Thursday, 13 March 2025

China Corona Deaths: चीन ने किया खुलासा, जारी किया कोरोना से मौत का आंकड़ा

China Covid Deaths: चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। 8 दिसंबर से लेकर 12 जनवरी के बीच यानी…

China Corona Deaths: चीन ने किया खुलासा, जारी किया कोरोना से मौत का आंकड़ा

China Covid Deaths: चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। 8 दिसंबर से लेकर 12 जनवरी के बीच यानी 36 दिनों में 60 हजार लोग कोरोना के कारण मौत की नींद सो गए। यह पहली बार है जब चीन ने मौत का आंकड़ा जारी किया है।

China Corona Deaths

जीरो कोविड पॉलिसी में ढील देने के बाद चीन में अचानक मामले तेजी से बढ़े हैं। नेशनल हेल्थ कमीशन के मेडिकल अफेयर्स डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जियाओ याहुई ने कहा कि चीन में कोविड इन्फेक्शन के कारण रेस्पिरेटरी फेलियर के कारण 5,503 मौतें हो गईं। इसके अलावा, 54,435 लोगों की मौत कोविड संक्रमण के कारण हुई, लेकिन वे कैंसर या दिल की बीमारियों से पीड़ित थे।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, चीन कोरोना के कारण हुई उन्हीं मौतों की काउंटिंग कर रहा है, जो निमोनिया और रेस्पिरेटरी फेलियर की वजह से हुई हैं। यह फॉर्मूला WHO के तरीके से एकदम अलग है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, चीन कोरोना के कारण हुई उन्हीं मौतों की काउंटिंग कर रहा है, जो निमोनिया और रेस्पिरेटरी फेलियर की वजह से हुई हैं। यह फॉर्मूला WHO के तरीके से एकदम अलग है. मरने वालों की औसत आयु 80.3 और मरने वालों में 90% की उम्र 65 या उससे अधिक थी. चीन में कोरोना के कारण हाल बेहाल हैं।

आपको बता दें कि चीन पर कोरोना से होने वाली मौतों को छिपाने के आरोप लगते रहे हैं। ऐसी रिपोर्ट्स भी आई हैं कि चीन के अस्पतालों और अंत्येष्टि घर शवों से भर गए हैं। कई देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही उससे बाकी दुनिया के साथ ज्यादा डेटा शेयर करने को कहा है।

हालांकि, चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका पर भी दबाव डाला जाना चाहिए कि वह एक्सबीबी.1.5 सबवैरिएंट के प्रसार के बारे में अपने डेटा को समय पर साझा करे।

Uttarayan Festival : तो क्या राजनीति छोड़ पतंग उड़ाने लगे अमित शाह !

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida

Related Post