रूम हीटर आपके घर के तापमान को ठण्ड में कण्ट्रोल रखने का काम करता है लेकिन क्या आपको मालूम है कि यह आपके लिए मौत ही वजह बन सकता है। जी हाँ , यूपी में रूम हीटर से निकली गैस की वजह से पति पत्नी की मौत हो गयी। बता दें सर्दियों के दौरान रूम हीटर का इस्तेमाल बढ़ जाता है लेकिन सर्दियों के दौरान रूम हीटर का इस्तेमाल ध्यान से करना चाहिए।
क्या है मौत की वजह
बता दें कि रूम हीटर के जलने से मोनोऑक्साइड गैस निकलती है। यह कार्बन मोनोऑक्साइड गैस आपके शरीर में खून की सप्लाई बंद कर देता है ऐसे में अगर रूम हीटर जलाकर रखा है तो कमरे में पानी ज़रूर भरकर रखें , जिससे रूम में नमी बनी रहे।
इस्तेमाल करते वक़्त रखे इन बातों का ध्यान
रूम हीटर लेते वक़्त ध्यान देना चाहिए कि हीटर में तापमान सेटिंग का ऑप्शन होना चाहिए जिससे रूम का तापमान कण्ट्रोल में किया जा सके। अगर आप रेडिएंट हीटर खरीदते हैं तो आपको ध्यान देना चाहिए कि उसकी लाइट ज्यादा न हो।