Saturday, 28 December 2024

Jair Bolsonaro- संसद, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति के समर्थकों का धावा

Brazil Violence – ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो(Jair Bolsonaro)के हजारों समर्थकों ने संसद, राष्ट्रपति भवन और…

Jair Bolsonaro- संसद, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति के समर्थकों का धावा

Brazil Violence – ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो(Jair Bolsonaro)के हजारों समर्थकों ने संसद, राष्ट्रपति भवन और सर्वोच्च न्यायालय पर धावा बोल दिया है। पूर्व राष्ट्रपति के समर्थक वामपंथी लूला डा सिल्वा (Lula Da Silva) की चुनावी जीत को स्वीकार करने से इंकार कर रहे हैं। अपना विरोध व्यक्त करते हुए इन समर्थकों ने तोड़फोड़ किया। ब्राजील के मंत्री ने यह भी दावा किया है कि प्रदर्शनकारी हथियार लेकर भी भागे हैं। ब्राजील पुलिस ने अब तक 200 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है पिछले साल अक्टूबर महीने में ब्राजील में राष्ट्रपति चुनाव में मिली हार को पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो(Jair Bolsonaro)ने स्वीकार करने से इंकार कर दिया था। पिछले सप्ताह सत्ता हस्तांतरण के समारोह में भी ये सम्मिलित नहीं हुए थे।

ब्राजील में हो रहे प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी अपनी प्रतिक्रिया –

ब्राजील की राजधानी में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) के समर्थकों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi on Brazil) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट पर ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा (Lula Da Silva) को टैग करते हुए लिखा है कि -“ब्राजीलिया में राष्ट्र की संस्थाओं में दंगा और तोड़फोड़ की खबर से चिंतित हूं। लोकतांत्रिक परंपराओं का सब को सम्मान करना चाहिए। हम ब्राजील की सरकार को पूरा समर्थन देते हैं”।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) ने भी इस हिंसक हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है कि -“मैं ब्राजील में लोकतंत्र और सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण पर हमले की निंदा करता हूं। ब्राजील की लोकतांत्रिक संस्थाओं को हमारा पूरा समर्थन प्राप्त है, और ब्राजील के लोगों की इच्छा को कमजोर नहीं किया जाना चाहिए। मैं साथ काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।”

इसके अलावा भी देश विदेश के कई बड़े नेताओं ने ब्राजील में हो रही हिंसा के खिलाफ प्रतिक्रिया देते हुए तत्कालीन राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा के साथ अपना समर्थन व्यक्त किया है।

Haryana Home Minister पप्पू पहले भी पप्पू था आगे भी पप्पू ही रहेगा, पप्पूगिरी पर आया हरियाणा के मन्त्री का बड़ा बयान

International : लोकतांत्रिक परंपराओं का सभी को सम्मान करना चाहिए: Modi

Related Post