International News : चीन का एक चिड़ियाघर इन दिनों दुनियाभर में चर्चाओं का हिस्सा बना हुआ है। दरअसल चीन के इस चिड़ियाघर ने ये दावा किया है कि अगर बाघ के यूरिन को व्हाइट वाइन (White Wine) में मिलाकर पिया जाए तो इससे कई बीमारियों को मात दिया जा सकता है। हैरानी की बात तो यह है कि चीन ये दावा करते हुए बाघ का यूरिन (Tiger Urine) बेच रहा है और एक 250ml की बोतल की कीमत लगभग 600 रुपये है। बता दें चीन के इस अजीबोगरीब दावे के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर काफी तूल पकड़ रहा है जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है।
एक बोलत की कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग
दरअसल यह पूरा मामला चीन के सिचुआन प्रांत के एक चिड़ियाघर का बताया जा रहा है। जहां लोगों को बाघ के यूरिन के कई फायदे बता कर बेचा जाता है। यान बिफेंगक्सिया वाइल्डलाइफ चिड़ियाघर (Yan Bifengxia Wildlife Zoo) दावा करता है कि बाघ का यूरिन गठिया समेत कई बीमारियो का इलाज करता है और अगर इसे व्हाइट वाइन के साथ मिलाकर पिएंगे तो यह और भी लाभदारी होगा। इन्हीं दावों के कारण यहां के लोग एक बोतल बाघ के यूरीन की 250 एमएल की बोतल के लिए 600 रुपये भी देने को तैयार है।
खरीदारों की लगी होड़
इस विषय के बारे में तब पता चला जब चिड़ियाघर से लौटे एक शख्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। शख्स के मुताबिक, यहां साइबेरियाई बाघों का यूरिन यह बोलकर लोगों को बेचा जा रहा है कि इसके कई फायदे हैं। बाघ के यूरिन की 250ml बोतल की कीमत 50 युआन (यानि लगभग 600 रुपये) है और इसे लोग खरीद भी रहे है। बेची जा रही बोतल पर स्पष्ट लिखा है कि इसे पीने से गठिया, मोच और मांसपेशियों से जुड़े दर्द में राहत मिलती है। साथ ही इसे कैसे इस्तेमाल करना है वह भी बोतल पर लिखा है कि, यूरिन को व्हाइट वाइन में अदरक के टुकड़े के साथ मिलाकर पीना है। इसके बाद प्रभावित जगहों पर लगाएं।
बाघ को नुकसान पहुंचाने का मामला
इसके अलावा जिन लोगो को किसी तरह कि एलर्जी है उन्हें यह न पीने कि चेतावनी भी दी है। लेकिन एक्सपर्ट्स ने इसे भ्रामक बताया है। एक फार्मासिस्ट ने चिडियाघर के दावे को खारिज करते हुए कहा कि, यह न सिर्फ बाघ संरक्षण को नुकसान पहुचाने के मामला है, इससे पारंपरिक चीनी चिकित्सा की बदनामी भी हो रही है। साथ ही उन्होने बताया कि, बाघ के यूरिन का इलाज के रूप में इस्तेमाल होने का कोई प्रमाण नहीं है। किंतु चिडियाघर इस बिजनेस का लाइसेंस का दावा करता है। सोशल मीडिया पर नेटिजन्स इस बेतुके दावे पर जमकर नाराजगी जाहिर की है। एक युजर ने दावा किया कि उसके पिता के इलाज के लिए यह बाघ के यूरीन कि बोतल खरीदी लेकिन उसका कोई भी फायदा नही हुआ। International News
चीन की नई टेक्नोलॉजी से दुनियाभर में मची खलबली, पॉपुलैरिटी छू रही आसमान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।