Wednesday, 27 November 2024

डोनाल्ड ट्रंप के लिए चिंतित दिखें पीएम मोदी, फायरिंग को लेकर कही बड़ी बात

Donald Trump : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव चल रहे हैं। पेंसिल्वेनिया में चुनावी रैली के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति…

डोनाल्ड ट्रंप के लिए चिंतित दिखें पीएम मोदी, फायरिंग को लेकर कही बड़ी बात

Donald Trump : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव चल रहे हैं। पेंसिल्वेनिया में चुनावी रैली के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर शूटर ने सरेआम फायरिंग कर दी। जिससे गोली डोनाल्ड ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को चीरती हुई निकल गई। इस हमले के बाद आस-पास के लोगों में भगदड़ मच गई।

Donald Trump

हालांकि हमले के दौरान ट्रंप नीचे झुक गए जिसके बाद उनकी सुरक्षा के लिए पूरा काफिला पहुंचा और उन्हें पूरी तरह से घेरकर गाड़ी में बैठाकर अस्पताल ले गए। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसे देखकर दुनियाभर के कई नेताओं ने चिंता जताई है। ऐसे में ट्रंप के साथ हुए हमले पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चिंता जताते हुए एक बड़ी बात कह दी है।

हमले को लेकर काफी चिंतित है PM Modi

सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुए हमले का वीडियो वायरल होते ही लोगों को गहरा झटका लगा था। ऐसे में पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वह अपने ‘दोस्त’ डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर काफी चिंतित हैं। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “दोस्त डोनाल्ड ट्रंप पर हमले से काफी चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्रों में हिंसा की कोई जगह नहीं है। उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।” इसके अलावा प्रधानमंत्री ने हमले में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “अमेरिकी लोगों के लिए हमारी प्रार्थनाएं।”

बाइडन और ओबामा ने की कड़ी निंदा

इस हमले के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि, “पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर संदिग्ध हत्या के प्रयास की “सभी को निंदा करनी चाहिए”।” आगे उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि वे जल्द ही अपने 2024 के राष्ट्रपति पद के प्रतिद्वंद्वी से बात करेंगे, और उनका हाल-चाल जानेंगे। इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हमले की निंदा करते हुए एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “हमारे लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है। हालांकि हमें अभी तक ठीक से पता नहीं है कि क्या हुआ था, लेकिन हम सभी को राहत महसूस करनी चाहिए कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई है।”

गोली लगने के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप ने दिखाया गर्मजोशी, रैली के दौरान हुआ जानलेवा हमला, वीडियो…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post