कौड़ियों के भाव दिल्ली के हाथ लगे दो ‘गेमचेंजर’, मौका मिला तो बरसेंगे रन
हैरानी की बात यह रही कि शुरुआती दौर में किसी टीम ने मिलर के लिए जोर नहीं लगाया, और इसी मौके को दिल्ली ने बिना देरी भुनाया। टी20 में बड़े शॉट्स और दबाव में फिनिश करने की मिलर की पहचान दिल्ली के लिए बेहद काम की साबित हो सकती है।

IPL 2026 : 18 सीजन से ट्रॉफी का सूखा झेल रही दिल्ली कैपिटल्स इस बार IPL 2026 में इतिहास बदलने के मूड में दिख रही है। फ्रेंचाइजी ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के साथ मिनी ऑक्शन में भी बेहद सटीक और ‘हिसाब-किताब वाली’ रणनीति अपनाई। 21.8 करोड़ रुपये के पर्स के साथ मैदान में उतरी दिल्ली ने 8 नए खिलाड़ियों को जोड़कर स्क्वॉड को मजबूती और गहराई दोनों दीं। मगर असली चर्चा दो ऐसे ‘कम कीमत’ वाले सौदों की है, जिन्हें फैंस अब दिल्ली के छिपे हुए ट्रम्प कार्ड की तरह देख रहे हैं क्योंकि ये खिलाड़ी मौका मिलते ही मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं।
बेस प्राइस में “किलर फिनिशर” मिलर
ऑक्शन की शुरुआत में ही दिल्ली ने दमदार दांव खेला। साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को फ्रेंचाइजी ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में अपने नाम कर लिया। हैरानी की बात यह रही कि शुरुआती दौर में किसी टीम ने मिलर के लिए जोर नहीं लगाया, और इसी मौके को दिल्ली ने बिना देरी भुनाया। टी20 में बड़े शॉट्स और दबाव में फिनिश करने की मिलर की पहचान दिल्ली के लिए बेहद काम की साबित हो सकती है।
बेन डकेट भी बिना मुकाबले मिल गए
दिल्ली ने अगले सेट में भी मौके पर चौका मारा। इंग्लैंड के आक्रामक ओपनर बेन डकेट को भी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया गया। यहां भी बाकी टीमों से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं दिखी, और दिल्ली ने सीधे उन्हें स्क्वॉड में जोड़कर बैटिंग विकल्पों को और मजबूत कर दिया। डकेट की तेज शुरुआत और मिलर की फिनिशिंग—अगर प्लेइंग-11 में सही रोल मिला तो दिल्ली की बैटिंग को “तूफानी मोड” में ले जाना तय माना जा रहा है। अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट इन दोनों को किस रणनीति के तहत इस्तेमाल करता है।
स्टब्स के साथ खेलने को उत्साहित - मिलर
दिल्ली कैपिटल्स में चुने जाने के बाद डेविड मिलर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह साउथ अफ्रीका के अपने साथी ट्रिस्टन स्टब्स के साथ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर उन्होंने कहा, “मैं सच में बहुत उत्साहित हूं। जब मुझे पता चला, तब मैं ट्रेनिंग ग्राउंड से ही आया था। मैं काफी समय से आईपीएल खेल रहा हूं और कुछ टीमों के लिए खेला हूं, इसलिए दिल्ली के लिए खेलने का मौका मिलना रोमांचक है। मैं आगे क्या होगा, इसके लिए उत्सुक हूं।”
दिल्ली ने ऑक्शन में किन-किन खिलाड़ियों को खरीदा?
दिल्ली कैपिटल्स ने मिनी ऑक्शन में कुल 8 खिलाड़ी खरीदे और खास तौर पर बैटिंग लाइन-अप को मजबूती देने पर फोकस किया। टीम ने डेविड मिलर और बेन डकेट के साथ-साथ औकिब नबी, पथुम निसांका, लुंगी एनगिडी, साहिल पारख, पृथ्वी शॉ और काइल जैमीसन को शामिल किया। सबसे महंगे खिलाड़ी औकिब नबी रहे, जिन्हें 8 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा गया। वहीं पथुम निसांका 4 करोड़ में, जबकि लुंगी एनगिडी और काइल जैमीसन 2-2 करोड़ रुपये में टीम का हिस्सा बने।
IPL 2026 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड
अक्षर पटेल, नितीश राणा, अभिषेक पोरेल, अजय मंडल, आशुतोष शर्मा, दुष्मंता चमीरा, करुण नायर, केएल राहुल, कुलदीप यादव, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, समीर रिजवी, टी नटराजन, त्रिपुराना विजय, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, डेविड मिलर, बेन डकेट, औकिब नबी, पथुम निसांका, लुंगी एनगिडी, साहिल पारख, पृथ्वी शॉ, काइल जैमीसन। IPL 2026
IPL 2026 : 18 सीजन से ट्रॉफी का सूखा झेल रही दिल्ली कैपिटल्स इस बार IPL 2026 में इतिहास बदलने के मूड में दिख रही है। फ्रेंचाइजी ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के साथ मिनी ऑक्शन में भी बेहद सटीक और ‘हिसाब-किताब वाली’ रणनीति अपनाई। 21.8 करोड़ रुपये के पर्स के साथ मैदान में उतरी दिल्ली ने 8 नए खिलाड़ियों को जोड़कर स्क्वॉड को मजबूती और गहराई दोनों दीं। मगर असली चर्चा दो ऐसे ‘कम कीमत’ वाले सौदों की है, जिन्हें फैंस अब दिल्ली के छिपे हुए ट्रम्प कार्ड की तरह देख रहे हैं क्योंकि ये खिलाड़ी मौका मिलते ही मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं।
बेस प्राइस में “किलर फिनिशर” मिलर
ऑक्शन की शुरुआत में ही दिल्ली ने दमदार दांव खेला। साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को फ्रेंचाइजी ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में अपने नाम कर लिया। हैरानी की बात यह रही कि शुरुआती दौर में किसी टीम ने मिलर के लिए जोर नहीं लगाया, और इसी मौके को दिल्ली ने बिना देरी भुनाया। टी20 में बड़े शॉट्स और दबाव में फिनिश करने की मिलर की पहचान दिल्ली के लिए बेहद काम की साबित हो सकती है।
बेन डकेट भी बिना मुकाबले मिल गए
दिल्ली ने अगले सेट में भी मौके पर चौका मारा। इंग्लैंड के आक्रामक ओपनर बेन डकेट को भी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया गया। यहां भी बाकी टीमों से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं दिखी, और दिल्ली ने सीधे उन्हें स्क्वॉड में जोड़कर बैटिंग विकल्पों को और मजबूत कर दिया। डकेट की तेज शुरुआत और मिलर की फिनिशिंग—अगर प्लेइंग-11 में सही रोल मिला तो दिल्ली की बैटिंग को “तूफानी मोड” में ले जाना तय माना जा रहा है। अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट इन दोनों को किस रणनीति के तहत इस्तेमाल करता है।
स्टब्स के साथ खेलने को उत्साहित - मिलर
दिल्ली कैपिटल्स में चुने जाने के बाद डेविड मिलर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह साउथ अफ्रीका के अपने साथी ट्रिस्टन स्टब्स के साथ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर उन्होंने कहा, “मैं सच में बहुत उत्साहित हूं। जब मुझे पता चला, तब मैं ट्रेनिंग ग्राउंड से ही आया था। मैं काफी समय से आईपीएल खेल रहा हूं और कुछ टीमों के लिए खेला हूं, इसलिए दिल्ली के लिए खेलने का मौका मिलना रोमांचक है। मैं आगे क्या होगा, इसके लिए उत्सुक हूं।”
दिल्ली ने ऑक्शन में किन-किन खिलाड़ियों को खरीदा?
दिल्ली कैपिटल्स ने मिनी ऑक्शन में कुल 8 खिलाड़ी खरीदे और खास तौर पर बैटिंग लाइन-अप को मजबूती देने पर फोकस किया। टीम ने डेविड मिलर और बेन डकेट के साथ-साथ औकिब नबी, पथुम निसांका, लुंगी एनगिडी, साहिल पारख, पृथ्वी शॉ और काइल जैमीसन को शामिल किया। सबसे महंगे खिलाड़ी औकिब नबी रहे, जिन्हें 8 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा गया। वहीं पथुम निसांका 4 करोड़ में, जबकि लुंगी एनगिडी और काइल जैमीसन 2-2 करोड़ रुपये में टीम का हिस्सा बने।
IPL 2026 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड
अक्षर पटेल, नितीश राणा, अभिषेक पोरेल, अजय मंडल, आशुतोष शर्मा, दुष्मंता चमीरा, करुण नायर, केएल राहुल, कुलदीप यादव, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, समीर रिजवी, टी नटराजन, त्रिपुराना विजय, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, डेविड मिलर, बेन डकेट, औकिब नबी, पथुम निसांका, लुंगी एनगिडी, साहिल पारख, पृथ्वी शॉ, काइल जैमीसन। IPL 2026












