China covid cases में सही आंकड़ों को छुपाने से विश्व को एक बार फिर से कोरोना संकट का सामना करना पड़ सकता है। हर रोज़ मरने वालों की संख्या भी बढ़ कर लगभग 5 हजार तक पहुँच गयी है। लंदन की एक हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी ने यह दावा किया है कि चाइना में हर दिन 10 लाख लोग इससे इन्फेक्टेड हो रहे हैं और जनवरी में यह संख्या बढ़ कर लगभग 37 लाख तक पहुँच सकती है।
चाइना ने फिर से किये बॉर्डर सील
China covid cases की बढ़ती हुई तादाद को देखते हुए वहां की सरकार ने एक बार फिर से बॉर्डर को सील करने और लोगों की आवाजाही पर रोक लगाना शुरू कर दिया है। यूनान के रुईली शहर जो कि म्यांमार प्रान्त से सटा हुआ है, में कैमरा और अलार्म आदि लगा दिए गए हैं जिससे लोगों की गतिविधि पर नजर रखी जा सके। इसके साथ हीं साथ मोशन सेंसर भी यहां लगाए जा रहे हैं। वर्ष 2021 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था जब कोरोना के मामले बहुत अधिक बढ़ गए थे।
क्या है China covid cases से जुड़े हुए सरकार के नये अपडेट?
सरकार का कहना है कि हफ्ते के अंत तक कोरोना अपने पीक पर पहुँच जाएगा और बड़ी संख्या में रोगी सामने आएंगे। ऐसे में वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था लड़खड़ा सकती है। कुछ एक्सपर्टस का मानना है कि अगले हफ्ते China covid cases की संख्या 2.5 करोड़ तक पहुँच सकती है और लगभग 10 लाख मौतें हो सकती हैं।
केवल चाइना ही नहीं बल्कि अन्य देश भी कोरोना संकट से जूझ रहे हैं। जापान में कोविड से 41 बच्चों की मौत हो चुकी है और जापान ओमिक्रोन वेरिएन्ट की अब 8वीँ लहर से जूझ रहा है। वहीं अमेरिका में भी भारी संख्या में लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में भारत को पहले से ही सतर्क रहने की आवश्यकता है।
Corona Virus : एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की