Bhopal AIIMS बुधवार से ही मरीजों को मोटे अनाज जैसे मक्का, ज्वार, बाजरा, रागी आदि से बना हुआ भोजन उपलब्ध करायेगा जो कि उनकी सेहत के लिए तो अच्छा होगा ही साथ ही साथ उन्हें भोजन में बेहतर स्वाद भी मिल सकेगा। लोगों को इस मोटे अनाज यानि कि मिलेट्स से बने भोजन के बारे में जागरूक बनाने के साथ-साथ Bhopal AIIMS प्रशासन के द्वारा इसे बनाने की तकनीक के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।
कई बीमारियों में कारगर है ये मिलेट्स
एम्स प्रशासन से जुड़े हुए डॉक्टर्स का कहना है कि मोटा अनाज कई बीमारियों से निपटने में मरीजों की मदद करता है। इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि यह मोटा आनाज (मिलेट्स ) ग्लूटेन फ्री होता है। इसका नियमित सेवन करने से आप थाईराइड, मधुमेह, पीलिया, मोटापा, हृदय संबंधी बिमारियों से काफ़ी हद तक निजात पा सकते हैं।
Bhopal AIIMS
इस पहल के बारे में बताते हुए डॉक्टर्स ने कहा कि वे मोटे अनाज को रोगियों के आहार में शामिल करने की इस शुरुआत से काफ़ी उत्साहित हैं। यह सुविधा बुधवार से ही मरीजों के लिए शुरू कर दी गयी है। इसके पोषक तत्व उन्हें जल्द रोगों से निजात पाने में मदद करेंगें। इस पहल के लिए जागरूकता अभियान भी शुरू किया गया है। जिसमें स्वस्थ लोगों को भी इनके सेवन के फायदे बताये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने भी सराहा इस पहल को
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी Bhopal AIIMS में मरीजों को दिए जाने वाले मोटे अनाज की इस पहल की सराहना की है। उनके साथ साथ स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी इस योजना पर ट्वीट कर ख़ुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि भारत सरकार ने वर्ष 2023 को अंतराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष का नाम दिया था। उसी योजना को आगे बढ़ाते हुए भोपाल एम्स में यह पहल शुरू की गयी है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने श्री अन्न के महत्व को रेखांकित करते हुए इसके उपयोग को बढ़ावा देने का आह्वान किया है, जिससे अब मरीजों को भी लाभान्वित किया जा रहा है। इस अनुपम पहल के लिए प्रधानमंत्री जी और श्री @mansukhmandviya जी का हृदय से आभार। https://t.co/iuVZ2jQIWR
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 15, 2023