Chhattisgarh: कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन, 2000 से अधिक पुलिसकर्मी होंगे तैनात

28 13
Chhattisgarh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:44 AM
bookmark

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में आयोजित होने वाले कांग्रेस के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की सुरक्षा के लिए दो हजार से अधिक जवानों को तैनात किया जाएगा। कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक नवा रायपुर के राज्योत्सव स्थल पर आयोजित किया जाएगा।

Chhattisgarh News

राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों ने यहां पहुंचना शुरू कर दिया है। कार्यक्रम स्थल के आसपास हर सड़क और चौक पर सुरक्षाकर्मियों, चिकित्सा सहायता आदि की व्यवस्था की जाएगी।

साहू ने कहा कि अधिवेशन की सुरक्षा के लिए 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात करने की योजना बनाई गई थी; लेकिन समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए दो हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अति महत्वपूर्ण प्रतिनिधियों को श्रेणीवार सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

मंत्री ने बताया कि सम्मेलन के अंतिम दिन 26 फरवरी को जोरा गांव में एक बड़ी जनसभा आयोजित की जाएगी, जहां राज्य भर से दो लाख लोगों के आने की उम्मीद है।

Gift for Adani: पीएम विदेश जाते हैं तो अडाणी को मिलता है ‘उपहार’: राहुल गांधी

MP Fund: सरकार ने सांसद निधि 2023 के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Gift for Adani: पीएम विदेश जाते हैं तो अडाणी को मिलता है ‘उपहार’: राहुल गांधी

12 23
Rahul Gandhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:13 PM
bookmark

Gift for Adani: शिलांग। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडाणी समूह के साथ कथित संबंधों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए बुधवार को दावा किया कि जब भी प्रधानमंत्री विदेश जाते हैं, समूह को ‘उपहार’ मिलता है।

Gift for Adani

राहुल गांधी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि समूह की हर एक व्यवसाय तक पहुंच है क्योंकि इसके प्रमुख गौतम अडाणी प्रधानमंत्री के करीबी हैं।

उन्होंने दावा किया कि समाचार पत्रों के साथ ही टेलीविजन चैनलों ने इस विषय पर लोकसभा में उनके भाषण को समुचित ढंग से नहीं दिखाया। उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया प्रधानमंत्री के ताकतवर और करीबी सहयोगियों के हाथों में है।

राहुल गांधी ने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री विदेश जाते हैं, श्री अडाणी को उपहार मिलता है। प्रधानमंत्री बांग्लादेश गए, श्री अडाणी को उपहार मिला। प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया गए, श्री अडाणी को उपहार मिला। प्रधानमंत्री श्रीलंका गए, श्री अडाणी को उपहार मिला। प्रधानमंत्री श्रीलंका गए, श्री अडाणी को उपहार मिला।

कांग्रेस नेता ने अडाणी का नाम लिये बगैर कहा कि कुछ ही सालों में एक व्यवसायी 609वें से दुनिया का दूसरा सबसे अमीर शख्स बन गया।

उन्होंने ने कहा वह (अडाणी) बंदरगाहों, हवाई अड्डों के मालिक हैं; वह विनिर्माण के क्षेत्र में हैं; वह रक्षा क्षेत्र के लिए काम करते हैं; वह हिमाचल प्रदेश में सेब के व्यापार पर प्रभुत्व रखते हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि केंद्र में भ्रष्टाचार का जो स्तर है, वह शायद भारतीय इतिहास में ‘कभी नहीं देखा’ गया है।

गांधी ने कहा कि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में लोकसभा में एक भाषण में प्रधानमंत्री से अडाणी के साथ अपने संबंधों का खुलासा करने के लिए कहा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि मेरा भाषण कहीं नजर नहीं आया। यह मीडिया में नहीं दिखा, अखबारों में नहीं दिखा और चैनलों में नहीं देखा गया। इसका कारण यह है कि इस देश का मीडिया पूरी तरह उन दो तीन बड़े उद्योगपतियों के नियंत्रण में है, जिनके प्रधानमंत्री से अच्छे संबंध हैं।

गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारतीय लोगों से जुड़े मुद्दों जैसे महंगाई, एक या दो व्यक्तियों के हाथों में देश की संपत्ति का नियंत्रण, बेरोजगारी और भाजपा द्वारा फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

MCD Mayor Shelly Oberoi – अगले तीन दिन में ‘लैंडफिल साइट’ का निरीक्षण करेंगे

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

MP Fund: सरकार ने सांसद निधि 2023 के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए

27 16
MP Fund
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:43 PM
bookmark

MP Fund: नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (सांसद निधि) 2023 पर बुधवार को संशोधित दिशानिर्देश जारी किये। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है।

MP Fund

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री सिंह ने सांसद निधि के तहत संशोधित निधि प्रवाह प्रक्रिया के लिए नया वेब पोर्टल भी जारी किया।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने कहा है कि नये सांसद निधि दिशानिर्देश और वेबपोर्टल एक अप्रैल, 2023 से प्रभाव में आ जायेंगे।

संशोधित दिशानिर्देश का लक्ष्य इस योजना के दायरे में विस्तार करना है ताकि सांसद समुदाय की बदलती जरूरतों के हिसाब से विकास कार्यों की सिफारिश कर सकें। साथ ही इसमें सांसद निधि के कामकाज, क्रियान्वयन एवं निगरानी में सुधार पर जोर दिया गया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि संशोधित दिशानिर्देश के तहत निधि के प्रवाह की पूरी प्रक्रिया वेब पोर्टल से परिचालित होगी जिससे इस योजना में समय से निगरानी , व्यापक पारदर्शिता एवं जवाबदेही तय होगी तथा योजना की कार्यकुशलता एवं प्रभावी क्षमता बढेगी।

MP News: छात्र ने महिला प्राचार्य को पेट्रोल डालकर लगाई आग, वजह है चोंकाने वाली

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।