Corruption : 50 किलो नींबू व कई टन आटा खा गया सुपरिटेंडेंट

Download 21
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:10 AM
bookmark
Corruption at Peak : जी हां चौंकिए मत। पंजाब की कपूरथला जेल में तैनात जेल सुपरिटेंडेंट गुरनाम लाल ने 200 रूपए किलो के 50 किलो नींबू का गबन कर डाला। कागजी नींबू आए थे कैदियों के खाने के लिए लेकिन उन्हें नींबू कभी मिले ही नहीं। इतना ही नहीं जेल में प्रयोग होने वाले आटे का भी लगातार गबन हो रहा था। जांच के बाद भ्रष्ट सुपरिटेंडेंट को निलंबित कर दिया गया है। 50 किलो नींबू की खरीद में हेराफेरी करने के आरोप में जेल मंत्री हरजोत बैंस ने कपूरथला मार्डन जेल के अधीक्षक गुरनाम लाल को निलंबित कर दिया है। जांच समिति की रिपोर्ट के मुताबिक जेल अधिकारी ने कैदियों के लिए मंगवाए गए राशन में 50 किलोग्राम नींबू की खरीद दिखाई थी। ये नींबू 15 से 30 अप्रैल के बीच खरीदे गए। उस समय नींबू की कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर थी। इस पर जब कैदियों से पूछा गया कि क्या उन्हें नींबू मिले थे तो उन्होंने मना कर दिया। इस पूरे गबन का खुलासा उस समय हुआ, जबकि कैदियों की ओर से मिल रही शिकायत के चलते एक मई को डीआईजी माडर्न जेल में जांच के लिए पहुंचे। डीआईजी के साथ लेखा अधिकारी ने जांच में पाया कि सुपरिंटेंडेंट गुरनाम लाल ने 15 से 30 अप्रैल के बीच 50 किलो नींबू खरीदे थे, उस समय नींबू की कीमत 200 रुपये प्रति किलो से अधिक थी। दूसरी ओर से कैदियों ने दावा किया है कि रसोई में नींबू का कभी इस्तेमाल नहीं हुआ। कपूरथला जेल अधीक्षक के निलंबन की पुष्टि करते हुए एडीजीपी-जेल वरिंदर कुमार ने बताया कि जेल अधीक्षक का चार्ज शिवराज सिंह को दिया गया है। जल्द ही नए अधिकारी की नियुक्ति की दी जाएगी। रोटियों का वजन भी कम मिला कैदियों की कई शिकायतों के बाद जांच पैनल ने अपनी रिपोर्ट में पाया कि कैदियों को दिए जाने वाले भोजन को गुणवत्ता खराब थी और जेल नियमावली में तय मात्रा पर्याप्त नहीं थी। जेल में बन रही हर चपाती का वजन 50 ग्राम से कम था, जिससे संकेत मिलता था कि कई क्विंटल आटे का भी गबन हुआ। रिपोर्ट में कहा गया है कि जेल अधिकारी की तरफ से सब्जियों की खरीद में भी गड़बड़ी की गई है। जेल अधीक्षक ने पांच दिन सब्जियों की खरीद दिखाई, लेकिन कैदी इससे कम दिनों के लिए सब्जियां खरीदने का दावा कर रहे हैं।
अगली खबर पढ़ें

Informative: भ्रष्टाचार इंडेक्स में 85वें स्थान पर है भारत, एशिया में टॉप पर

1637514190 shutterstock 251431477
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:50 PM
bookmark
Strange But True:  हमारे देश में भ्रष्टाचार के रोज सैकड़ों नए-नए मामले सामने आते रहते हैं। इन्हीं सब कारणों से ऋषि मुनियों का देश होने के बावजूद भ्रष्टाचार के मामले में हमारी छवि बेहद खराब है।हाल ही में हुए एक सर्वे में दुनिया के सभी 195 देशों में से भ्रष्टाचार के मामले में भारत(India)  85वें स्थान पर है। सर्वे के मुताबिक करप्शन परसेप्शन इंडेक्स (Corruption Perception Index) 195 में भारत 85वें स्थान पर है। बात यदि एशिया की करें तो मामला और भी गड़बड है। एशिया के भ्रष्ट देशों में भारत टॉप यानि नम्बर-1 पर है। दूसरा नम्बर वियतनाम, तीसरा थाईलैंड तथा चौथा स्थान भारत (India) के दुश्मन देश पाकिस्तान का है। भारत के अंदर भ्रष्टाचार में इंडेक्स का सर्वे करने वाली संस्था के हवाले से फोब्र्स पत्रिका ने जो आंकड़े प्रकाशित किए हैं उनके मुताबिक भारत के राज्यों में सबसे भ्रष्ट राज्य राजस्थान को माना गया है। वर्ष-2019 में भी इस सूची में राजस्थान ही टॉप पर ही था।
अगली खबर पढ़ें

Yamuna Expressway Accident- यमुना एक्सप्रेस वे पर कार हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की गई जान

Picsart 22 05 07 10 19 52 862
यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 May 2022 03:57 PM
bookmark
Yamuna Expressway Accident- आज सुबह यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna expressway Accident) पर एक भीषण सड़क एक्सीडेंट हो गया है। यह घटना तड़के सुबह की है। इस एक्सीडेंट में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna expressway Accident) पर हुआ यह भीषण हादसा मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के करीब हुआ है। हरदोई से नोएडा की तरफ जा रही एक वैगनआर कार मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के करीब एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में 7 लोगों की जान चली गई है।

शादी समारोह से नोएडा लौट रहा था परिवार -

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना ग्रस्त हुई कार हरदोई जिले के बहादुरपुर गांव संडीला के निवासी लल्लू की थी। यह अपने परिवार के साथ नोएडा में रहते हैं यहां से की एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए अपने पैतृक गांव आए हुए थे। शादी की रस्में पूरी होने के बाद यह सपरिवार नोएडा वापस लौट रहे थे। कार में 9 लोग सवार थे। जैसे ही यह कार मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के पास पहुंची एक अज्ञात वाहन से कार की जोरदार टक्कर हुई ।जिससे पूरी कार चकनाचूर हो गई और इस हादसे में एक छोटे बालक के साथ 7 लोगों की जान चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए कार के अंदर से मृत शरीर एवं घायल लोगों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है जबकि मृत लोगों का शरीर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हादसे में जान गंवाने वाले लोग एक ही परिवार के-

इस भीषण हादसे में कार में सवार लोगों की पहचान राजेश, लल्लू, श्रीगोपाल, संजय, निशा, छुटकी, नंदिनी व दो बच्चों धीरज और कृष के रूप में हुई है। इनमें से कृष और एक अन्य व्यक्ति जीवित है जबकि बाकी सभी की जान चली गई है।
IAS Ritu Maheshwari: नोएडा प्राधिकरण की CEO के विरूद्ध हाईकोर्ट हुआ सख़्त, दिए कठोर आदेश, प्राधिकरण में मची खलबली
यह परिवार लल्लू का था कार में लल्लू की पत्नी छुटकी, उनके तीन बेटे संजय, श्री गोपाल व राजेश उनकी पत्नी निशा और नंदिनी तथा दो छोटे बच्चे धीरज और कृष थे। एसपी श्रीश चंद्र के मुताबिक गांव वालों को इस हादसे की सूचना दे दी गई है और डेड बॉडीज को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।