Share Market : शुक्रवार को बाजार खुलते ही लुढ़क गए शेयर एचडीएफसी के शेयर टूटते दिखे

WhatsApp Image 2023 05 05 at 11.07.38 AM
Share Market: Shares of HDFC fell as soon as the market opened on Friday
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 May 2023 04:41 PM
bookmark
  Share Market : शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विदेशी मुद्रा बाजार बंद है। हालांकि शुरुआती कारोबार में सेसेक्स 586.15 अंक गिरकर 61,163.10 पर और निफ्ट 150.9 टू-टक्कर 18,104.90 पर आया। वही बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को विदेशी मुद्रा बाजार बंद रहेगा।

Share Market :

घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बुरी तरह धड़ाम हो गए। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर सुबह 09:17 बजे 390.74 अंक यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 61,358.51 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 101.55 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 18,154.25 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी (HDFC), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में चार फीसदी से ज्यादा टूट देखने को मिल रही थी। HDF के शेयर में दिखी टूट Sensex पर शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी के शेयर में सबसे ज्यादा 4.32 फीसदी की टूट देखने को मिल रही थी। इसी तरह एचडीएफसी बैंक में 4.28 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.08 फीसदी और टाटा स्टील में 0.63 फीसदी की टूट देखे को मिली। इनके अलावा बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, बजाज फिनजर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और इन्फोसिस में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था। कुछ शेयरों में दिखी तेजी सेंसेक्स पर आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, एसबीआई, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा था। शुक्रवार के मार्केट में एशियाई शेयर बाजारों में काफी तेजी देखने को मिली। हालांकि, अमेरिका में बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी चिंताओं की वजह से निवेशकों के नर्वस रहने से सोने का भाव रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं, डॉलर में कमजोरी देखने को मिली।

National : बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

अगली खबर पढ़ें

Share Market : मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 243 अंक चढ़ा

WhatsApp Image 2023 05 02 at 12.14.49 PM
Share Market: Sensex rose 243 points as soon as the market opened
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 May 2023 05:54 PM
bookmark
Share Market : वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान के साथ खुले. सोमवार को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बीएसई और एनएसई पर ट्रेडिंग हीं हुई थी. हालांकि, एमसीएक्स सहित कुछ सेग्मेंट में शाम के सत्र में कारोबार हुआ था. आइए जानते हैं बाजार का आज का हाल..

Share Market :

  सोमवार को बंद रहे थे बाजार नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार बंद रहे थे. महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर छुट्टी होने की वजह से एनएसई और बीएसई पर ट्रेडिंग नहीं हुई. घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को उछाल के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर 242.84 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 61,355.28 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 61,112.44 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ था. एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 71.60 अंक यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 18,136.60 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था.अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन के शेयर में मंगलवार को अपर सर्किट लगा. सेंसेक्स के इन शेयरों पर दिख रहा था उछाल Sensex पर नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयर में सबसे ज्यादा 1.25 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार हो रहा था. इसी तरह लार्सन एंड टुब्रो और पावरग्रिड (Powergrid) में एक फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. एनटीपीसी (NTPC), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), विप्रो (Wipro), टाटा स्टील (Tata Steel), एक्सिस बैंक (Axis Bank), इन्फोसिस (Infosys), टाइटन (Titan) और रिलायंस (Reliance Industries) के शेयरों में भी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था. वहीं हिन्दोस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), मारुति (Maruti), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी (HDFC), एचसीएल टेक (HCL Tech) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में हरे निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. कुछ शेयरों में दिख रही थी गिरावट सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स (Tata Motors), सन फार्मा (Sun Pharma), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और टीसीएस (TCS) के शेयरों में लाल निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. SGX Nifty से मिल थे ये संकेत सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स (Nifty Futures) में 34.50 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था. इससे संकेत मिल रहे थे कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत मंगलवार को निगेटिव रह सकती है. हालांकि, प्री-मार्केट ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स में 80 अंक की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था.

Met Gala 2023: प्रियंका चोपड़ा से लेकर आलिया ने मेट गाला में ढाया कहर, लूटी महफिल

अगली खबर पढ़ें

Share Market News : 1 मई को शेयर बाजार रहेगा बंद अगला कारोबार 2 मई को होगा

WhatsApp Image 2023 05 01 at 12.42.00 PM
Share Market News: The stock market will remain closed on May 1, the next business will be on May 2.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:44 AM
bookmark
Share Market News : सोमवार 1 मई को एक्सचेंजों पर कोई कमाकाज नहीं होगा। बीएसई पर उपलब्ध हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, दोनों प्रमुख एक्सचेंज एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) के कारण बंद रहेंगे। बाजार में अगला कारोबार 2 मई को होगा।

Share Market News :

  बीएसई के मुताबिक, इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट के साथ-साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट भी 1 मई को बंद रहेंगे। 1 मई, 1960 को बॉम्बे राज्य के विभाजन से भारत में महाराष्ट्र राज्यका गठन हुआ था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) भी सुबह के सत्र यानी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगा। हालांकि, भारत का पहला लिस्टेड एक्सचेंज शाम के सत्र यानी शाम 5 बजे से रात 11:30 या रात 11:55 बजे तक खुला रहेगा। पूरे महीने में 1 दिन नहीं होगी ट्रेडिंग स्टॉक मार्केट के हॉलीडे के अनुसार मई में सिर्फ एक ही दिन ऐसा होता है। जब एनएसई और बीएसई में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। 1 मई के बाद शेयर बाजार में अगली छुट्टी 28 जून 2023 को बकरीद की वजह से रहेगी बकरीद के फिर जुलाई में कोई छुट्टी नहीं रहेगी। महाराष्ट्र दिवस होने के कारण हर साल 1 मई को सामान्य दिनों की तरह कारोबार नहीं होता। साथ ही सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को स्टॉक मार्केट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।

Noida News : ‘हंसी एक ऐसा वरदान जो सिर्फ मनुष्य को मिला’