प्रधानमंत्री की बीमार माँ के लिए राहुल गाँधी ने किया ट्वीट, जल्द स्वस्थ होने की कामना

IMG 20221228 155138
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:46 PM
bookmark
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि " एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।" बीती रात प्रधानमंत्री मोदी जी की माँ की हालत बिगड़ने पर उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और खबर की सूचना मिलने पर प्रधानमंत्री मोदी जी भी तुरंत अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के द्वारा जारी किये गए एक ब्यान में पीएम की माँ हीरा बेन मोदी की हालत को स्थिर बताया जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी के अन्य लोगों ने भी किया ट्वीट

राहुल गाँधी के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के अन्य सदस्यों एवं नेताओं ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी जी की माँ के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है। प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि "प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ। इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले। " इसके साथ ही छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट करते हुए मोदी जी की माँ के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। वे अपने ट्वीट में लिखते हैं कि " प्रधानमंत्री जी की पूज्य माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है। हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।"
बीमार मां से मिलने आनन- फानन में अहमदाबाद रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी
अगली खबर पढ़ें

Jammu and Kashmir: जम्मू स्थित सचिवालय में आग लगी, कोई हताहत नहीं

22 21
Jammu and Kashmir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:31 PM
bookmark
जम्मू:  जम्मू स्थित सिविल सचिवालय की मुख्य इमारत में बुधवार को आग लग गयी, हालांकि उस पर तुरंत काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की उपाध्यक्ष हिना शफी भट के विश्राम कक्ष में आग लगने की सूचना मिली थी।

Jammu and Kashmir

अधिकारियों के अनुसार आग शहर के मध्य में स्थित बहुमंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित कमरे में दोपहर करीब एक बजे लगी। अधिकारियों ने कहा कि सचिवालय में तैनात दमकल विभाग की एक दमकल गाड़ी को तुरंत सेवा में लगाया गया और इमारत के आसपास के छह अन्य स्टेशनों से भी दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन इसकी वजह और नुकसान के बारे में रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है । संपर्क करने पर भट ने कहा कि जलते तारों की गंध महसूस करने के बाद उन्होंने अपने कक्ष में आग देखी और कर्मचारियों को सूचित किया। उन्होंने बताया, ‘‘दमकल सेवा को सूचित किया गया, और हमने अग्निशमन यंत्रों का उपयोग करके आग की लपटों को बुझाने की भी कोशिश की ।’’

Delhi News : इमारत गिरने से घायल नवजात की मौत, मरने वालों की संख्या 3 हुई

Uttar Pradesh : महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 28 घायल

UP News : ‘अतिथि देवो भव’ की भावना के अनुरूप हो जी20 सम्मेलन की तैयारी : योगी

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बीमार मां से मिलने आनन- फानन में अहमदाबाद रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी

Picsart 22 12 28 15 42 27 757
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Dec 2022 09:17 PM
bookmark
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन तबीयत खराब होने के बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती हैं। ताजा जानकारी के अनुसार अस्पताल में अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। हॉस्पिटल के डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।

बीमार मां को देखने अहमदाबाद रवाना हुए नरेंद्र मोदी-

मां के बीमार होने की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं और वह कुछ ही समय में अहमदाबाद पहुंच जाएंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पहले ही अस्पताल पहुंच चुके हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी जी को बंधाया ढांढस -

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हीराबेन के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि -"एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनंत और अनमोल होता है। मोदी जी इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं कि आप की माता जी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।"
PM Modi की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती