Friday, 10 January 2025

बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के निशाने पर हिंदू, इस्कॉन सहित कई मंदिरों में की तोड़फोड़

Bangladesh Violence : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के सत्ता से हटने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां किसी…

बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के निशाने पर हिंदू, इस्कॉन सहित कई मंदिरों में की तोड़फोड़

Bangladesh Violence : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के सत्ता से हटने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार है। बांग्लादेश में अभी भी हालात खराब हैं। सोमवार को यहां हुई हिंसा में 135 लोग मारे गए हैं और 318 कैदी फरार हो गए हैं। हिंसा के दौरान कट्टरपंथियों ने हिन्दुओं के मंदिरों और घरों को भी निशाना बनाया है। यहां इस्कॉन व कुछ अन्य मंदिरों में तोड़-फोड़ की गयी है। बांग्लादेश में हिंसा के बाद भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर हाई अलर्ट है। बांग्लादेश के डीजी दलजीत चौधरी, पेट्रोपोल सिक्योरिटी बॉर्डर पर सिक्योरिटी की समीक्षा कर रहे हैं।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को बनाया निशाना

बांग्लादेश में हिंसा और आगजनी के बीच अब उपद्रवियों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया। भीड़ चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बना रही है। घरों में आग लगाई जा रही है। दुकानों को लूटा जा रहा है। इस बीच बांग्लादेश के मेहरपुर इस्कॉन मंदिर की तस्वीरें सामने आई हैं। दंगाइयों ने तोडफ़ोड़ करने के बाद इस मंदिर को आग के हवाले कर दिया। बांग्लादेशी मीडिया द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया है। कीमती सामान को लूटा गया है। मंदिरों पर भी हमले किए गए हैं।  रिपोर्ट के मुताबिक लालमोनिरहाट सदर उपजिले में धार्मिक हिंदू कार्यों से जुड़े पूजा समिति के सचिव प्रदीप चंद्र रॉय के घर में तोडफ़ोड़ और लूटपाट की गई है।

कई दुकानों में तोड़फोड़ Bangladesh Violence

दंगाइयों ने नगरपालिका सदस्य मुहिन रॉय की कंप्यूटर दुकान में भी तोडफ़ोड़ करने के साथ लूटपाट की है। कालीगंज उपजिला के चंद्रपुर गांव में 4 हिंदू परिवारों के घरों में तोडफ़ोड़ और लूटपाट की गई है।  हातिबंधा उपजिला के पुरबो सरदुबी गांव में 12 हिंदुओं के घरों में आग लगा दी गई है। बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक पंचगढ़ में कई हिंदुओं के घरों में तोडफ़ोड़ और लूटपाट की गई है। ओइक्या परिषद के महासचिव मोनिंद्र कुमार नाथ ने बताया कि ऐसा कोई क्षेत्र या जिला नहीं बचा है, जहां हिंदुओं पर हमले नहीं हुए। उनके पास अलग-अलग इलाकों से लगातार हमलों की जानकारी आ रही है। सूत्रों के अनुसार, जिस समय शेख हसीना वायु सेना के जेट में सुरक्षा के लिए भारत आ रही थीं, उस दौरान हसीना के विमान की सुरक्षा के लिए प. बंगाल के हाशिमारा हवाई अड्डे से दो राफेल लड़ाकू विमानों को हवा में तैनात कर दिया गया। वे बिहार और झारखंड के ऊपर उड़ान भर रहे थे।

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अपना देश छोड़कर फिलहाल भारत में हैं और ऐसी खबरें हैं कि वह यहां से लंदन जा सकती हैं। वहीं बांग्लादेश में सेना के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन करने की तैयारी चल रही है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं। वहीं भारत सरकार ने भी इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की। इसके अलावा भारतीय वायुसेना के रडार भी बांग्लादेश के ऊपर हवाई क्षेत्र की निगरानी में तैनात कर दिए गए थे।

शेख हसीना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस के गेस्ट हाउस में रूकी हुई हैं। सुबह 11.30 बजे के करीब दो वीवीआईपी गाड़ियां हिंडन एयरबेस पहुंची थीं और कई अधिकारी भी पहुंचे थे। उधर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को जो सी-130 जे परिवहन विमान लेकर आया था वह वापस लौट गया है। इस विमान में शेख हसीना सवार नहीं थीं। विमान में आज सुबह करीब 9 बजे हिंडन एयर बेस से उड़ान भरी। बांग्लादेश वायु सेना का सी-130 जे परिवहन विमान 7 सैन्यकर्मियों को लेकर बांग्लादेश में अपने बेस की ओर उड़ान भरी थी।

भारत में हुई सर्वदलीय बैठक

बांग्लादेश के हालातों पर चर्चा के लिए आज संसद भवन में सर्वदलीय बैठक हुई।सर्वदलीय बैठक के बाद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने सर्वदलीय बैठक के दौरान मिले समर्थन के लिए विपक्षी पार्टियों की सराहना की। जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया। आज संसद में सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश में चल रहे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। सर्वसम्मति से मिले समर्थन और समझ की सराहना करता हूं।

सर्वदलीय बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा नेता प्रो. रामगोपाल यादव व सभी दलों के नेता मौजूद थे। इस बैठक में राहुल गांधी ने बांग्लादेश के साथ भारत के लॉंगटर्न प्लॉन, नई सरकार के साथ भारत सरकार की योजना तथा इस पूरी हिंसा में विदेशी ताकतों के हाथ के बारे में पूछा। Bangladesh Violence

गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर रुकी है हसीना, हलचल हुई तेज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post