शूटिंग में अवनी ने जीता गोल्ड मेडल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का बनाया गया ब्रांड एंबेसडर




इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान खिलाड़ियों की रेटिंग निकाली गई। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहिली 5वीं रैंक से खिसक कर 6वीं रैंक पर पहुंच गए है। वहीं हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 5वीं रैंक पर अपना स्थान जमा लिया है। विराट को वर्ल्ड का सबसे धाकड़ बल्लेबाज के नाम सा जाना जाता था, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उनकी रैंकिंग पूरी तरह डाउन हो गई। शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से कोहिली को वन पॉइंट से पछाड़ दिया है।
इंग्लैंड के टेस्ट मैच में शर्मा ने 2 अर्धशतकों की मदद से 230 रनों की साझेदारी की है। आईसीसी टेस्ट रैकिंग के अनुसार इंग्लैंड के कप्तान रूट 916 रेटिंग पॉइंट के साथ नम्बर 1 पर है, वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 901 के साथ दूसरे नम्बर पर है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से स्मिथ 891 पर, मार्नास लाबुशेन 878 पर है।
भारतीय टीम की बात की जाए तो कप्तान विराट कोहिली 766 से 6वें रैंक पर पहुंच गए है, जबकि रोहित शर्मा 773 की रैंक से 5वें स्थान पर पहुंच गए है। इंग्लैंड और भारत के चौथे टेस्ट सीरीज में कप्तान रूट ने नम्बर 1 रैंक हासिल की है। रूट ने कई शक्तिशाली टीमों के सामने शतक जड़ा है। उनका अधिकतम रेशियो 507 के आधार पर देखा गया है। इस प्रदर्शन के बाद रूट ने न्यूजीलैंड के कप्तान को पछाड़कर फर्स्ट रैंक प्राप्त की है।
दरअसल भारत के साथ टेस्ट सीरीज खेलने से पहले रूट पांचवीं रैंक पर थे। अपनी शानदार बल्लेबाजी की वजह से रूट ने शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है। कई दिग्गज खिलाड़ी इस दौरान पीछे छूट गए है। जॉनी बेयरस्टो 24वें और डेविड 88वें रैंक पर पहुंच गए है। वहीं मेन ऑफ द मैच के खिताब को जीतने वाले प्लेयर ओली 36वीं रैंक पर है, क्रैग ओवरटोन 73वीं रैंक पर पहुंच गए है।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान खिलाड़ियों की रेटिंग निकाली गई। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहिली 5वीं रैंक से खिसक कर 6वीं रैंक पर पहुंच गए है। वहीं हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 5वीं रैंक पर अपना स्थान जमा लिया है। विराट को वर्ल्ड का सबसे धाकड़ बल्लेबाज के नाम सा जाना जाता था, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उनकी रैंकिंग पूरी तरह डाउन हो गई। शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से कोहिली को वन पॉइंट से पछाड़ दिया है।
इंग्लैंड के टेस्ट मैच में शर्मा ने 2 अर्धशतकों की मदद से 230 रनों की साझेदारी की है। आईसीसी टेस्ट रैकिंग के अनुसार इंग्लैंड के कप्तान रूट 916 रेटिंग पॉइंट के साथ नम्बर 1 पर है, वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 901 के साथ दूसरे नम्बर पर है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से स्मिथ 891 पर, मार्नास लाबुशेन 878 पर है।
भारतीय टीम की बात की जाए तो कप्तान विराट कोहिली 766 से 6वें रैंक पर पहुंच गए है, जबकि रोहित शर्मा 773 की रैंक से 5वें स्थान पर पहुंच गए है। इंग्लैंड और भारत के चौथे टेस्ट सीरीज में कप्तान रूट ने नम्बर 1 रैंक हासिल की है। रूट ने कई शक्तिशाली टीमों के सामने शतक जड़ा है। उनका अधिकतम रेशियो 507 के आधार पर देखा गया है। इस प्रदर्शन के बाद रूट ने न्यूजीलैंड के कप्तान को पछाड़कर फर्स्ट रैंक प्राप्त की है।
दरअसल भारत के साथ टेस्ट सीरीज खेलने से पहले रूट पांचवीं रैंक पर थे। अपनी शानदार बल्लेबाजी की वजह से रूट ने शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है। कई दिग्गज खिलाड़ी इस दौरान पीछे छूट गए है। जॉनी बेयरस्टो 24वें और डेविड 88वें रैंक पर पहुंच गए है। वहीं मेन ऑफ द मैच के खिताब को जीतने वाले प्लेयर ओली 36वीं रैंक पर है, क्रैग ओवरटोन 73वीं रैंक पर पहुंच गए है।

टोक्यो पैरालिंपिक्स में अब तक भारत के नाम पर 7 मेडल हो चुके है। निशाने बाजी से लेकर भाला फेंक में भारत के जाबाज प्लेयरों ने दुनिया में तिरंगे का मान रखा है। सिल्वर से लेकर गोल्ड मेडल भारत के नाम पर हो चुके है। हाल ही में मिली जानकारी कि, 2 घंटे के अंतराल में भारत के होनहार खिलाड़ियों ने 4 मेडल लेकर दुनिया में अपना परचम लहराया है। बता दें कि महिला निशाने बाजी में भारत को गोल्ड मेडल मिला इसके अलावा पुरूष डिस्कस थ्रो में सिल्वर और जैवलिन थ्रो में चांदी के मेडल प्राप्त किए है। दरहसल भारत ने सभी रंगों से चमचमाते मेडल प्राप्त कर लिए है। इस खुशी में हिंदुस्तान में जश्न का माहौल छाया है। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भारत ने 4 मेडल जीतकर त्योहार को खुशियों से भर दिया। जानकारी के मुताबिक निशाने बाजी मे अवनि लेखरा नाम की महिला ने 10 मीटर एयरस्टैडिंग में अपना रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि अवनि ने फाइनल राउंड में 249.6 अंक हासिल कर अपनी बढ़त बनाई है। महिला ओलपिंक का इतिहास में भारत को पहला करिश्मा मिला है। अवनि ने बताया कि भारत को मेडल दिलाने के लिए 100 फीसदी तैयार थी, जबकि सीधा फोकस मेडल की तरफ ही था। उनका कहना है कि ये मेडल मेरे अकेले की मेहनत नहीं है बल्कि सभी भारतीय नागरिकों के प्रोत्साहन का नतीजा है। मुझे भारत की समाज पर गर्व है “जय भारत माता की” बोलकर उन्होने भारत सरकार और समाज को धन्यबाद किया। दूसरी तरफ योगेश काठुनिया ने पुरूष डिस्कस थ्रो में शानदार जीत दिलाई। योगेश ने एफ56 कैटेगरी में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। उन्होंने 44.38 मीटर की दूरी का थ्रो फेंक कर भारत को मेडल दिलाया। जैवलिन थ्रो में देवेंद्र झाझड़िया ने 64.35 मीटर की दूरी भाला फेंकर सिल्वर मेडल भारत के नाम किया है। वहीं सुदर्शन सिंह ने 64.01 कीमी की भाला फेंक में कांसा मेडल नाम किया है। फिलहाल भारत ने रंगबिरंगे 7 मेडल अपने नाम पर किया है। इस जीत पर भारतीय समाज में काफी खुशी है।
टोक्यो पैरालिंपिक्स में अब तक भारत के नाम पर 7 मेडल हो चुके है। निशाने बाजी से लेकर भाला फेंक में भारत के जाबाज प्लेयरों ने दुनिया में तिरंगे का मान रखा है। सिल्वर से लेकर गोल्ड मेडल भारत के नाम पर हो चुके है। हाल ही में मिली जानकारी कि, 2 घंटे के अंतराल में भारत के होनहार खिलाड़ियों ने 4 मेडल लेकर दुनिया में अपना परचम लहराया है। बता दें कि महिला निशाने बाजी में भारत को गोल्ड मेडल मिला इसके अलावा पुरूष डिस्कस थ्रो में सिल्वर और जैवलिन थ्रो में चांदी के मेडल प्राप्त किए है। दरहसल भारत ने सभी रंगों से चमचमाते मेडल प्राप्त कर लिए है। इस खुशी में हिंदुस्तान में जश्न का माहौल छाया है। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भारत ने 4 मेडल जीतकर त्योहार को खुशियों से भर दिया। जानकारी के मुताबिक निशाने बाजी मे अवनि लेखरा नाम की महिला ने 10 मीटर एयरस्टैडिंग में अपना रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि अवनि ने फाइनल राउंड में 249.6 अंक हासिल कर अपनी बढ़त बनाई है। महिला ओलपिंक का इतिहास में भारत को पहला करिश्मा मिला है। अवनि ने बताया कि भारत को मेडल दिलाने के लिए 100 फीसदी तैयार थी, जबकि सीधा फोकस मेडल की तरफ ही था। उनका कहना है कि ये मेडल मेरे अकेले की मेहनत नहीं है बल्कि सभी भारतीय नागरिकों के प्रोत्साहन का नतीजा है। मुझे भारत की समाज पर गर्व है “जय भारत माता की” बोलकर उन्होने भारत सरकार और समाज को धन्यबाद किया। दूसरी तरफ योगेश काठुनिया ने पुरूष डिस्कस थ्रो में शानदार जीत दिलाई। योगेश ने एफ56 कैटेगरी में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। उन्होंने 44.38 मीटर की दूरी का थ्रो फेंक कर भारत को मेडल दिलाया। जैवलिन थ्रो में देवेंद्र झाझड़िया ने 64.35 मीटर की दूरी भाला फेंकर सिल्वर मेडल भारत के नाम किया है। वहीं सुदर्शन सिंह ने 64.01 कीमी की भाला फेंक में कांसा मेडल नाम किया है। फिलहाल भारत ने रंगबिरंगे 7 मेडल अपने नाम पर किया है। इस जीत पर भारतीय समाज में काफी खुशी है।