मुंबई में समंदर सड़कों पर उतर आया! भारी बारिश से लगातार बिगड़ रहे हालात

आज सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी दफ्तर बंद
मुंबई में हालात को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बड़ा फैसला लेते हुए मंगलवार को सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी दफ्तर बंद रखने का आदेश दिया है। साथ ही सभी निजी कंपनियों से Work From Home की अपील की गई है ताकि लोग अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित रहें।कहां कितनी बारिश हुई?
द्वीपीय मुंबई 186.43 मिमी, पूर्वी उपनगर 208.78 मिमी, पश्चिमी उपनगर 238.19 मिमी। इन आंकड़ों से साफ है कि मुंबई के सभी हिस्से भीग चुके हैं और पानी निकासी की व्यवस्था फेल होती दिख रही है। रेलवे ट्रैकों पर पानी भरने की शिकायतें दादर, माटुंगा, परेल और सायन जैसे निचले इलाकों से आई हैं। हालांकि रेलवे का दावा है कि पानी ट्रैक के ऊपर नहीं आया लेकिन ट्रेनों की रफ्तार पर असर पड़ा है।मुख्य लाइन पर लोकल ट्रेनें 10 मिनट लेट
हार्बर लाइन: 5 मिनट की देरी। पश्चिम रेलवे: खराब दृश्यता की वजह से सेवाएं धीमी।हाई टाइड और जलभराव ने बिगाड़े हालात
सुबह 9:16 बजे समुद्र में 3.75 मीटर ऊंची हाई टाइड आई वहीं को रात 8:53 बजे फिर 3.14 मीटर की टाइड का अनुमान लगाया जा रहा है। हिंदमाता, अंधेरी सबवे, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, मुंबई-गुजरात हाईवे और ईस्टर्न फ्रीवे इन सभी जगहों से जलभराव की रिपोर्ट्स सामने आई हैं। ट्रैफिक पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। अनुमान है कि दिन भर बारिश बहुत भारी से अत्यंत भारी हो सकती है। साथ ही हवाएं 45–55 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।यह भी पढ़े: डूबने को तैयार मुंबई? आने वाले दिनों में और बिगड़ सकते हैं हालात
BMC की अपील
शहर के हालात को देखते हुए BMC और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घरों से बाहर न निकलें जब तक कोई जरूरी काम न हो। आपात सेवाएं सक्रिय हैं लेकिन भारी बारिश की वजह से राहत कार्यों में बाधाएं आ रही हैं। Mumbai Rainsअगली खबर पढ़ें
आज सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी दफ्तर बंद
मुंबई में हालात को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बड़ा फैसला लेते हुए मंगलवार को सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी दफ्तर बंद रखने का आदेश दिया है। साथ ही सभी निजी कंपनियों से Work From Home की अपील की गई है ताकि लोग अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित रहें।कहां कितनी बारिश हुई?
द्वीपीय मुंबई 186.43 मिमी, पूर्वी उपनगर 208.78 मिमी, पश्चिमी उपनगर 238.19 मिमी। इन आंकड़ों से साफ है कि मुंबई के सभी हिस्से भीग चुके हैं और पानी निकासी की व्यवस्था फेल होती दिख रही है। रेलवे ट्रैकों पर पानी भरने की शिकायतें दादर, माटुंगा, परेल और सायन जैसे निचले इलाकों से आई हैं। हालांकि रेलवे का दावा है कि पानी ट्रैक के ऊपर नहीं आया लेकिन ट्रेनों की रफ्तार पर असर पड़ा है।मुख्य लाइन पर लोकल ट्रेनें 10 मिनट लेट
हार्बर लाइन: 5 मिनट की देरी। पश्चिम रेलवे: खराब दृश्यता की वजह से सेवाएं धीमी।हाई टाइड और जलभराव ने बिगाड़े हालात
सुबह 9:16 बजे समुद्र में 3.75 मीटर ऊंची हाई टाइड आई वहीं को रात 8:53 बजे फिर 3.14 मीटर की टाइड का अनुमान लगाया जा रहा है। हिंदमाता, अंधेरी सबवे, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, मुंबई-गुजरात हाईवे और ईस्टर्न फ्रीवे इन सभी जगहों से जलभराव की रिपोर्ट्स सामने आई हैं। ट्रैफिक पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। अनुमान है कि दिन भर बारिश बहुत भारी से अत्यंत भारी हो सकती है। साथ ही हवाएं 45–55 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।यह भी पढ़े: डूबने को तैयार मुंबई? आने वाले दिनों में और बिगड़ सकते हैं हालात
BMC की अपील
शहर के हालात को देखते हुए BMC और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घरों से बाहर न निकलें जब तक कोई जरूरी काम न हो। आपात सेवाएं सक्रिय हैं लेकिन भारी बारिश की वजह से राहत कार्यों में बाधाएं आ रही हैं। Mumbai Rainsसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







