Tuesday, 7 January 2025

सावधान! चीन के वायरस ने दी भारत में दस्तक, बेंगलुरू में मिला HMPV का पहला केस

HMPV : चीन में इन दिनों HMPV (Human Metapneumovirus) नामक एक नया वायरस पैदा हो गया है जिसने एक-एक करके…

सावधान! चीन के वायरस ने दी भारत में दस्तक, बेंगलुरू में मिला HMPV का पहला केस

HMPV : चीन में इन दिनों HMPV (Human Metapneumovirus) नामक एक नया वायरस पैदा हो गया है जिसने एक-एक करके लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि HMPV वायरस इतना खतरनाक है कि जरा सी देर में ये किसी को भी संक्रमित करने की ताकत रखता है। हालांकि HMPV अब तक सिर्फ चीन के लोगों को ही शिकार बना रहा था लेकिन अब इस खतरनाक वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। HMPV का पहला केस बेंगलुरू में मिला है। कहा जा रहा है कि HMPV 8 महीने के बच्चे में पाया गया है। बेंगलुरू की ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है जिसने लोगों के दिल में खौफ पैदा कर दी है।

भारत में आ गया HMPV

खबरों की मानें तो एक 8 माह के बच्चे को बुखार के चलते शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब उसका ब्लड टेस्ट किया गया तो उसमें HMPV वायरस पाया गया। वहां के लैब ने इस बात की पुष्टि की है। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, HMPV चीन में काफी तेजी से फैल रहा है जिसके कारण चीन के कई राज्यों में इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है। HMPV के कारण चीन के कई इलाकों में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। HMPV के कारण चीन में हालात कुछ यूं पैदा हो गए हैं कि चीनी लोगों ने एक बार फिर से मास्क का इस्तेमाल शुरू कर दिया है और किसी के भी संपर्क में आने से घबरा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हजारों लोग इस वायरस की चपेट में हैं। बुजुर्गों और बच्चों में HMPV काफी तेजी से फैल रहा है। अस्पतालों के बाहर मरीजों की लंबी कतारें लग गई हैं।

HMPV को लेकर भारत सरकार अलर्ट

चीन के हर हालात पर भारत ने नजरें गड़ाए रखी है। भारत सरकार HMPV को लेकर अलर्ट मोड़ में आ गई है और एडवाइजरी भी जारी की है। भारत सरकार ने सांस संबंधी लक्षणों और इन्फ्लूएंजा के मामलों की बारीकी से निगरानी के निर्देश दिए हैं। सरकार ने कहा कि HMPV मामलों की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़ाई जाएगी ICMR पूरे साल HMPV वायरस के रुझानों की निगरानी करेगी। इसके अलावा भारत सरकार की ओर से नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की निगरानी के लिए भी कहा गया है और WHO से भी ताजा अपडेट साझा करने के लिए कहा है।

क्या है HMPV के लक्षण?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि HMPV वायरस के लक्षण भी कोरोना से मिलते-जुलते हैं। HMPV के लक्षण कुछ इस प्रकार है, सांस लेने में परेशानी, तेज बुखार और खांसी, नाक बंद होना, फेफड़ों में संक्रमण, गले में घरघराहट आदि। अगर आपको अपने आसपास इस तरह के लोग नजर आ रहे हैं तो उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दें। अगर बात करें HMPV की तो ऐसा कहा जा रहा है कि, पिछले कई दशकों से HMPV मौजूद है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, HMPV की पहली बार पहचान नीदरलैंड में 2001 में हुई थी। सांस की बीमारी वाले बच्चों के सैंपल में वायरस की पुष्टि हुई थी। HMPV पैरामाइक्सोविरीडे परिवार का वायरस है। वायरस सभी मौसम में हवा में मौजूद होता है। संक्रमित लोगों के खांसने-छींकने से फैलता है। HMPV का फैलने का खतरा सबसे ज्यादा सर्दियों में होता है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि HMPV वायरस 1958 से व्यापक रूप से फैला हुआ था। HMPV

चीन में फैले नए वायरस से लड़ने को भारत पूरी तरह तैयार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post