Kashi vs Meerut : आईपीएल की तर्ज पर बनी उत्तर प्रदेश की पहली लीग यूपी लीग (UP League) का पहला खिताब काशी रुद्रास ने जीत लिया है। एकतरफा फाइनल में काशी रुद्रास ने मेरठ मेवरिक्स को 7 विकेट से मात दी। फाइनल मैच में मेरठ मेवरिक्स की टीम अपने रंग में नजर नहीं आई और काशी रुद्रास ने उन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और पहले चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।
Kashi vs Meerut : फाइनल में मेरठ की खराब बल्लेबाजी
फाइनल मैच में काशी रुद्रास (Kashi Rudras) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। मेरठ मेवरिक्स ने बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में तेज गति से रन तो जरूर जोड़े। लेकिन फॉर्म में चल रहे स्वास्तिक चितारा के आउट होते ही उनके विकेट गिरने का ऐसा सिलसिला शुरू हो गया, जो थमा ही नहीं।
इस वजह से मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। बॉबी यादव ने स्वास्तिक चितारा, माधव कौशिक और रिंकू सिंह को शुरुआत में ही आउट कर दिया। मेरठ मेवरिक्स के लिए ऋतुराज शर्मा और दिव्यांश जोशी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को कुछ सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया।
मेरठ मेवरिक्स के लिए ऋतुराज ने सर्वाधिक 53 रन का और दिव्यांश जोशी ने 40 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। काशी रुद्रास के बॉबी यादव ने पावर प्ले के दौरान ही मेरठ के 3 विकेट लेकर मेरठ की बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया। अटल बिहारी ने भी बॉबी को अच्छा सहयोग प्रदान किया। Kashi vs Meerut
काशी रुद्रास ने आसानी से किया लक्ष्य हासिल
काशी रुद्रास ने कप्तान करन शर्मा (Karan Sharma) के शानदार 76 रनों के सहयोग से पहला यूपी टी20 लीग खिताब अपने नाम कर लिया। लीग के पहले फाइनल में 146 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए काशी रुद्रास ने आखिरी ओवर में जीत हासिल की। कप्तान करन शर्मा ने शिवा सिंह और प्रिंस यादव के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां बनाईं।
मेरठ मेवरिक्स के बल्लेबाजों के बाद उनके गेंदबाजों ने भी आज निराश किया। केवल कार्तिक त्यागी ने ही कुछ प्रभाव छोड़ा। फॉर्म में चल रहे कार्तिक त्यागी ने शुरुआत में 2 विकेट निकाले, जिससे मेरठ मेवरिक्स के लिए कुछ उम्मीदें जग गईं।
लेकिन फिर मेरठ मेवरिक्स के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिखे। हालांकि अंत में जाकर उन्हें करन शर्मा का विकेट मिला, लेकिन तब तक मैच हाथ से निकाल चुका था। Kashi vs Meerut
इन खिलाड़ियों ने छोड़ा प्रभाव
काशी रुद्रास के लिए कप्तान करन शर्मा ऑरेंज कैप के विजेता बने, तो वहीं काशी रुद्रास के ही अटल बिहारी राय ने सर्वाधिक 25 विकेट हासिल कर पर्पल कैप हासिल किया। इंटरनेशनल स्टार भुवनेश्वर कुमार टूर्नामेंट के सबसे बदिया इकनोमी वाले गेंदबाज बने।
तो वहीं समीर रिजवी के नाम सबसे ज्यादा छक्के लगाने के साथ-साथ सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड आया। 3 शतक लगाने वाले स्वास्तिक चितारा को टूर्नामेंट का सबसे उभरता सितारा चुना गया। इसके अलावा कई अन्य खिलाड़ियों को भी अलग-अलग कैटेगीरी में अवार्ड मिले।
Kashi vs Meerut
अगली खबर
UP News : PM मोदी 23 सितंबर को पहुंचेंगे काशी, इन खास बच्चों से करेंगे संवाद
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।