प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आडवाणी को लेकर विश्व हिंदू परिषद का दावा

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आडवाणी को लेकर विश्व हिंदू परिषद का दावा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:45 PM
bookmark
UP News : राम नगरी अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह के दौरान अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस समारोह में करीब 11 हजार VIP मेहमान शामिल होगें। इसी बीच विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है, कि बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।

UP News

विश्व हिंदु परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार के अनुसार लालकृष्ण आडवाणी अपनी बढ़ती उम्र के कारण सभी कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो सकते हैं। लेकिन वे 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में निश्चित रूप से शामिल होंगे।

आडवाणी के लिए की जाएंगी व्यवस्थाएं

आलोक कुमार ने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं और अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना में शामिल होने के लिए तैयार हैं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सभी परंपराओं के संतों को भी निमंत्रण दिया गया है। आडवाणी को लेकर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर घमासान मचा था। एक वर्ग आडवाणी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न आने देने का दावा कर रहा था। हालांकि अब उनके आगमन को लेकर खुशी जताई जा रही है।

पूर्व सांसद ने सीएम से किया था आग्रह

इससे पहले बीजेपी के पूर्व सांसद और राम मंदिर आंदोलन में भाग लेने वाले राम विलास वेदांती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया था कि वे लाल कृष्ण आडवाणी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या लाने की व्यवस्था करें। इस दौरान राम विलास वेदांती ने कहा था कि लालकृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर आंदोलन में बड़ा योगदान दिया था। उन्होंने अपनी आंखों से रामलला को विराजमान होते देखना चाहिए। इसलिए उन्हें गर्भगृह लाने की व्यवस्था की जानी चाहिए।

UP News चंपत राय ने कही थी ये बात

वहीं राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी थी कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी उम्र संबंधी समस्याओं को लेकर राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। चंपत राय ने इन दोनों नेताओं को लेकर कहा था कि वे परिवार के बुजुर्ग हैं। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उनसे यहां न आने का अनुरोध किया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

‘राष्ट्रीय उत्सव में शामिल होने का सौभाग्य मिला’

इस मामले को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि यह मेरा बड़ा सौभाग्य है। ऐसे राष्ट्रीय उत्सव में शामिल होने का मुझे अवसर मिला। 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस अवसर पर पीएम मोदी समेत तमाम राजनीतिक और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक इस समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को अयोध्या में तमाम अनुष्ठान कार्यक्रम शुरू होंगे।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य पर आग बबूला हुए भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद, ईलाज करने की चेतावनी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

अयोध्या में उतरेंगे 100 चार्टर्ड विमान, हवाई अड्डे की क्षमता की भी होगी जांच

अयोध्या में उतरेंगे 100 चार्टर्ड विमान, हवाई अड्डे की क्षमता की भी होगी जांच
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Jan 2024 06:25 PM
bookmark

Ramlala Prana Pratishta : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि 22 जनवरी को 'प्राण प्रतिष्ठा दिवस' पर 100 चार्टर्ड विमान अयोध्या में उतरेंगे। उन्‍होंने कहा, "राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने के लिए लगभग 100 चार्टर्ड विमान 22 जनवरी को अयोध्या हवाई अड्डे पर उतरेंगे। यह हमें अयोध्या हवाई अड्डे की क्षमता की जांच करने का रास्ता भी दिखाएगा।"

Ramlala Prana Pratishta

सीएम योगी ने कहा, "मैं उत्तर प्रदेश को चौथा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन 30 दिसंबर को किया गया था।" 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था। बाद में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मिकी की रामायण ज्ञान का मार्ग है जो हमें श्री राम से जोड़ता है।

अहमदाबाद और अयोध्या के बीच उड़ान शुरू

आपको बता दें, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को अहमदाबाद और अयोध्या के बीच पहली त्रि-साप्ताहिक उड़ान शुरू की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अहमदाबाद और अयोध्या के बीच पहली त्रि-साप्ताहिक उड़ान के लिए बोर्डिंग पास मिला।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ''पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 30 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया।'' उन्‍होंने कहा, ''हमने 30 दिसंबर को अयोध्या और दिल्ली के बीच पहली उड़ान शुरू की, जो इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित थी। आज हम अयोध्या को अहमदाबाद से जोड़ने जा रहे हैं।"

इस बीच अहमदाबाद एयरपोर्ट पर जैसे ही अयोध्या के लिए पहली उड़ान अहमदाबाद से रवाना हुई, यात्री भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की पोशाक पहनकर एयरपोर्ट पर पहुंचे।

पहले चरण में, एयरपोर्ट सालाना 10 लाख यात्रियों को संभाल सकता है और दूसरे चरण के बाद, महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सालाना 60 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करेगा। अत्याधुनिक हवाई अड्डे के पहले चरण को 1,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्ग मीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा। टर्मिनल बिल्डिंग का अग्रभाग अयोध्या के आगामी श्री राम मंदिर की मंदिर वास्तुकला को दर्शाता है।

प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही रामलला ने कर दिया मालामाल, अयोध्या वालों पर जमकर बरस रहा पैसा

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

स्टेट बैंक में घुसकर सांड बोला मेरा भी खाता खोलो

स्टेट बैंक में घुसकर सांड बोला मेरा भी खाता खोलो
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:44 PM
bookmark
UP News : बैंको में लोगों का आना-जाना एक आम बात है। इसके बाद अब बैंक में अवारा सांडों ने भी घुसना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश में सामने आया है। जहां भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में एक सांड घुस गया। इस दौरान बैंक में अफरा-तफरी मच गई और लोग पूरी से तरह डर गए। सांड की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो रहे है।

UP News

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के उन्नाव का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे SBI की साखा में एक सांड घुस आया, जिसे देखकर बैंक के अंदर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग सोच में पड़ गए।

बैंक के अंदर घुसा सांड

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि एक सांड बैंक के अंदर घुम रहा है। बैंक के अंदर खड़े लोग डरे हुए लग रहे है। लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। काफी देर तक सांड बैंक के अंदर मौजूद रहा। बैंक के अंदर सांड को देख खाताधारकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सांड बड़े आराम से बैंक के अंदर टहल रहा था। और उसे देखकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था। बैंक कर्मी लोगों को सांड से दूर रहने की सलाह दे रहे थे।

अखिलेश ने वीडियो को किया पोस्ट

सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ये वीडियो पोस्ट किया है। अखिलेश यादव ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि, सांड की क्या गलती, किसी ने कह दिया होगा भाजपा सबके खाते में 15 लाख दे रही है, वो भी भ्रम और बहकावे में बैंक पहुँच गया होगा।

UP News सांड ने किसी पर नहीं किया हमला

इस मामले को लेकर बैंक के किसी भी कर्मचारी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। वही बैंक के बगल में हार्डवेयर की दुकान करने वाले सोनू सरदार ने बताया कि यहां पर बैंक के अंदर एक सांड घुस गया था। काफी मशक्कत के बाद यहां के गार्ड ने उसको बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि बैंक के अंदर सांड ने किसी पर हमला नहीं किया। अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।

बना एक नया रिकार्ड, 11 घंटे में हुआ 19768 वर्गमीटर जमीन का अलॉटमेंट

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।