही नए वर्जन को मिथुन द्वारा रीक्रिएट व रीअरेंज किया गया है। गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे हैं, जबकि पुराने वर्जन को उत्तम सिंह ने लिखा था।फिलहाल 'उड़ जा काले कावा' गाने का नया वर्जन भी उतना ही पॉपुलर हो रहा है, जितना 22 साल पहले रिलीज हुआ इसका ओरिजिनल वर्जन पॉपुलर हुआ था।
Divorce: जिसके लिए आसिन ने पीक पर छोड़ा अपना कैरियर, शादी के 7 साल बाद उसी से होने जा रही अलग ?
#Gadar2 #Gadar2Song #SunnyDeolAmishaPatel #Gadar2SongUddJaKaleKava #TaraSinghSakinaसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







