इजराइल-हमास अपडेट : हमास के हमले के बाद इज़राइल में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 800 तक चली गई है। इसके अलावा हजारों लोग घायल हैं। हमास के हमले में 9 अमेरिकी नागरिकों के मारे जाने की भी सूचना है। खुद अमेरिका ने भी इस बात की पुष्टि की है। इसके अलावा 10 ब्रिटेन और 10 नेपाली नागरिक भी मारे गए हैं।
यही नहीं हमास ने अभी भी सैकड़ों लोगों को बंधक बनाया हुआ है। दूसरी ओर लेबनान के हिजबुल्लाह की ओर से भी इजराइल पर हमले आज भी जारी हैं। दोनों ओर से हमले झेल रहे इजराइल की ओर से भी लगातार अटैक किए जा रहे हैं। दुनियाभर में इस युद्ध को लेकर प्रतिक्रियाएँ आने लगी हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया इजराइल के प्रति अपना समर्थन
ओपेरा हाउस के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया ने इजराइल के प्रति अपना समर्थन दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया ने आज ओपेरा हाउस को इजराइल के फ्लैग के रंग में रंग दिया। उसके इस कदम का उद्देश्य इजराइल के प्रति अपना सपोर्ट दर्शाना है। लेकिन कई हमास के समर्थक ओपेरा हाउस के बाहर ऑस्ट्रेलिया के इस कदम का विरोध करने पहुँच गए हैं।
ईरान ने भी बुलाई ओआईसी की मीटिंग
एक ओर ईरान इस मामले पर खुलकर हमास के साथ आने के बाद सक्रिय भूमिका में नजर आ रहा है। ईरान पर पहले ही आरोप लग रहे हैं कि ये हमला उसका किया धरा है। अब उसने इस मामले पर इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी ग्रुप) की मीटिंग बुलाई है। इजराइल-हमास अपडेट
कभी उसके सबसे बड़े दुश्मन रहे इराक ने भी उसके मीटिंग बुलाने का समर्थन किया है। ईरान का मीटिंग बुलाने को लेकर कहना है कि “इजरायल की आक्रामकता का मुकाबला करने के लिए इस्लामी दुनिया की एकता आवश्यक है।”
इजराइल-हमास अपडेट : यूरोपियन यूनियन की कल मीटिंग होगी
वहीं दूसरी ओर यूरोपियन यूनियन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक मीटिंग बुलाई है। जिसमें इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा की जाएगी और साथ ही आगे की रणनीति पर विचार विमर्श भी किया जाएगा। यूरोपियन यूनियन की इस मीटिंग के कल होनी है। इसी बीच एक्शन लेते हुए संगठन यूरोपियन यूनियन ने फिलिस्तीन को जारी मदद रोकने का फैसला किया है।
इजराइल-हमास अपडेट
अगली खबर
हमास की दरिंदगी सामने आई, महिलाओं को बनाया खासतौर पर निशाना
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on:
Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube