चीन हिन्दी न्यूज : इस दुनिया को छोड़कर जा चुके किसी व्यक्ति के साथ बैठकर क्या भोजन किया जा सकता है। 99 प्रतिशत पाठकों का जवाब यही होगा कि जो व्यक्ति मर चुका है, उसके साथ बैठकर कैसे भोजन किया जा सकता है। लेकिन आज हम आपको जो जानकारी दे रहे हैं, वह बेहद ही हैरान कर देने वाली तो है ही साथ ही भावुक कर देने वाली भी है। एक महिला 23 साल पहले मर चुके अपने पति के साथ बैठकर रोजाना दोनों वक्त का भोजन करती है।
चीन हिन्दी न्यूज
यह कहानी चीन के चांगकिंग की है। यहां पर एक महिला 23 साल पहले मर चुके अपने पति के साथ बैठकर रोजाना भोजन करती है। चीन के चांगकिंग में एक फ्लैट के सीसीटीवी कैमरे में जो कुछ भी देखने को मिला, उसे देखकर कोई भी व्यक्ति भावुक हो सकता है। सीसी टीवी फुटैज वायरल वीडियो के अनुसार, यहां एक 82 साल की वृद्धा है जो अपने ‘पति’ के साथ खाना खा रही है। हैरत की बात यह है कि वृद्धा का पति 23 साल पहले ही मर चुका है और मेज पर उसके साथ बस पति की एक तस्वीर है। महिला दो कटोरे रखे हैं। उसके अपने कटोरे में कम खाना है जबकि पति के लिए उसने ढेर सारा खाना रखा है।
सोशल मीडिया पर वायल हुई वीडियो में महिला काफी देर तक फोटो को कटोरे के आगे एडजस्ट करती है तब जाकर संतुष्ट होती है। उनकी पोती गुओ ने बताया कि ये कोई हमारे दादाजी की बरसी नहीं थी बल्कि दादी 23 सालों से हर बार उनकी तस्वीर के साथ ही खाना खाती हैं। भावुक कर देने वाली इस वीडियो को लोग डोइंग पर 20 लाख से ज्यादा बार देख चुके हैं। वहीं टिकटॉक पर लोग इसे मोहब्बत की मिसाल बताकर शेयर कर रहे हैं।
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे वीडियो पर यूजर्स अपने कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि यह महिला जरूर इस तस्वीर से पहले की तरह दिल का बातें कहती होगी कि देखो आज तुम्हारे पसंद का खाना बनाया है। एक अन्य यूजर ने लिखा, जब मैं छोटा था तो अपनी दादी को अपने मर चुके दादाजी के लिए ऐसा करते देखता था तो सोचता था कि वो खाना बर्बाद कर रही हैं लेकिन अब मैं उनके प्यार और दर्द को समझ पा रहा हूं।
UP News बाहुबलि पूर्व विधायक विजय मिश्रा को 15 साल की सजा
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।