पूर्व आईएएस अधिकारी अमित खरे बने प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार

Amit khare 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 03:25 PM
bookmark

चेतना मंच ब्यूरो,नईदिल्ली: बिहार में चारा घोटाले का पर्दाफाश कर पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को जेल का रास्ता दिखाने वाले चर्चित आइएएस अधिकारी अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार बनाया गया है। मंगलवार को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनके नाम को मंजूरी दे दी है। उन्हें दो साल के अनुबंध पर यह जिम्मेदारी सौपी गई है। उनकी इस पुनर्नियुक्ति पर नियुक्ति पर केंद्र सरकार के सारे नियम-कायदे लागू होंगे। 1985 बैच के आईएएस अधिकारी रहे खरे बीते 30 सितम्बर को शिक्षा मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर्ड हुए थे। जिसके बाद उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौपी गई है। बतौर सलाहकार पूर्व कैबिनेट सचिव पीके सिनहा व पूर्व सचिव अमरजीत सिंह के पद छोड़ने के बाद खरे की प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में रूप में नियुक्ति की गई है।

बतादें कि बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी रहे खरे पहली बार तब चर्चा में आए थे,जिस समय उन्होंने सूबे में चारा घोटाले का पर्दाफास किया था। उन्होंने चाईबासा उपायुक्त रहते हुए चारा घोटाले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद प्रदेश में हंगामा मच गया था और फिर एक के बाद एक कई नेता व अधिकारी इसकी चपेट में आते गए। इसी कड़ी में सबसे चर्चित गिरफ्तारी लालू प्रसाद यादव की थी। जिन्हें इसी घोटाले के चलते मुख्यमंत्री पद भी छोड़ना पड़ा था। 2019 में शिक्षा मंत्रालय में सचिव नियुक्त होने से पहले वे सूचना प्रसारण मंत्रालय में भी सचिव के रूप में पदस्थ रहे। मोदी सरकार की 2020 की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कराने में उनकी भूमिका रही।

अगली खबर पढ़ें

साल भर जश्न का आयोजन कर भाजपा के अमृत महोत्सव पर जवाबी वार करेगी कांग्रेस

Congress
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 10:30 AM
bookmark

नईदिल्ली।केंद्र की भाजपा सरकार जहां आजादी के 75 साल पूरे  होने पर अपनी उपलब्धियों को लेकर साल भर जश्न मनाने की तैयारी कर चुकी है। वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी भी समानांतर जवाबी जलसे की तैयारी कर रही है। वह भी पूरे साल विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए देश की आजादी व निर्माण में कांग्रेस की भूमिका को जनता के बीच ताजा करने के लिए तमाम कार्यक्रम करेगी। इसमें वह भाजपा सरकार की कथित जन विरोधी नीतियों को लेकर भी हमलावर रहेगी।

बतादें कि कांग्रेस पार्टी अभी से 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बनाने में लग गई है। इसको लेकर एक तरफ वह समूचे विपक्ष को साधने की कवायद कर रही है तो दूसरी तरफ भाजपा सरकार की नाकामियों पर लगातार हमले कर रही है। चाहे किसान आंदोलन का मुद्दा हो,या बढ़ती महंगाई हो,तेल बढ़ती कीमतों का मामला हो, हर मुद्दे पर वह भाजपा सरकार को घेरने में कोई कोर कसर छोड़ नहीं रही है। लंबे समय बाद कांग्रेस के नेता धीरे-धीरे सड़कों पर उतरने लगे हैँ।

इसे देखते हुए अब जब भाजपा अपनी उपलब्धियों को अमृत महोत्सव के बहाने साल भर जनता के बीच बने रहना चाहती है तो कांग्रेस पार्टी ने भी उसे उसी की शैली में जवाब देने के लिए एक साल यानि अगले 15 अगस्त तक के लिए अपने विभिन्न कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने में जुट गई। इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक 11 सदस्यीय विशेष समिति का गठन किया है। जिसके संयोजक बीके हरिप्रसाद को बनाया गया है। हालांकि पैनल का नेतृत्व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह करेंगे। साल भर चलने वाले कार्यक्रमों में लोगों को कांग्रेस के इतिहास व देश के निर्माण में  उसके योगदान के बारे बताया जाएगा। इसमें गांधी,नेहरू व पटेल की जयंती पर खास कार्यक्रम होंगे तो जलियावाला बाग की नृशंस घटना को भी याद किया जाएगा।

अगली खबर पढ़ें

दिल्ली दहलाने की साजिश नाकाम

WhatsApp Image 2021 10 12 at 11.16.57 AM 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:06 PM
bookmark

नई दिल्ली। भारत में इन दिनों त्योहारों का मौसम चल रहा है। इन दिनों जहां जगह-जगह रामलीला का मंचन चल रहा है वहीं बाजारों व मंदिरों में भारी भीड़ देखी जा रही है। इसी का फायदा उठाकर आतंकी एक बार फिर दिल्ली को दहलाने की फिराक में थे, लेकिन उधर हमारे सुरक्षा बलों की भी पैनी निगाहें जैसे इन्हें ही खोज रही थीं। इसी बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशन सेल ने आज एक पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार कर दिल्ली को एक बड़े आतंकी हमले से बचा लिया। सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से आतंकी हमले का अलर्ट पहले ही दिया जा चुका है। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके से आज सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशन सेल ने पाकिस्तान के रहने वाले मुहम्मद अशरफ उर्फ अली को गिरफ्तार किया है उसके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित रमेश पार्क इलाके से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज सुबह एक पाकिस्तानी आतंकी को पकड़ा गया है। पकड़ा गया आतंकी मुहम्मद अशरफ उर्फ अली फर्जी आईडी कार्ड अली अहमद नूरी के नाम से दिल्ली में रह रहा था और वह वह दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहा था। जानकारी के अनुसार आतंकी के पास से एक एके-47, एक मैगजीन, एक हैंड ग्रेनेड के अलावा भारी मात्रा में गोलियां बरामद की गई हैं। पकड़े गए आतंकी मोहम्मद अशराफ के खिलाफ यूएपीए और आर्म्स एक्ट समेत कई संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले बीते महीने भी पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल का दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भंडाफोड़ किया था। इसके अलावा हाल ही में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर से एक पाकिस्तानी आतंकी को जिंदा पकड़ा गया था, जो पाकिस्तानी साजिश का जिंदा सबूत है।

इससे पहले 14 सितंबर को ये जानकारी सामने आई थी कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है जिसमें पुलिस ने कुल 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई थी। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया था कि पाकिस्तान की ओर से संगठित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है, जिसमें पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाले दो आतंकी भी गिरफ्तार किए गए हैं इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए थे। पकड़े गए सभी आतंकी देशभर में हमले की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि पाक आधारित आतंकी मॉड्यूल के ये सभी आतंकी पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रहे थे।