नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। उसने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी करते हुए एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,824 नए मामले सामने आए हैं। यह बीते छह महीने में एक दिन में दर्ज सर्वाधिक नए मामले हैं। इसके साथ ही देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 18,389 पर पहुंच गई।
Covid-19
UP News : ब्लैकमेलिंग पड़ी भारी, पीछा छुड़ाने को मार डाला युवती ने
अब तक संक्रमितों की संख्या 4.47 करोड़ के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के 3,824 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 22 हजार 605 हो गई। वहीं, संक्रमण से पांच और मरीजों ने दम तोड़ दिया। कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 881 हो गई है।
देश में कुल 18,389 मरीजों का चल रहा इलाज
आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली, हरियाणा, केरल और राजस्थान में एक-एक संक्रमित की मौत हुई। इसके अलावा, केरल ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में एक और मामला जोड़ा है। आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 18,389 है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई है।
Covid-19
National : 10 साल से अधिक पुराने मामलों को प्राथमिकता से निपटाए कैट : संसदीय समिति
देश में दैनिक संक्रमण दर 2.87 फीसदी
आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 2.87 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.24 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं, कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 73 हजार 335 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।