Mizoram Election 2023: मिजोरम में 40 सीटों पर हो रहा मतदान, सीएम जोरमथांगा नहीं डाल पाए वोट, कही ये बात

Mizoram election cm no vote
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Nov 2023 02:37 PM
bookmark
Mizoram Election 2023: मिजोरम में आज 40 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं। लेकिन मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ही अपना वोट नहीं डाल पाए। मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 19-आइजोल वेंगलाई-I वाईएमए हॉल मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे थे लेकिन मशीन के काम नहीं करने की वजह से अपना वोट नहीं डाल पाए। मिजोरम के सीएम जोरमथांगा नहीं डाल पाए वोट इसकी जानकारी देते हुए समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "मशीन काम नहीं कर रही थी तो मैंने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करूंगा और उसके बाद मतदान करूंगा।" जोरमथांगा ने कहा कि "सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की जरूरत है। हमें उम्मीद है कि हम इससे ज्यादा सीटें हासिल कर पाएंगे। मेरा मानना है कि हमारे पास बहुमत होगा।" https://twitter.com/AHindinews/status/1721718366141071416 पीएम मोदी ने मिजोरमवासियों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने एक्स पर लिखा- मैं मिजोरम के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं। मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करें।

Mizoram Polls गिनती 3 दिसंबर को होनी

मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान मंगलवार को शुरू हुआ, जिसकी गिनती 3 दिसंबर को होनी है। मतदान मंगलवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा। कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं। सीईओ मिजोरम के अनुसार, मिजोरम में कुल मतदाताओं की संख्या 8,51,895 है। जिनमें से 4,12,969 पुरुष, 4,38,925 महिला और 1 (एक) थर्ड जेंडर हैं। मिजोरम में कुल 4,973 सर्विस वोटर हैं।

50,611 मतदाता पहली बार डालेंगे वोट

पहली बार वोट देने वाले मतदाता जिनकी आयु 18-19 वर्ष है, उनकी संख्या 50,611 है। मिजोरम में मतदाताओं का लिंगानुपात 1,063 है। चुनावी जनसंख्या (ईपी) अनुपात 63.27 है। मतदान केंद्रों की कुल संख्या 1276 है, जिनमें से 525 शहरी क्षेत्रों में और 751 ग्रामीण क्षेत्रों में आते हैं। मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए घरेलू मतदान के माध्यम से 2,058 वोट और निर्दिष्ट सुविधा केंद्रों पर डाक मतपत्रों के माध्यम से 7,497 वोट डाले गए हैं। 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा एकमात्र चुनावी राज्य है जहां कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्राथमिक दावेदार नहीं हैं। 2018 के विधानसभा चुनावों में, मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने 37.8 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 26 सीटें हासिल कीं और 10 साल पुरानी कांग्रेस सरकार को हराकर विजयी हुई। मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने आइजोल दक्षिण-II में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद लोगों से भी मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "मैं मिजोरम के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे मतदान करें और चुनाव में भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत करें...मुझे लगता है कि मिजोरम में लोग अपने अधिकारों के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं..." ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh Election 2023: सुकमा में मतदान के बीच नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 1 जवान घायल ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Chhattisgarh Election 2023: सुकमा में मतदान के बीच नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 1 जवान घायल

Blast 9
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Nov 2025 03:00 AM
bookmark
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच ही नक्सलियों ने आईडी बास्ट कर दिया है जिसमें एक जवान घायल हो गया। छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा ये आईईडी ब्लास्ट किया गया है। सुकमा घोर नक्सली क्षेत्र हैं। चुनाव से पहले नक्सलियों ने पर्ची डालकर वोट नहीं करने की धमकी दी थी। उसके बाद भी लोगों मतदान करने आए। इसको लेकर नक्सलियों में रोस था।

जवान चुनाव ड्यूटी में तैनात था

इस आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। आईईडी ब्लास्ट को लेकर सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने कहा कि सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था।

20 सीटों पर मतदान हो रहा

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुकमा में भी आज वोट डाले जा रहे हैं। सुकमा कांग्रेस का गढ़ हैं। यहां से कवासी लकमा लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं। इस बार लकमा के सामने भाजपा ने सोयम मुक्का को उतारा हैं। गौरतलब है कि नक्सलियों ने सोमवार को कांकेर में मतदान से ठीक एक दिन पहले पखांजुर क्षेत्र के छोटेबेटिया थाना के तहत रेंगावाही धान खरीदी केंद्र के पास स्थिति पुलिया में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था। आईईडी ब्लास्ट में दो मतदानकर्मी और एक जवान घायल हुए थे।

20 सीटों के लिए मतदान का समय अलग-अलग

20 सीटों के लिए मतदान का समय अलग-अलग रखा गया है। दस सीटों के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ, जिनमें मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा शामिल हैं। बाकी के विधानसभा क्षेत्रों, जिनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट शामिल हैं, के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। छत्तीसगढ़ राज्य में दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं, दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है। 90 सदस्यीय विधानसभा वाले छत्तीसगढ़ के 20 निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान होना है, जिसमें बस्तर संभाग के 12 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।

20 सीटों के लिए कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं

20 सीटों के लिए कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण के लिए चुनाव आयोग की ओर से 5304 वोटिंग बूथ बनाए गए हैं। इस चरण में 40 लाख, 78 हजार, 681 मतदाता हैं। इनमें 19 लाख, 93 हजार, 937 पुरुष मतदाता और 20 लाख, 84 हजार, 675 महिला मतदाता हैं। इस चरण में 20 में से 13 सीटें एससी/एसटी के लिए आरक्षित हैं। कुल मिलाकर, राज्य में 29 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए और 10 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

KPSC Exam News: कर्नाटक लोक सेवा आयोग के परीक्षा में छात्राओं के उतारे गए 'मंगलसूत्र', भाजपा ने लगाया यह आरोप

Karnataka Public Service Commission asked student to remove their Mangalsutr during exam BJP made this allegation
Karnataka Public Service Commission asked student to remove their Mangalsutr during exam BJP made this allegation
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:15 PM
bookmark
KPSC Exam News: कर्नाटक लोक सेवा आयोग को लेकर एक खबर सामने आई है जिसमें एक समुदाय के छात्राओं के 'मंगलसूत्र' उतार कर परीक्षा में बैठने की इजाजत दी गई है। यही नहीं परीक्षा में शामिल होने वाली दूसरी समुदाय के छात्रों की भी चेकिंग की गई जो हिजाब पहनी हुई थी और आरोप है कि उन्हें जाने दिया गया है। बता दें कि आयोग ने यह फैसला तब लिया है जब परीक्षा में कुछ छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया है। हालांकि छात्राओं के 'मंगलसूत्र' उतारने वाले मामले को लेकर राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इसका विरोध किया है और आयोग के इस कदम को एक तरफा करार दिया है।

क्या है पूरा मामला

आयोग द्वारा आयोजित एक परीक्षा में छात्राओं से उनके 'मंगलसूत्र' को निकाल कर परीक्षा हॉल में प्रवेश करने को कहा गया है। यही नहीं आरोप यह भी है कि एक समुदाय की महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले चैन, कान की बालियां और पैर की अंगूठियों को भी परीक्षा में शामिल होने से पहले उसे निकलवाया गया है। छात्राओं में से एक छात्रा ने यह भी कहा है कि परीक्षा में शामिल होने वालों में दूसरे समुदाय से कुछ अन्य छात्राएं भी थी जो हिजाब पहनी हुई थी, उन्हें चेक करने के बाद परीक्षा हॉल में जाने दिया गया लेकिन उन्हें रोक दिया गया था। आयोग द्वारा उठाए गए इस कदम का जमकर विरोध भी हुआ है।

नकल को रोकने के लिए आयोग ने उठाया यह कदम

घटना का विरोध करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बसनगौड़ा यतनाल ने इस पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने सवाल पूछते हुए यह कहा है कि क्या इस तरह के नियम "केवल हिंदुओं के लिए" ही है। उधर आयोग द्वारा की गई इस सख्ती के पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि पिछले कुछ परीक्षाओं में उम्मीदवारों ने नकल की थी। उन्हें परीक्षा हॉल में ब्लूटूथ डिवाइस को इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया था। गौर करने वाली बात यह है कि कर्नाटक लोक सेवा आयोग यह परीक्षा करवाती है जिसमें पास होने वाले उम्मीदवार विभिन्न बोर्डों और निगमों के पदों पर नियुक्त किए जाते है।