Wednesday, 30 April 2025

RBI : रेपो रेट में कटौती के संकेत, लोन सस्ते होने की उम्मीद !

RBI :  देशभर के कर्जदारों के लिए एक और बड़ी राहत की खबर सामने आ सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक…

RBI : रेपो रेट में कटौती के संकेत, लोन सस्ते होने की उम्मीद !

RBI :  देशभर के कर्जदारों के लिए एक और बड़ी राहत की खबर सामने आ सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee – MPC) की ताजा बैठक आज से शुरू हो चुकी है, जो तीन दिनों तक चलेगी और 9 अप्रैल को समाप्त होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में आम लोगों के हित में एक बार फिर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

रेपो रेट में हो सकती है दूसरी बार कटौती

सूत्रों के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक इस बार भी रेपो रेट में 0.25% से 0.50% तक की कटौती कर सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह लगातार दूसरी बार होगा जब आरबीआई रेपो रेट घटाने का फैसला करेगा। यह कदम देश की वर्तमान आर्थिक स्थिति और मुद्रास्फीति पर नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए उठाया जा सकता है।

क्या होता है रेपो रेट और इसका असर आम आदमी पर

रेपो रेट वह दर होती है जिस पर RBI बैंकों को लोन देता है। जब इस दर में कटौती होती है, तो बैंकों के लिए फंड जुटाना सस्ता हो जाता है, जिससे वे उपभोक्ताओं को कम ब्याज दरों पर लोन देने लगते हैं। इसका सीधा फायदा उन लोगों को मिलता है जो होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन जैसी वित्तीय जरूरतों के लिए बैंकों से कर्ज लेते हैं।

ईएमआई होगी कम, बढ़ेगी बचत

रेपो रेट में संभावित कटौती के बाद बैंकों द्वारा लोन की ब्याज दरें घटाई जा सकती हैं, जिससे कर्जदारों की मासिक किश्त यानी EMI में कमी आएगी। इसका मतलब है कि आम लोग अब अपनी ईएमआई पर कम भुगतान करेंगे और वही पैसा अन्य ज़रूरतों पर खर्च कर पाएंगे या बचत कर सकेंगे।

फरवरी में भी मिला था तोहफा

गौरतलब है कि फरवरी 2025 में भी आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती की थी, जिससे रेपो रेट 6.50% से घटकर 6.25% पर आ गया था। यह लगभग 5 वर्षों बाद हुआ था जब आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई कटौती की थी। अब फिर से यह उम्मीद की जा रही है कि रिजर्व बैंक उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए इसी राह पर आगे बढ़ेगा।

नज़रें अब बुधवार पर टिकीं

सभी की निगाहें अब बुधवार, 9 अप्रैल पर टिकी हुई हैं, जब RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा मौद्रिक नीति समिति की सिफारिशों के आधार पर अंतिम निर्णय की घोषणा करेंगे। यदि उम्मीद के अनुसार फैसला आता है, तो यह देश के करोड़ों लोनधारकों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा।        RBI : 

IPL : RCB के टॉप 5 रन स्कोरर बल्लेबाज़ : जानिए किसने मचाया धमाल!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post