Thursday, 15 May 2025

यात्रियों को गर्मी में राहत: उत्तर रेलवे ने चलाई 7 समर स्पेशल ट्रेनें

Summer Special Trains : गर्मी की छुट्टियों और बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने 7 समर स्पेशल ट्रेनों (Summer…

यात्रियों को गर्मी में राहत: उत्तर रेलवे ने चलाई 7 समर स्पेशल ट्रेनें

Summer Special Trains : गर्मी की छुट्टियों और बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने 7 समर स्पेशल ट्रेनों (Summer Special Trains) की घोषणा की है। ये ट्रेनें अप्रैल से जुलाई के बीच सीमित अवधि के लिए चलाई जाएंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली, गाजियाबाद, पटना, चंडीगढ़, मुजफ्फरपुर, ऋषिकेश जैसे शहरों के लिए लखनऊ होकर ये ट्रेनें संचालित होंगी।

यात्रियों की बढ़ती मांग पर लिया गया इन ट्रेनों (Summer Special Trains) का फैसला

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने जानकारी दी कि गर्मियों में ट्रेनों में वेटिंग लंबी हो रही है। ऐसे में यात्रियों को सुविधा देने के लिए ये समर स्पेशल ट्रेनें चलाई (Summer Special Trains) जा रही हैं। इनमें आरक्षित टिकट की सुविधा के साथ-साथ जनरल कोच भी होंगे, जिससे बिना आरक्षण वाले यात्री भी यात्रा कर सकेंगे।

ये हैं सात समर स्पेशल ट्रेनें (Summer Special Trains) :

  1. आनंद विहार टर्मिनलसीतामढ़ी स्पेशल (04098/04097):
    22 अप्रैल से 12 जुलाई तक चलाई जाएगी। आनंद विहार से मंगलवार और शुक्रवार, सीतामढ़ी से बुधवार और शनिवार को चलेगी।
  2. चंडीगढ़पटना स्पेशल (04504/04503):
    24 अप्रैल से 30 मई तक, चंडीगढ़ से हर गुरुवार और पटना से हर शुक्रवार को चलेगी।
  3. आनंद विहार टर्मिनलमुजफ्फरपुर स्पेशल (04030/04029):
    22 अप्रैल से 18 मई तक चलाई जाएगी। आनंद विहार से मंगलवार और शनिवार, मुजफ्फरपुर से बुधवार और रविवार को रवाना होगी।
  4. दिल्लीदरभंगा स्पेशल (04012/04011):
    22 अप्रैल से 12 जुलाई तक चलाई जाएगी। दिल्ली से मंगलवार और शुक्रवार, दरभंगा से बुधवार और शनिवार को चलेगी।
  5. आनंद विहारजोगबनी स्पेशल (04094/04093):
    24 अप्रैल से 12 जुलाई तक, गुरुवार को आनंद विहार से और शनिवार को जोगबनी से चलाई जाएगी।
  6. अयोध्या कैंटआनंद विहार स्पेशल (04213/04214):
    20 अप्रैल से 11 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन – रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलाई जाएगी।
  7. ऋषिकेशमुजफ्फरपुर स्पेशल (04302/04301):
    22 अप्रैल से 16 जुलाई तक, मंगलवार को ऋषिकेश से और बुधवार को मुजफ्फरपुर से रवाना होगी।

भीड़ पर काबू और यात्रा होगी 

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों के जरिए गर्मी में सफर कर रहे यात्रियों को न सिर्फ राहत मिलेगी बल्कि ट्रेनों की अत्यधिक भीड़ पर भी काबू पाया जा सकेगा। विशेष तौर पर छुट्टियों और पर्वों के दौरान इन ट्रेनों की भूमिका अहम होगी। Summer Special Trains :

PM Modi का तीसरा सऊदी दौरा: IMEEC और निवेश पर होगी बड़ी बातचीत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post