Job Update- महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा काउंसलर पदों पर निकली 213 भर्तियां
WCDC Recruitment 2021- बिहार में महिला एवं बाल विकास निगम (WCDC) द्वारा 213 काउंसलर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन…
Supriya Srivastava | October 7, 2021 5:18 AM
WCDC Recruitment 2021- बिहार में महिला एवं बाल विकास निगम (WCDC) द्वारा 213 काउंसलर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। काउंसलर की यह नियुक्ति ‘मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना’ के तहत विभिन्न अधिनियम व कानून से संबंधित जागरूकता पैदा करने हेतु किया जा रहा। आवेदन संबंधित नोटिफिकेशन बिहार की महिला एवं बाल विकास निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.wdc.bih.nic.in पर जारी किया गया है।
WCDC Recruitment 2021- जारी किए गए पदों का पूर्ण विवरण-
काउंसलर – 213 पद
अनारक्षित – 84 पद
ईडब्ल्यूएस-21 पद
बीसी- 26 पद
ईबीसी-38 पद
एससी-35 पद
एसटी- 3 पद
बीसी (महिला)- 6 पद
शैक्षिक योग्यता – जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार के पास मनोविज्ञान अथवा समाजशास्त्र विषय से किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। बीएएलएलएबी (BA LLB) की डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
आयु सीमा – सामान्य वर्ग – अधिकतम आयु 40 वर्ष
आरक्षित वर्ग- अधिकतम आयु 42 वर्ष
WCDC Recruitment 2021- महत्वपूर्ण तिथियां –
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि- 29 अक्टूबर 2021
WCDC Recruitment 2021- कैसे करें आवेदन –
जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु इच्छुक उम्मीदवार बिहार के महिला एवं बाल विकास निगम (WCDC) के आधिकारिक वेबसाइट
www.wdc.bih.nic.in पर विजिट करें। यहां आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है। इस वेबसाइट की मदद से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
Read This Also-