Friday, 27 December 2024

पैरालंपिक के अंतिम 16 में राकेश कुमार ने बनाई जगह, लोगों को मेडल मिलने की उम्मीद

नई दिल्ली:भारतीय खिलाड़ियों ने ओलंपिक में अपने बेहतरीन प्रदर्शन सबको हैरान कर दिया था। तीरंदाज राकेश कुमार ने बढ़िया प्रदर्शन…

पैरालंपिक के अंतिम 16 में राकेश कुमार ने बनाई जगह, लोगों को मेडल मिलने की उम्मीद

नई दिल्ली:भारतीय खिलाड़ियों ने ओलंपिक में अपने बेहतरीन प्रदर्शन सबको हैरान कर दिया था। तीरंदाज राकेश कुमार ने बढ़िया प्रदर्शन के बदौलत, पैरा लिंपिक के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दूसरी ओर श्याम सुंदर को दूसरे दौर से बाहर होना पड़ा। आपको बता दे कि क्वालिफिकेशन राउंड में 699 का स्कोर बनाने वाले 36 वर्षीय राकेश ने चुएन एंगाई को 13 अंक से मात दी है। दुबई में इस वर्ष हो रहे 7वा फाज्जा पैरा तीरंदाजी विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले कुमार ने 144 अंक हासिल किया। इसके अलावा उन्होंने 10 बात परफेक्ट स्कोर किया था।

तीसरी वरीयता हासिल करने वाले कुमार का मुकाबला मारिया मरेकक से होने वाला है जिन्होंने स्लोवाकिया की तरफ से दो बार पैरालंपिक खेला है। वहीं दूसरे दौर में बाय प्राप्त करने वाले सुंदर को 2012 के समय स्टेट मैट स्टत्जमैन ने 142-139 se से मात दी थी।

भाविनाबेन पटेल इतिहास में नाम दर्ज करते हुए पैरालंपिक के पहुंचने वाले प्रथम भारतीय बन चुकी हैं। भाविना ने चीन वाली मियाओ को झांग के 4 वर्ग वाले कड़े मुकाबले में 3-2 से शिकस्त दी है। पटेल ने संसार की तीसरे स्थान वाले खिलाड़ी को11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराकर सबको अपनी काबिलियत से चौंका दिया। अब की बात करें तो उनका सामना दुनिया की जानी मानी खिलाड़ी चीन के यिंग झोउ से होने जा रहा है।

Related Post