Tuesday, 6 May 2025

BSNL : BSNL रिचार्ज प्लान्स में झटका, जानें नई वैलिडिटी डिटेल्स

BSNL : देशभर में करोड़ों मोबाइल यूजर्स को BSNL से मिलने वाली राहत में अब कटौती देखने को मिली है।…

BSNL : BSNL रिचार्ज प्लान्स में झटका, जानें नई वैलिडिटी डिटेल्स

BSNL : देशभर में करोड़ों मोबाइल यूजर्स को BSNL से मिलने वाली राहत में अब कटौती देखने को मिली है। लंबे समय से किफायती रिचार्ज प्लान्स के लिए पसंद की जाने वाली BSNL ने दो पॉपुलर लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी घटा दी है, जिससे ग्राहकों में नाराजगी देखी जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

  • BSNL ने ₹1499 और ₹2399 वाले दो लोकप्रिय लॉन्ग टर्म प्लान्स की वैलिडिटी कम कर दी है।

  • पहले इन प्लान्स को लंबी वैलिडिटी के कारण लाखों यूजर्स द्वारा पसंद किया जाता था।

  • अब इन प्लान्स में उतने ही बेनिफिट्स मिलेंगे, लेकिन कम दिनों के लिए

नई वैलिडिटी कितनी है?

प्लान राशि पुरानी वैलिडिटी नई वैलिडिटी
₹1499 365 दिन 336 दिन
₹2399 425 दिन 395 दिन

 1499 प्लान डिटेल्स:

  • नई वैलिडिटी: 336 दिन

  • कॉलिंग: सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड

  • डेटा: कुल 24GB डेटा

  • SMS: रोजाना 100 फ्री SMS

  • किसके लिए बेहतर?: जिन यूजर्स को कम डेटा की जरूरत होती है।

 2399 प्लान डिटेल्स

  • नई वैलिडिटी: 395 दिन

  • कॉलिंग: अनलिमिटेड कॉल्स सभी नेटवर्क पर

  • डेटा: प्रतिदिन 2GB हाई स्पीड डेटा

  • SMS: रोजाना 100 फ्री SMS

  • किसके लिए फायदेमंद?: जो यूजर्स रोजाना ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।

यूजर्स को क्यों लगा झटका?

  • पहले इन लॉन्ग टर्म प्लान्स के ज़रिए BSNL ने बड़े पैमाने पर नए ग्राहकों को जोड़ा था।

  • कम कीमत में लंबी वैलिडिटी की वजह से यूजर्स ने निजी कंपनियों से मुंह मोड़कर BSNL का रुख किया।

  • अब वैलिडिटी कम होने से ग्राहकों को हर साल दोबारा रिचार्ज कराना पड़ सकता है, जिससे खर्च बढ़ेगा।     BSNL :

 

Indian Railways : एसी-3 में सफर? तो जानिए कितना सामान ले जाना है वैध!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post