Nozzle Spray Corona Vaccine: चीन में कोरोना की रफ़्तार तेजी पकड़ रही है , इसी के चलते केंद्र सरकार ने दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज़ के तौर पर लगाने की मंजूरी दे दी है। हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने इसे बनाकर तैयार किया है। कंपनी का दावा है कि नेज़ल वैक्सीन लेने के बाद संक्रमण की संभावना कम हो जायेगी।
बूस्टर डोज़ के तौर पर नेज़ल वैक्सीन की आठ बूँदें नाक से दी गयी और परीक्षण में शामिल लोगों को चार हफ्ते के अंतराल पर टीके की दोनों खुराक दी गयी थी। इसमें देखा गया कि इनमे वायरस से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता थी।
केंद्र सरकार के अनुसार , नेजल वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण में असर और सुरक्षा को जानने के लिए देश भर में 14 जगहों पर 3100 लोगों पर परीक्षण हुआ जिसमे यह वैक्सीन असरदार रही। स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि नेज़ल वैक्सीन आपात स्थिति में 18 या उससे अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी।