Gold Sweets राजधानी में बिक रही सोने से बनी मिठाई, जानिए क्या है कीमत

Goldsweet121 1641567563
Gold Sweets
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Jan 2022 08:42 PM
bookmark

Gold Sweets : सोने से बने जेवर यानि आभूषण की बात तो आपने सुनी होगी, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत की राजधानी दिल्ली में सोने से बनी मिठाई तैयार की जा रही है और धडल्ले से बिक भी रही है। इस मिठाई को खरीदने के लिए आपको कुछ ज्यादा पैसे अदा करने पड़ेंगे।

असल में सोशल साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें गोल्ड प्लेटेड के बारे में बताया गया है। ये मिठाई नई दिल्ली के मौजपुर में शगुन स्वीट्स में मिलती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मिठाई को बनाने के बाद उस पर गोल्ड फॉयल डाला जाता है। इसके बाद इसे बटर पेपर से दबाया जाता है। फिर काटकर इसे बेचने के लिए रख दिया जाता है।

मौजूदा वक्त में 24 कैरेट सोने का भाव भारत में लगभग 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है, लेकिन अगर आप सोने वाली मिठाई खाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके इससे कम का भुगतान करना पड़ेगा। वीडियो अपलोड करने वाले पेज के मुताबिक इस मिठाई का दाम 16 हजार रुपये प्रति किलो है। वैसे देखा जाए तो इसे खरीदना आम आदमी के बस की बात नहीं है।

 
View this post on Instagram
 

A post shared by Arjun Chauhan 🧿 (@oye.foodieee)

 

वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर जमकर मजे ले रहे हैं। एक व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा कि भाई ये मिठाई आपको ही मुबारक हम अपने गुड़ में ही खुश हैं। वहीं दूसरे व्यक्ति ने लिखा कि एक दिन दुकानदार के पास जाकर मैं इसका टुकड़ा टेस्ट करने के लिए मागूंगा, जैसे आम मिठाइयों के लिए हम मांगते हैं।

अगली खबर पढ़ें

इस TV actress की बेटी ने दिखाए हुस्न के जलवे, देखिए Hot Photos

Untitled 1 copy 1
tv actress
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Jan 2022 08:11 PM
bookmark

TV actress इन दिनों टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं। हाल ही में पलक ने एक फोटोशूट कराया है, जिसमें वह कंपकपाती ठंड में ​अपने फैंस पर न केवल बिजली गिराती नजर आ रही हैं, बल्कि अपने हुस्न के जलवें भी बिखेर रही हैं। इन तस्वीरों में पलक तिवारी काफी बोल्ड ड्रेस पहने नजर आ रही है

[caption id="attachment_14071" align="alignnone" width="415"]tv actress tv actress[/caption]

तस्वीरों में पलक तिवारी का टोंड फिगर देखा जा सकता है। फैंस उनकी खूबसूरती के कायल हैं। डांस और अदा के मामले में पलक किसी से कम नहीं है। फैशन सेंस के मामले में भी वो श्वेता तिवारी को कड़ी टक्कर देती हैं। पलक तिवारी जल्द फिल्मों में भी काम करती नजर आएंगीl वह जल्द विवेक ओबरॉय के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है।

Read Also : sanskari bahu सोशल मीडिया पर आग लगा रहा छोटे पर्दे की संस्कारी बहू का हॉट लुक [caption id="attachment_14070" align="alignnone" width="425"]tv actress tv actress[/caption]

इंस्टाग्राम पर पलक तिवारी के 1.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं। पलक ने अभी ज्यादा काम नहीं किया है इंडस्ट्री में लेकिन श्वेता तिवारी की बेटी होने का उन्हें खूब फायदा मिला है। पलक अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस को मात देती हैं। बिजली-बिजली गाने से सुपरहिट हुई पलक बेहद खूबसूरत हैं।

[caption id="attachment_14069" align="alignnone" width="444"]tv actress tv actress[/caption]

पलक आए दिन अपनी हॉट एंड ग्लैमरस फोटोज़ अपलोड कर फैन्स को दीवाना बनाती नजर आती हैं। पलक तिवारी की ये तस्वीरें आते ही वायरल हो गई हैं, जिनमे वो अलग-अलग अंदाज में पोज़ देती नजर आ रहीं हैं।

[caption id="attachment_14068" align="alignnone" width="456"]tv actress tv actress[/caption]

इनपुट एवं फोटो इंस्टाग्राम

अगली खबर पढ़ें

दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा: शाह

Amit Shah
Amit Shah
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Jan 2022 07:18 PM
bookmark

नई दिल्ली(एजेंसी)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendera Modi) की सुरक्षा में लगी सेंध के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने साफ कहा कि यह एक बेहद गंभीर प्रकरण है केंद्र सरकार इस प्रकरण को हल्के में नहीं ले सकती। आज सुबह मीडिया के साथ बात करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah)ने यह बात कही उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री के काफिले में सेंध लगाई गई थी यह सुरक्षा चूक का एक बेहद गंभीर मामला है केंद्र की सरकार इस पूरे प्रकरण को बेहद गंभीरता से ले रही है पूरे मामले की बारीकी से छानबीन की जा रही है हर छोटे से छोटे पक्ष को खंगाला जा रहा है इस प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार ने केंद्र को अपनी रिपोर्ट भेजी है उस रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है केंद्रीय जांच दल अपने ढंग से पूरे प्रकरण की जांच कर रहा है जांच का नतीजा सामने आते ही दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)में सोमवार को होने वाली सुनवाई के लिए तमाम तैयारियां की जा रही हैं सभी संबंधित विभागों से रिपोर्टिंग कनित करके सुप्रीम कोर्ट में मामला विस्तार से रखने के लिए विधि विभाग के अधिकारी एवं केंद्र सरकार के अधिवक्ता अपने-अपने ढंग से तैयारी कर रहे हैं उधर पंजाब सरकार के अधिवक्ता भी तैयारियों में कोई कमल कभी नहीं छोडऩा चाहते।