Political Update: भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित

WhatsApp Image 2021 10 07 at 2.34.42 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:27 PM
bookmark

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से स्थगित चल रही भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड‌्डा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड‌्डा ने पार्टी की 80 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों, राज्य के कई नेताओं के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही इस सूची में जहां एक ओर लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों को फिर से शामिल किया गया है वहीं दूसरी ओर पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 80 नियमित सदस्यों के अलावा, कार्यकारिणी में 50 विशेष आमंत्रित और 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य भी होंगे। इस सूची में अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें हाल ही में शामिल किए गए मंत्री अश्विनी वैष्णव का नाम भी शामिल है। वहीं, हर्षवर्धन, रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर जैसे पूर्व केंद्रीय मंत्री भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बने हुए हैं। दरअसल कार्यकारिणी पार्टी का एक प्रमुख विचार-विमर्श करने वाला निकाय है जो सरकार के सामने आने वाले प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करता है और संगठन के एजेंडे को आकार देता है।

आपको बता दें कि गांधी परिवार से आने वाले वरुण गांधी पीलीभीत से बीजेपी से लोकसभा के सांसद हैं। वरुण गांधी को कभी बीजेपी का फायर ब्रांड नेता माना जाता था। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें यूपी में मुख्यमंत्री का युवा चेहरा बनाने की मांग उठी थी। बीजेपी में आने के बाद लगातार बीजेपी ने उन्हें तवज्जो दी और फिर अचानक पार्टी में उनका कद घटता चला गया। इन दिनों वरुण गांधी लगातार बीजेपी के खिलाफ किसानों के समर्थन में खुलकर बोल रहे हैं। सोशल मीडिया हो या योगी को पत्र लिखने का मामला वरुण लगातार चर्चा में बने हुए हैं। बीजेपी सांसद वरुण गांधी किसानों के मुद्दे पर पिछले काफी समय से सरकार से अलग रूख रख रहे थे। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर भी वरुण गांधी कई दिनों ऐसे ट्वीट कर रहे थे जिससे बीजेपी सरकार को काफी मुश्किल हो रही थी। आज सुबह भी वरुण गांधी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा था कि किसानों का खून करने वालों की जवाबदेही तय होनी चाहिए। सूत्रों का कहना है कि वरुण गांधी को उनके बागी तेवरों के चलते ही ये 'सजा' दी गई है।

अगली खबर पढ़ें

वैष्णो देवी के लिए बस सेवा हुई शुरु

VAISHNO DEVI TEMPLE 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:24 PM
bookmark

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में नवरात्र (NAVRATRA) को ध्यान में रखकर बस सेवा शुरु कर दी गई है। नवरात्र उत्सव पर मंदिरों (TEMPLES) में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है क्योंकि बस सेवा शुरु होने के बाद लोगों का कुरुक्षेत्र पहुंचना काफी आसान हो गया है। प्रदेश के एकमात्र सिद्ध शक्ति पीठ श्रीदेवीकूप भद्रकाली मंदिर में लोगों ने आरती में हिस्सा लेकर मनोकामनाएं मांगी। यहाँ पर आए श्रद्धालुओं (PILGRIMS) ने बताया कि यहां देवी उनकी हर मनोकामना पूरी कर देती है।

माता के दर्शन के लिए कुरुक्षेत्र (KURUKSHETRA) आए श्रद्धालु बृज शर्मा ने कहा कि नवरात्र उत्सव में हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होती जा रही है और देश से ही नहीं बल्कि विदेश में बसे भारतीय भी यहां श्रद्धा भाव से पहुंचते हैं। यहां महाभारत युद्ध से पूर्व पांडवों ने देवी से विजयश्री का आशीर्वाद लिया था।

जानकारी के मुताबिक नवरात्रि के इस अवसर पर मां वैष्णो देवी (VAISHNO DEVI TEMPLE) के दर्शन में शामिल होने के लिए सभी श्रद्धालुओं के लिए बड़ी प्रसन्नता की बात है। परिवहन विभाग ने दोबारा श्रद्धालु के लिए बस सेवाओं (BUS SERVICE) को शुरू किया है। यह बस प्रतिदिन कुरुक्षेत्र के नए बस स्टैंड से सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर कटरा के लिए रवाना हो जाएगी और वापसी में 2 बजे रात में रवाना होगी।

अगली खबर पढ़ें

पुराने वाहनों को कबाड़ में दें और पाएं रोड टैक्स में भारी छूट

WhatsApp Image 2021 10 07 at 1.09.25 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Oct 2021 01:16 PM
bookmark

नई दिल्ली। नई स्क्रैप पॉलिसी के तहत अपने पुराने वाहनों को कबाड़ में देकर नए वाहनों को लेने वाले मालिकों के लिए केंद्र सरकार एक तोहफा दिया है। अब नई स्क्रैप नीति के तहत नए वाहनों के लिए वाहन के मालिक को रोड टैक्स पर 25 फीसदी की छूट दी जाएगी। ये छूट राज्य सरकार देगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बारे में जानकारी दी और राज्यों को छूट देने के निर्देश दिए। मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गाड़ी कबाड़ नीति के तहत वाहन मालिकों को पुराने और पर्यावरण के लिए प्रदूषणकारी वाहनों को छोड़ने को लेकर प्रेरित करने के लिए एक प्रणाली का प्रस्ताव है।

मंत्रालय ने कहा, 'कबाड़ के लिए वाहन जमा कराने पर मिले प्रमाणपत्र के आधार पर वाहन मालिकों को यह छूट दी जाएगी। प्रेस नोट में कहा गया कि, यह रियायत परिवहन वाहनों के लिए आठ साल तक और निजी वाहनों के मामले में 15 साल तक उपलब्ध होगी। वहीं निजी वाहनों के मामले में 25 प्रतिशत तक और वाणिज्यिक वाहनों के मामले में 15 प्रतिशत तक रोड टैक्स पर छूट का प्रवाधान रखा गया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि इन नए नियमों को (चौबीसवां संशोधन) नियम कहा जा सकता है, और ये 1 अप्रैल, 2022 से लागू होंगे। अधिसूचना में कहा गया है कि, परिवहन वाहनों के मामले में आठ साल बाद, और गैर-परिवहन वाहनों के मामले में पंद्रह साल बाद मोटर वाहन कर में कोई रियायत नहीं दी जाएगी। वहीं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में संयुक्त सचिव अमित वरदान ने अगस्त में कहा कि "केंद्र जल्द ही राज्य सरकारों को नई प्रस्तावित स्क्रैपेज नीति के तहत पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के बाद खरीदे जाने वाले वाहनों के लिए रोड टैक्स पर 25 प्रतिशत तक छूट प्रदान करने के लिए कहेगा। "

इस नई स्क्रैप पॉलिसी के मुताबिक 15 और 20 साल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप (कबाड़) कर दिया जाएगा। कमर्शियल गाड़ी जहां 15 साल बाद कबाड़ घोषित हो सकेगी, वहीं निजी गाड़ी के लिए यह समय 20 साल है। अगर सीधे शब्दों में कहें तो आपकी 20 साल पुरानी निजी कार को रद्दी माल की तरह कबाड़ में बेच दिया जाएगा। सरकार का दावा है कि स्क्रैपिंग पॉलिसी से वाहन मालिकों का न केवल आर्थिक नुकसान कम होगा, बल्कि उनके जीवन की सुरक्षा हो सकेगी और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

आपको बता दें कि इस साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल स्क्रैपेज नीति के तहत भारी कमर्शियल वाहनों के लिए अनिवार्य फिटनेस परीक्षण 1 अप्रैल 2023 से लागू होने की संभावना है और यह अन्य श्रेणियों के लिए चरणबद्ध तरीके से 1 जून 2024 से लागू होगी।