Team India's Anthem Release: विश्व कप की प्रबल दावेदार भारतीय टीम का एंथम रिलीज, साथ ही बीसीसीआई ने नई जर्सी भी लांच की

Ind
भारत बनाम श्रीलंका
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Sep 2023 06:13 AM
bookmark
Team India's Anthem Release: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, सभी टीमें अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं। भारतीय टीम की तैयारियां भी ज़ोर-शोर से जारी हैं। भारतीय टीम को विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। इसी बीच बीसीसीआई ने विश्व कप के लिए टीम इंडिया का थीम एंथम रिलीज कर दिया है। साथ ही साथ बीसीसीआई ने भारतीय टीम की नई जर्सी भी रिलीज की है। इस नई जर्सी में भारतीय टीम विश्व कप के दौरान खेलती नजर आएगी।

Team India's Anthem Release: भारतीय टीम का एंथम हुआ रिलीज

बीसीसीआई ने बुधवार को टीम इंडिया (Team India) का थीम एंथम 'इम्पॉसिबल नहीं है ये सपना, 3 का ड्रीम है अपना' लॉन्च कर दिया। इस सॉन्ग में दिखाया गया है, कि दो बार की विश्व चैम्पियन भारतीय टीम इस बार अपना तीसरा खिताब जीतने के सपने को पूरा करेगी। आपको बता दें भारतीय टीम 1983 और 2011 में दो बार वनडे चैम्पियन रह चुकी है। Team India's Anthem Release भारतीय टीम इस बार अपना तीसरा वनडे विश्व कप जीतने का पूरा प्रयास करेगी। बीसीसीआई द्वारा रिलीज किए गए इस वीडियो में भारतीय टीम विश्व कप जीतने का दावा करती नजर आ रही है। एशिया कप 2023 में एक बार फिर चैम्पियन बनने के बाद टीम के हौंसले बुलंद हैं। ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम के लिए ये सपना पूरा करना बिल्कुल भी इंपोसिबल नहीं है।

भारतीय टीम है खिताब की प्रबल दावेदार

इस बार अपनी सरजमीं पर होने वाले इस विश्व कप के लिए मेजबान भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। टीम इंडिया अपने लंबे समय से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को इस बार खत्म करने का पूरा प्रयास करेगी। टीम ने 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। भारतीय टीम आखिरी बार विश्व विजेता 2011 में बनी थी। इस बार उसके पास इतिहास दोहराने का सुनहरा मौका है।

विश्व कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड इस प्रकार है -

विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांडया (उपकप्तान), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज।

Team India's Anthem Release

अगली खबर

Women’s Reservation Bill Passed : महिला आरक्षण बिल हुआ लोकसभा में पास, पक्ष-विपक्ष ने किया बिल का समर्थन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Indian Squad Against Australia : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा, सीनियर खिलाड़ियों को 2 मैचों के लिए दिया गया रेस्ट

Ind
भारत बनाम श्रीलंका
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Sep 2023 04:11 PM
bookmark
Indian Squad Against Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में इंजर्ड ऑलराउंडर अक्षर पटेल के चोट के कारण विश्व कप में उनके खेलने पर संशय को देखते हुए अक्षर के विकल्प के तौर पर दावेदार 2 खिलाड़ियों वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन को भी चुना गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ होने वाली ओडीआई सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन की टीम में वापसी हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि अगर अक्षर पटेल (Axar Patel) फिट नहीं हुए तो रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को टीम में जगह दी जा सकती है। वैसे वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) भी इस स्थान के दावेदार हैं। उन्हें भी अक्षर की अनुपस्थिति में विश्व कप टीम में जगह दी जा सकती है।

सीनियर खिलाड़ियों को पहले 2 मैचों में दिया गया रेस्ट, राहुल को कमान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए घोषित की गई टीम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सहित सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली, हार्दिक पांडया और कुलदीप यादव को पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया है। इसलिए पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) करेंगे। सीरीज के आखिरी मैच के लिए सभी नियमित खिलाड़ी टीम में वापसी करेंगे। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) से पहले भारत का आखिरी वनडे मैच भी होगा। भारतीय टीम की घोषणा मुख्य चयनकर्ता और पूर्व क्रिकेटर अजित अगरकर ने की। Indian Squad Against Australia

विश्व कप से पहले आखिरी सीरीज

ये विश्व कप से पूर्व टीम इंडिया की आखिरी सीरीज है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के 3 मैच इसी महीने खेले जाएंगे। पहला मैच 22 सितंबर को, जबकि दूसरा मैच 24 सितंबर को और तीसरा मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को विश्व कप के समर में उतरने से पहले 2 अभ्यास मैच भी खेलने हैं।

Indian Squad Against Australia इस प्रकार है -

पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम:

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर।

तीसरे वनडे के लिए टीम:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांडया, विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर। नोट - अक्षर पटेल का खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर है।

Indian Squad Against Australia

अगली खबर

घर बैठे भी ले सकते हैं बाइक रेसिंग के रोमांच का मज़ा, MotoGP india के ग़ज़ब मुक़ाबले

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Rohit Sharma About Squad: कप्तान रोहित ने विश्व कप के लिए टीम को लेकर, सभी सवालों के बेबाकी से दिए जवाब

15 37
Rohit Sharma About Squad
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:52 AM
bookmark
Rohit Sharma About Squad: क्या श्रेयस अय्यर इंजरी के बाद भी विश्व कप टीम का हिस्सा बने रहेंगे? क्या अक्षर पटेल विश्व कप से पहले फिट हो जाएंगे? क्या दिग्गज ऑलराउंडर आर अश्विन क्या विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं, ये खबर सच है? इन सभी सवालों के जवाब खुद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया को दिए।

Rohit Sharma About Squad: अक्षर की इंजरी के बारे में रोहित ने ये कहा

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने अक्षर के बारे में कहा, "अक्षर के बारे में क्या कहूं, मुझे यकीन नहीं है। आप जानते हैं कि उसे एक छोटा सा घाव था। ऐसा लगता है कि शायद एक सप्ताह या 10 दिन, मुझे सही से नहीं पता। हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा कि चोट कैसे बढ़ती है। क्योंकि हर व्यक्ति अलग है, कुछ लोग जल्दी ठीक हो जाते हैं।" आगे हिटमैन बोले "मुझे उम्मीद है कि अक्षर के साथ भी ऐसा ही होगा, वो जल्दी ठीक हो जाएंगे। हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि उसके साथ क्या होता है। हम देखेंगे कि क्या उसे घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में खिलाना ठीक रहेगा या नहीं। लेकिन हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।" इसके बाद दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा "अक्षर को चोट बहुत देर रात को लगी। हमने देखा वॉशी उपलब्ध है, इसलिए हमने उसे चुना। हमारे लिए सौभाग्य से वह बेंगलुरु में एशियाई खेलों के लिए टीम के साथ था। वह प्रशिक्षण ले रहा था, वह गेंदबाजी कर रहा था। वह क्रिकेट के लिए फिट था, वह मैदान पर काफी समय बिता रहा था, इसलिए हमें उसे लाना पड़ा।"

श्रेयस अय्यर के बारे में ये बताया

एशिया कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के बारे में कहा "मुझे पता है कि श्रेयस के साथ क्या हो रहा है। वह इस फाइनल मैच के लिए उपलब्ध नहीं था। उसके लिए कुछ निश्चित पैरामीटर रखे गए थे। मुझे लगता है कि आज उसने इसमें से अधिकांश को पूरा कर लिया। मैं कहूंगा कि 99% उसे होना चाहिए अभी तक ठीक है, वह अच्छा दिख रहा है।" श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में भारत की 10 विकेट से जीत के बाद भारतीय कप्तान ने आगे कहा "उसने बल्लेबाजी की, उसने आज हमारे आने से पहले लंबे समय तक क्षेत्ररक्षण किया, वह मैदान पर था। इसलिए वह इस समय अच्छा दिख रहा है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए चिंता की बात है।" Rohit Sharma About Squad

अश्विन के टीम में शामिल होने को लेकर ये कहा

अक्षर पटेल की अनुपस्थिति में वाशिंगटन सुंदर या रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया जा सकता है। ये दोनों ऑफ स्पिनर उस ऑलराउंडर की भूमिका के लिए दावेदार हैं। इससे पहले भी टीम इंडिया के कप्तान ने प्री एशिया कप प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वीकार किया था कि वह परिस्थितियों को देखते हुए टीम में एक ऑफ स्पिनर को रखना पसंद करेंगे। टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने कहा, "देखिए, स्पिन ऑलराउंडर के विकल्प के लिए मुझे लगता है कि हर कोई लाइन में है। आर अश्विन (R Ashwin) भी उन विकल्पों में शामिल है। मैं उनसे फोन पर बात कर रहा हूं, वह लाइन में हैं। क्योंकि हम ऐसे लोगों को चाहते हैं, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी काम कर सकें।" Rohit Sharma About Squad: सलामी बल्लेबाज रोहित ने अंत में कहा "लेकिन हां, मैं कुछ ऐसे लोगों के बारे में बहुत स्पष्ट हूं, जो टीम में आ सकते हैं और मैं हर किसी से बात कर रहा हूं, मैं हर किसी का नाम नहीं लेना चाहता। हर कोई जानता है कि क्या हो रहा है। हर किसी को हमने ध्यान में रखा हुआ है।"

Rohit Sharma About Squad

अगली खबर

UP News : PM मोदी 23 सितंबर को पहुंचेंगे काशी, इन खास बच्चों से करेंगे संवाद देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।