उत्तर प्रदेश को मिली नई अमृत भारत ट्रेन : सहारनपुर-मुरादाबाद से बस्ती तक होगी सीधी कनेक्टिविटी

उत्तर प्रदेश को मिली नई अमृत भारत ट्रेन : सहारनपुर-मुरादाबाद से बस्ती तक होगी सीधी कनेक्टिविटी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Sep 2025 07:24 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश को 15 सितंबर से एक और नई अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिली है। यह ट्रेन पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से होकर गुजरेगी और यात्रियों को सीधी, आरामदायक और तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्टेशन से गुजरने वाली पहली ट्रेन होगी। हालांकि इसका रूट काफी लंबा है और यह उत्तर प्रदेश के पश्चिमी छोर से पूर्वी छोर को मिलाने का काम करेगी। UP News :

मुरादाबाद के लिए खास

मुरादाबाद स्टेशन से होकर गुजरने वाली यह पहली अमृत भारत ट्रेन है। इसके चलते उत्तर प्रदेश और पंजाब के बीच यात्रा आसान और तेज होगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि इस ट्रेन की शुरुआत से यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सीधा लाभ मिलेगा। रेलवे मुख्यालय जल्द ही ट्रेन के स्थायी नंबर और कोच संरचना की जानकारी साझा करेगा।

त्योहारों के मौसम में और राहत

त्योहारों और शादियों के सीजन को देखते हुए रेलवे ने कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की भी घोषणा की है: * लोकमान्य तिलक टर्मिनस बनारस स्पेशल (01051/01052): 24 सितंबर से 27 नवंबर तक हर बुधवार और गुरुवार * पुणे गाजीपुर सिटी स्पेशल (01431/01432): 26 सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार और मंगलवार * लोकमान्य तिलक टर्मिनस मऊ स्पेशल (01123/01124): 26 सितंबर से 30 नवंबर तक हर शुक्रवार और रविवार इन स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लंबी दूरी की यात्रा न सिर्फ आरामदायक होगी बल्कि त्योहारों और भीड़ भरे सीजन में यात्रियों के लिए विशेष राहत भी मिलेगी। रेलवे का यह कदम यात्रियों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। UP News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के यमुना सिटी में 5 नए सेक्टर का होगा निर्माण, किसानों की जमीन का 72 घंटे में भुगतान

उत्तर प्रदेश के यमुना सिटी में 5 नए सेक्टर का होगा निर्माण, किसानों की जमीन का 72 घंटे में भुगतान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:38 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश की यमुना एक्सप्रेसवे के पास यमुना सिटी में विकास की नई लहर आने वाली है। उत्तर प्रदेश के यमुना विकास प्राधिकरण (युविक) के तहत 5 नए सेक्टर बनाए जाएंगे। जिनके लिए उत्तर प्रदेश के सात गांवों के किसानों से जमीन खरीदी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के इन गांवों के किसानों से भूमि खरीद प्रक्रिया के पूरा होने के 72 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान कर दिया जाएगा। UP News :

कौन से सेक्टर और क्या बनेगा

* सेक्टर-11: फिनटेक सिटी * सेक्टर-21: फिल्म सिटी * सेक्टर-34: औद्योगिक क्लस्टर * सेक्टर-5, 8, 8डी: जापानी सिटी, कन्वेंशन सेंटर और अन्य मेगा परियोजनाएं

भूमि अधिग्रहण का विस्तार

कुल 31 किसानों से रबुपुरा और भुन्नातगा में जमीन खरीदी जाएगी। वहीं, मुढ़रह, थोरा, भीकनपुर और कलूपुरा गांव के 53 किसानों की भूमि भी परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित की जाएगी। इसके अलावा मुरादगढ़ी, दस्तमपुर मिल्क करीमाबाद, रन्हेरा और मुढ़रह के किसानों की जमीन भी सेक्टर-8 और अन्य परियोजनाओं के लिए खरीदी जाएगी।

पारदर्शिता और त्वरित भुगतान

युविक ने सभी किसानों की सूची सार्वजनिक कर दी है और 15 दिनों के भीतर आपत्तियां मांगी जाएंगी। इसके बाद जमीन खरीद की प्रक्रिया शुरू होगी। प्राधिकरण का दावा है कि बैनामा होने के 72 घंटे के अंदर किसानों को उनका पूरा भुगतान कर दिया जाएगा। युविक सीईओ आरके सिंह ने कहा, परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए भूमि अधिग्रहण में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही नहीं बरती जाएगी। किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और भुगतान भी तुरंत सुनिश्चित किया जाएगा। UP News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सर्राफा बाजार : मेरठ, जहां सोने-चांदी के बिस्कुट से लेकर बिछुआ तक मिलेगा

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा सर्राफा बाजार : मेरठ, जहां सोने-चांदी के बिस्कुट से लेकर बिछुआ तक मिलेगा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Sep 2025 06:16 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश में सोने-चांदी की चमक कभी कम नहीं होती। उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे भारत में शादी-ब्याह, त्योहार या किसी मांगलिक अवसर पर भारतीय समाज में सोने की खरीदारी एक अनिवार्य परंपरा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का सर्राफा बाजार व्यापार और खरीदारों के लिए सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। UP News :

मेरठ का सर्राफा बाजार: शुद्ध सोने और चांदी का केंद्र

मेरठ के सरार्फा बाजार में थोक और खुदरा दोनों तरह का सोना-चांदी का व्यापार होता है। यहां यूपी, दिल्ली और राजस्थान से व्यापारी और ग्राहक खरीददारी के लिए पहुंचते हैं। यह बाजार सिर्फ आभूषणों तक सीमित नहीं, बल्कि सोने-चांदी के बुलियन, बार और बिस्कुट के लिए भी जाना जाता है।

हस्तनिर्मित और मशीन निर्मित आभूषणों की विविधता

मेरठ में हस्तनिर्मित आभूषण अपनी बारीक नक्काशी और अनूठी डिजाइन के लिए प्रसिद्ध हैं। यहां बंगाल के कारीगरों की कला से बने आभूषणों की मांग बहुत है। वहीं, मशीनों से तैयार किए गए आधुनिक डिजाइन वाले आभूषण भी कम कीमत और आकर्षक डिजाइन के कारण पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय हैं।

यहां मिलेगा सब कुछ

* सोने और चांदी के पारंपरिक और आधुनिक आभूषण * हीरे और अन्य कीमती पत्थरों से जड़े आभूषण * हस्तनिर्मित चांदी के बर्तन और सजावटी सामान

कानपुर का भी ऐतिहासिक सर्राफा बाजार

यूपी में कानपुर के नयागंज और बिरहाना रोड स्थित सर्राफा बाजार भी काफी प्रसिद्ध है। इसका इतिहास लगभग 125 साल पुराना है और इसे उत्तर भारत का प्रमुख सर्राफा बाजार माना जाता है। यहां से नेपाल तक सोने-चांदी की बड़ी खेप जाती थी। मेरठ और कानपुर के सर्राफा बाजार यूपी के सोने-चांदी के व्यापार का दिल है। शादियों, त्योहारों और मांगलिक अवसरों के लिए यहां हर प्रकार के आभूषण और बर्तन आसानी से उपलब्ध हैं, जो इसे पूरे उत्तर भारत में सबसे बड़ा और पसंदीदा सर्राफा बाजार बनाते हैं। UP News

संबंधित खबरें