सुप्रिया श्रीवास्तव, 21 जुलाई, हॉलीवुड
Oppenheimer Vs Barbie: हॉलीवुड (Hollywood) में आज दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई है, जिनमें कड़ी टक्कर होने वाली है। पहली फिल्म है हॉलीवुड के सुपरस्टार क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) की बहुचर्चित एवं बहुप्रतिक्षित फिल्म Oppenheimer (ओपेनहाइमर) जिसका दर्शकों को बेहद बेसब्री से इंतजार था। वही दूसरी तरफ हॉलीवुड स्टार Jr Margot Robbie व Ryan Gosling स्टारर फिल्म Barbie (बार्बी) भी आज ही रिलीज हुई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कौन सी फिल्म अच्छा कलेक्शन इकट्ठा कर पाती है। और दर्शकों को किस फिल्म की कहानी ज्यादा पसंद आती है ? फिलहाल आईएमडीबी रेटिंग में कौन सी फिल्म किस फिल्म पर भारी है आइए जानते हैं –
Oppenheimer Vs Barbie: देखे किसकी आईएमबीडी रेटिंग है ज्यादा –
Oppenheimer या Barbie बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कौन सी फिल्म कितना कलेक्शन जमा कर पाएगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल आईएमडीबी रेटिंग में कौन सी फिल्म आगे हैं आइए जानते हैं।
आईएमडीबी रेटिंग के अनुसार फिल्म Barbie को 10 में से 7.8 की रेटिंग मिली है, वही Oppenheimer ने Barbie को पीछे छोड़ते हुए 10 में से 9 की रेटिंग प्राप्त की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दिन फिल्म Oppenheimer से लगभग 7 करोड़ की कलेक्शन की उम्मीद लगाई जा रही है, वहीं फिल्म Barbie जिसे आईएमडीबी पर एवरेज रेटिंग मिली है से लगभग 3-4 करोड़ के कलेक्शन की उम्मीद लगाई गई है।
क्या है फिल्म Oppenheimer की कहानी –
आज रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म Oppenheimer नाभिकीय हथियारों के जनक कहे जाने वाले J R Oppenheimer के जीवन के कुछ खास घटनाओं पर आधारित है। अमेरिका में शरण लेने वाले एक यहूदी परिवार में जन्मे ओपेनहाइमर (Oppenheimer) का जर्मनी से खून का रिश्ता रहा है। जर्मनी के तानाशाह हिटलर ने जब द्वितीय विश्व युद्ध छेड़ा था तब Oppenheimer की अगुवाई में बने परमाणु बम ने इस युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिल्म Oppenheimer की कहानी इसी परमाणु बम बनने की कहानी पर आधारित है।
Christopher Nolan द्वारा लिखी गई फिल्म की कहानी काई बर्ड (Kai Bird) व मार्टिन जे शेरविन (Martin J. Sherwin) की किताब अमेरिकन प्रोमिथस पर आधारित है। फिल्म क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) के निर्देशन में बनी है।
फिल्म Oppenheimer में Cillian Murphy (सिलियन मर्फी), Robert Downey Jr (रॉबर्ट डाउनी जूनियर), Emily Blunt (एमिली ब्लंट), Matt Damon (मैट डैमन) जैसे कई बड़े हॉलीवुड सितारों (Hollywood Superstars) ने महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं।
Oppenheimer Vs Barbie दोनों में से किस फिल्म को देखने को लेकर आप ज्यादा उत्साहित हैं, कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं।
Hollywood : नेटफ्लिक्स पर 11 अगस्त से आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Follow and subscribe us on:
Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo
#Oppenheimer #RobertDowneyJr #CillianMurphy #Hollywood #HollywoodMovie