Friday, 17 January 2025

कोहिली को लगा झटका तो शर्मा की हुई बल्ले बल्ले

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान खिलाड़ियों की रेटिंग निकाली गई। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट…

कोहिली को लगा झटका तो शर्मा की हुई बल्ले बल्ले

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान खिलाड़ियों की रेटिंग निकाली गई। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहिली 5वीं रैंक से खिसक कर 6वीं रैंक पर पहुंच गए है। वहीं हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 5वीं रैंक पर अपना स्थान जमा लिया है। विराट को वर्ल्ड का सबसे धाकड़ बल्लेबाज के नाम सा जाना जाता था, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उनकी रैंकिंग पूरी तरह डाउन हो गई। शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से कोहिली को वन पॉइंट से पछाड़ दिया है।

इंग्लैंड के टेस्ट मैच में शर्मा ने 2 अर्धशतकों की मदद से 230 रनों की साझेदारी की है। आईसीसी टेस्ट रैकिंग के अनुसार इंग्लैंड के कप्तान रूट 916 रेटिंग पॉइंट के साथ नम्बर 1 पर है, वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 901 के साथ दूसरे नम्बर पर है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से स्मिथ 891 पर, मार्नास लाबुशेन 878 पर है।

भारतीय टीम की बात की जाए तो कप्तान विराट कोहिली 766 से 6वें रैंक पर पहुंच गए है, जबकि रोहित शर्मा 773 की रैंक से 5वें स्थान पर पहुंच गए है। इंग्लैंड और भारत के चौथे टेस्ट सीरीज में कप्तान रूट ने नम्बर 1 रैंक हासिल की है। रूट ने कई शक्तिशाली टीमों के सामने शतक जड़ा है। उनका अधिकतम रेशियो 507 के आधार पर देखा गया है। इस प्रदर्शन के बाद रूट ने न्यूजीलैंड के कप्तान को पछाड़कर फर्स्ट रैंक प्राप्त की है।

दरअसल भारत के साथ टेस्ट सीरीज खेलने से पहले रूट पांचवीं रैंक पर थे। अपनी शानदार बल्लेबाजी की वजह से रूट ने शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है। कई दिग्गज खिलाड़ी इस दौरान पीछे छूट गए है। जॉनी बेयरस्टो 24वें और डेविड 88वें रैंक पर पहुंच गए है। वहीं मेन ऑफ द मैच के खिताब को जीतने वाले प्लेयर ओली 36वीं रैंक पर है, क्रैग ओवरटोन 73वीं रैंक पर पहुंच गए है।

Related Post