Wednesday, 8 January 2025

कौन है वो 20 साल का लड़का जिसने ट्रंप पर किया हमला? पलक झपकते ही भूना

Donald Trump : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर बड़ा हमला हुआ है। इस हमले में डोनाल्ड ट्रंप…

कौन है वो 20 साल का लड़का जिसने ट्रंप पर किया हमला? पलक झपकते ही भूना

Donald Trump : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर बड़ा हमला हुआ है। इस हमले में डोनाल्ड ट्रंप घायल हो गए। बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप पर रैली के दौरान गोलीबारी की गई है। जिस शख्स ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमला किया उसको गोलियों से भूनकर मार डाला। साथ ही इसमें दो और लोग के घायल होने की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप को गोली दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को चीरकर निकल गई है।

Donald Trump

आपको बता दें कि अमेरिकी जांच एजेंसियां इस हमले को डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास के तौर पर देख रही है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात यूएस सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने हमलावर को मौके पर ही मार गिराया।

कौन है हमलावर?

मिली जानकारी के अनुसार हमलावर की पहचान बेथेल पार्क, पेंसिल्वेनिया के रहने वाले थॉमस मैथ्यू क्रुक्स रूप में हुई है, जिसकी 20 साल बताई जा रही है। बता दें कि बेथेल पार्क बटलर से लगभग 40 मील दक्षिण में स्थित है। घटनास्थल से एक AR-15 सेमी-ऑटोमेटिक राइफल बरामद हुई है। इसी हथियार से बेथेल पार्क ने डोनाल्ड ट्रंप और उनकी रैली को निशाना बनाकर फायरिंग की थी। इसके बाद यूएस सीक्रेट सर्विस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर के सिर में गोली लगी और वह मौके पर ही मर गया।

कैसे किया हमला?

यह हमला तब हुआ जब ट्रंप मंच पर भाषण दे रहे थे, उस समय बंदूकधारी करीब 120 मिटर दूर एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की छत पर खड़ा हुआ था। उसने वहीं से ट्रंप पर निशाना साधकर गोलीबारी की। डोनाल्ड ट्रंप का ओपन-एयर कैम्पेन बटलर फार्म शो ग्राउंड में आयोजित किया गया था। यह इतना ओपन स्पेस था कि स्नाइपर को निशाना साधने में कोई दिक्कत नहीं हुई। वह अपने स्थान से पूर्व राष्ट्रपति को बिना किसी बाधा के देख पाने में सक्षम था। जिस जगह डोनाल्ड ट्रंप खड़े होकर स्पीच दे रहे थे ठीक उसके पीछे एक और स्ट्रक्चर (किसी कंपनी के गोदाम की तरह का) था, जिस पर यूएस सीक्रेट सर्विस की काउंटर-स्नाइपर टीम तैनात थी।

हमलावर के गोली चलाते ही काउंटर-स्नाइपर टीम हरकत में आ गई और करीब 200 मीटर दूर से जवाबी कार्रवाई करते हुए, उसे मार गिराया। जिस इमारत में हमलावर का शव बरामद हुआ, वह एजीआर इंटरनेशनल कंपनी की है। यह कंपनी ग्लास और प्लास्टिक पैकेजिंग इंडस्ट्री के लिए स्वचालित उपकरणों की आपूर्ति करती है।

पूरे मामले की हो रही है जांच

यूएस सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी के मुताबिक, हमले में रैली में शामिल एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घटना की जांच चल रही है और सीक्रेट सर्विस ने एफबीआई को इस बारे में खबर दे दी गई है। यह चौंकाने वाली घटना मिल्वौकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की शुरुआत से दो दिन पहले हुई, जहां डोनाल्ड ट्रंप औपचारिक रूप से पार्टी के उम्मीदवार बनेंगे। अपने समर्थकों को एक संदेश में, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह इस हमले से प्रभावित हुए बिना राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना कैम्पेन जारी रखेंगे। ट्रंप ने कहा, ‘चाहे कुछ भी हो, मैं सरेंडर नहीं करूंगा। Donald Trump

गोली लगने के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप ने दिखाया गर्मजोशी, रैली के दौरान हुआ जानलेवा हमला, वीडियो…

Related Post