Business News : हरित परिवहन की ओर उबर के कदम, ईवी कंपनियों से हाथ मिलाया

15 22
Uber steps towards green transportation, joins hands with EV companies
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 May 2023 08:49 PM
bookmark
नयी दिल्ली। ऐप आधारित कैब सेवाएं देने वाली कंपनी उबर ने भारत में विभिन्न इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं और अन्य इकाइयों के साथ हाथ मिलाने की घोषणा की है। उबर ने बुधवार को कहा कि वह अपने भागीदारों के हरित परिवहन की ओर बदलाव में मदद करना चाहती है।

Business News

दो साल में 25 हजार ईवी कारों को तैनात करेगी उबर कंपनी ने कहा कि उसने अगले दो साल में भारत में उबर मंच पर 25,000 इलेक्ट्रिक कारों को तैनात करने के लिए ईवी फ्लीट भागीदार लिथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज, एवरेस्ट फ्लीट प्राइवेट लिमिटेड और मूव के साथ अपनी भागीदारी का विस्तार किया है। इसके अलावा उबर ने 2024 तक दिल्ली में 10,000 ईवी दोपहिया वाहनों के लिए जिप इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने ईवी वित्तपोषण के लिए 1,000 करोड़ रुपये निकालने को सिडबी से भी हाथ मिलाया है।

बहुत बड़ी खबर : कांगड़ा सहकारी बैंक को ऐसे लगाया 7.79 करोड़ का चूना

दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में ‘उबर ग्रीन’ की पेशकश उबर ने कहा कि वह जियो-बीपी के जरिये बीपी के साथ अपनी वैश्विक भागीदारी को भारत ला रही है। इसके अलावा उसने उबर इलेक्ट्रिक वाहनों की तेजी से चार्जिंग के लिए जीएमआर ग्रीन एनर्जी के साथ भी करार किया है। हरित की ओर बदलाव के लिए सैन फ्रांसिस्को की कंपनी ने जून से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में ‘उबर ग्रीन’ की पेशकश की घोषणा की है।

प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई : अवैध निर्माण पर सेक्टर-12 में मकान का आवंटन निरस्त

Business News

2040 तक हर व्यक्ति को ईवी की सुविधा देने को प्रतिबद्ध उबर ग्रीन पहल यात्रियों को एक नियमित जीवाश्म-ईंधन वाली कार के बजाय पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन का अनुरोध करने की सुविधा देती है। उबर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबिलिटी एंड बिजनेस ऑपरेशंस) एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि भारत का विशाल पैमाना और विद्युतीकरण की रफ्तार देश को उबर के लिए प्राथमिकता बनाती है, क्योंकि हम 2040 तक अपने मंच पर हर व्यक्ति को इलेक्ट्रिक वाहन की सुविधा देने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उबर ग्रीन के साथ कंपनी इस लक्ष्य की ओर एक बड़ा कदम उठा रही है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

नई संसद में स्थापित होगा ‘राजदंड’, 28 मई को प्रधानमंत्री करेंगे उदघाटन

14 22
New Parliament House
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:20 PM
bookmark

New Parliament House : नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए हमने सबको आमंत्रित किया है। इस पर राजनीति तो चलती रहेगी। क्योंकि सबकी अपनी-अपनी सोच है। आज सुबह केन्द्रीय गृहमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को संसद का नवनिर्मित भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस नई संचरना को रिकॉर्ड समय में बनाने के लिए करीब 60,000 श्रमयोगियों ने अपना योगदान दिया है। इस अवसर पर पीएम मोदी सभी श्रमयोगियों का सम्मान भी करेंगे।

New Parliament House

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि इस अवसर पर एक ऐतिहासिक परंपरा पुनर्जीवित होगी। इसके पीछे युगों से जुड़ी हुई एक परंपरा है। इसे तमिल में सेंगोल कहा जाता है और इसका अर्थ संपदा से संपन्न और ऐतिहासिक है।

अमित शाह ने आगे कहा कि 14 अगस्त 1947 को एक अनोखी घटना हुई थी। इसके 75 साल बाद आज देश के अधिकांश नागरिकों को इसकी जानकारी नहीं है। सेंगोल ने हमारे इतिहास में एक अहम भूमिका निभाई थी। यह सेंगोल सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक बना था। ऐतिहासिक राजदंड सेंगोल को नए संसद भवन में रखा जाएगा। इसका इस्तेमाल 14 अगस्त, 1947 को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने किया था, जब अंग्रेजों से सत्ता का हस्तांतरण हुआ था।

‘सेंगोल के लिए संसद भवन से पवित्र स्थान कोई नहीं हो सकता’

[caption id="attachment_91205" align="alignnone" width="680"]New Parliament House New Parliament House[/caption]

अमित शाह ने कहा कि जब पीएम मोदी को सेंगोल के बारे में जानकारी मिली तो इसकी गहन जांच करवाई गई। फिर निर्णय लिया गया कि इसे देश के सामने रखना चाहिए। इसके लिए नए संसद भवन के लोकार्पण के दिन को चुना गया। इस पवित्र सेंगोल को किसी संग्रहालय में रखना अनुचित है। सेंगोल की स्थापना के लिए संसद भवन से अधिक उपयुक्त, पवित्र और उचित स्थान कोई हो ही नहीं सकता। इसलिए जब संसद भवन देश को समर्पण होगा, उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी बड़ी विनम्रता के साथ तमिलनाडु से आए, अधीनम से सेंगोल को स्वीकार करेंगे।

इस दौरान अमित शाह ने विपक्षी दलों के बहिष्कार पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- हमें नए संसद भवन के उद्घाटन का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए, लोगों को सोचने और प्रतिक्रिया करने दें जैसे वे चाहते हैं।

सपा समेत 19 राजनीतिक दलों ने किया बहिष्कार का ऐलान

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर लगातार सियासी बवाल मचा हुआ है। कई राजनीतिक दलों ने 28 मई को होने वाले समारोह का बहिष्कार किया है। इसमें समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का नाम भी जुड़ गया है। लगभग 19 दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्कार का ऐलान किया है। विपक्ष का आरोप है कि राष्ट्रपति को न बुलाकर केन्द्र की मोदी सरकार ने राष्ट्रपति का अपमान किया है।

बहिष्कार करने वालों में आज सुबह राजद भी शामिल हो गई। इसके अलावा एनसीपी, द्रविड़ मुनेत्र कडग़म (डीएमके), तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, भारतीय भाकपा व विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) भी 28 मई को होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल नहीं होगी।

भवन निर्माता थे चोल शासक

चोल शासक प्रसिद्ध भवन निर्माता थे। सिंचाई की व्यवस्था, राजमार्गों के निर्माण आदि के अतिरिक्त उन्होंने नगरों एवं विशाल मंदिर तंजौर में बनवाया। यह प्राचीन भारतीय मंदिरों में सबसे अधिक ऊँचा एवं बड़ा है। तंजौर के मंदिर की दीवारों पर अंकित चित्र उल्लेखनीय एवं बड़े महत्वपूर्ण हैं। राजेंद्र प्रथम ने अपने द्वारा निर्मित नगर गंगैकोंडपुरम् (त्रिचनापल्ली) में इस प्रकार के एक अन्य विशाल मंदिर का निर्माण कराया। चोलों के राज्यकाल में मूर्तिकला का भी प्रभूत विकास हुआ। इस काल की पाषाण एवं धातुमूर्तियाँ अत्यंत सजीव एवं कलात्मक हैं।

चोल शासन के अंतर्गत साहित्य की भी बड़ी उन्नति हुई। इनके शाक्तिशाली विजेताओं की विजयों आदि को लक्ष्य कर अनेकानेक प्रशस्ति पूर्ण ग्रंथ लिखे गए। इस प्रकार के ग्रंथों में जयंगोंडार का ‘कलिगंत्तुपर्णि’ अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके अतिरिक्त तिरुत्तक्कदेव लिखित ‘जीवक चिंतामणि’ तमिल महाकाव्यों में अन्यतम माना जाता है। New Parliament House

Noida News : साइबर ठगों ने महिला को लगाया 95 हजार का चूना

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बहुत बड़ी खबर : कांगड़ा सहकारी बैंक को ऐसे लगाया 7.79 करोड़ का चूना

12 24
This is how Kangra Cooperative Bank was cheated of 7.79 crores
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:37 AM
bookmark
Cyber Fraud : नयी दिल्ली। साइबर अपराधियों द्वारा कांगड़ा सहकारी बैंक को चूना लगाने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बैंक द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, साइबर धोखाधड़ी में भारतीय रिजर्व बैंक के पास कांगड़ा सहकारी बैंक के चालू खाते से 7.79 करोड़ रुपये निकाले गए हैं।

Cyber Fraud

धोखाधड़ी में शीर्ष अधिकारी घेरे में यह धोखाधड़ी लगातार तीन दिन के दौरान तीन अलग-अलग लेनदेन में की गई है। पहली बार 19 अप्रैल, 2023 को कांगड़ा सहकारी बैंक के खाते से राशि निकाली गई। चूंकि बैंक की वित्तीय निगरानी आरबीआई द्वारा की जाती है और चालू खाता भी नियामक के पास ही है। ऐसे में इस धोखाधड़ी को लेकर शीर्ष अधिकारी अंधेरे में हैं। अधिकारी यह नहीं पता लगा पाए हैं कि किस व्यक्ति ने यह पैसा निकाला है। हालांकि, कांगड़ा बैंक के अधिकारियों ने कहा कि वे उन खातों की पहचान कर सकते हैं, जिनमें यह राशि स्थानांतरित की गई है। कांगड़ा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक (आईटी) सहदेव सांगवान ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है, जिसके आधार पर मई के पहले सप्ताह में प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच चल रही है।

प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई : अवैध निर्माण पर सेक्टर-12 में मकान का आवंटन निरस्त

बैंकिंग लेनदेन के लिए आरबीआई के पास रहता है चालू खाता सांगवान ने अपनी शिकायत में कहा है कि कांगड़ा बैंक अपने ग्राहकों के लिए रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस), नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच), नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर, चेक ट्रंकेटेड सिस्टम जैसे बैंकिंग लेनदेन के लिए आरबीआई के पास चालू खाता रखता है। कांगड़ा बैंक और आरबीआई द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया के अनुसार, बैंक ने नियामक को एक स्थायी निर्देश जारी किया है कि वह चालू खाते से हर रोज चार करोड़ रुपये एक निपटान खाते में स्थानांतरित करे ताकि वह अपने ग्राहकों को आरटीजीएस और एनएसीएच लेनदेन की पेशकश कर सके। दिन के अंत में या अगले दिन की शुरुआत में आरबीआई पूरे दिन के लिए निपटान खाते में होने वाले सभी लेनदेन के विवरण के साथ बैंक को एक ईमेल भेजता है और कांगड़ा बैंक के अधिकारी इसका मिलान करते हैं। शेष राशि निपटान खाते से वापस चालू खाते में भेज दी जाती है।

Cyber Fraud

तीन बार में निकाले गए 7979 करोड़ जांच से जुड़े सूत्रों ने कहा कि 20 अप्रैल, 2023 को जब आरबीआई ने निपटान खाते में 19 अप्रैल को किए गए सभी लेन-देन के लिए विवरण भेजा, तो कांगड़ा बैंक के अधिकारियों को कुछ असामान्य लगा। उन्होंने पाया किया कि निपटान खाते से 3.14 करोड़ रुपये से अधिक की राशि में से काफी कम चालू खाते में स्थानांतरित हुई है। शिकायत के अनुसार, बैंक अधिकारियों ने सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित किया, लेकिन कोई भी इतनी बड़ी राशि का मिलान नहीं होने के कारण का पता नहीं लगा सका। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। अगले दो दिन में चालू खाते को 2.40 करोड़ रुपये और 2.23 करोड़ रुपये निपटान खाते में कम प्राप्त हुए। तीन दिन में कथित धोखाधड़ी करीब 7.79 करोड़ रुपये बैठती है।

Noida News : साइबर ठगों ने महिला को लगाया 95 हजार का चूना

साइबर हैकिंग मान रही है पुलिस सांगवान ने शिकायत में कहा है कि कांगड़ा बैंक ने रिजर्व बैंक के संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी। इसके अलावा यह भी बताया कि अन्य बैंकों के किन खातों में यह 7.79 करोड़ रुपये की राशि स्थानांतरित हुई है। हालांकि, जिस व्यक्ति ने यह राशि निकाली है उसकी पहचान नहीं हो सकी है। दिल्ली पुलिस इसे साइबर हैकिंग का मामला मान रही है क्योंकि आरोपियों की जानकारी बैंक को नहीं है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।