Trump vs Biden: अमेरिका में बड़ा नारा गूंज रहा है। बड़ी संख्या में अमेरिका के नागरिक बोल रहे हैं कि “अबकी बार ट्रंप सरकार” अमेरिका में यह नारा नया नहीं है। अमेरिका के पिछले आम चुनाव में भी यह नारा लगा था। यहां तक कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अमेरिका में “अबकी बार ट्रंप सरकार” का नारा लगाया था। इस बीच अमेरिका के चुनावी सर्वे में भी स्पष्ट हो रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
ट्रंप को मिल रही है बड़ी सहानुभूति
अमेरिका के चुनाव पर नजर रखने वाले विश्लेषकों ने बड़ा दावा किया है। विश्लेषकों का मत है कि ट्रंप को चुनाव में बड़ी सहानुभूति मिल रही है। विश्लेषकों ने बताया कि जानलेवा हमले के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति व रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीवार डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में सहानुभूति बढ़ गई है। हमले से पहले ही ट्रंप 47 फीसदी के साथ राष्ट्रीय औसत में बाइडन (45 फीसदी) से आगे चल रहे थे। हमले के बाद पक्ष में बने माहौल में ट्रंप 50 प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत को पार कर भारी बहुमत से जीत सकते हैं।
अमेरिका में चुनाव 5 नवंबर को होना है। अमेरिका में ट्रंप पर हुआ जानलेवा हमला ट्रंप के लिए राजनीतिक संजीवनी साबित हो सकता है। अमेरिकी चुनावों पर शोध और सर्वे करने वाली एजेंसियों के मुताबिक अगर अभी चुनाव हो जाएं, तो ट्रंप भारी बहुमत से चुनाव जीत जाएंगे। इलेक्टोरल कॉलेज के लिहाज से राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 270 का आंकड़ा हासिल करना होता है। तमाम पोल के नतीजे बता रहे हैं कि ट्रंप को अभी चुनाव की स्थिति में 312 तक इलेक्टोरल कॉलेज सीटें मिल सकती हैं।
ट्रंप के पक्ष में हैं आंकड़े
प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक सोमवार को राष्ट्रीय स्तर पर मतदाताओं के मूड को अगर नतीजों में बदला जाए, तो ट्रंप को 50 फीसदी से ज्यादा मत मिलेंगे। वहीं, बाइडन को 47 फीसदी मत मिलेंगे। सर्वे पोल करने वाली 10 में से 6 एजेंसियों के मुताबिक फिलहाल 44 से 50 फीसदी लोग ट्रंप के पक्ष में मतदान करने के मूड में हैं।