Monday, 8 July 2024

ब्रिटेन में हार गए भारतीय मूल के ऋषि सुनक, इस्तीफे का ऐलान

UK Election Results 2024: ब्रिटेन से इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि ब्रिटेन चुनाव के…

ब्रिटेन में हार गए भारतीय मूल के ऋषि सुनक, इस्तीफे का ऐलान

UK Election Results 2024: ब्रिटेन से इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि ब्रिटेन चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटों की हुई, जिसमें भारतीय मूल के ऋषि सुनक को करारी हार हुई है। दरअसल एग्जिट पोल के अनुरूप मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है। शुरुआती नतीजों में लेबर पार्टी 405 सीटें जीत चुकी हैं, जबकि सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी अभी तक सिर्फ 111 सीटें अपने खाते में ला पाई है। लिबरल डेमोक्रेट्स ने अभी तक 60 सीटों, स्कॉटिश नेशनल पार्टी ने सात सीटों और रिफॉर्म यूके ने चार सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है। जबकि ग्रीन पार्टी अभी तक एक ही सीट पर जीत हासिल कर पाई है।

UK Election Results 2024

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने स्वीकार की हार

आपको बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने आम चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बीच अपनी हार को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने इस हार की खुद जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं और किएर स्टार्मर को जीत की बधाई देता हूं। स्कॉटलैंड में भी लेबर पार्टी की प्रचंड जीत के आसार हैं। सूत्रों के मुताबिक, वहां लेबर पार्टी 30 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। लेबर पार्टी के स्कॉटिश नेता अनस अनवर ने कहा कि हमें पूरा यकीन हैं कि हम स्कॉटलैंड में भी बहुमत लेकर आएंगे। इस समय बदलाव जरूरी है। हमारी पहली प्राथमिकता 14 साल के कंजर्वेटिव सरकार के शासन को खत्म करना है, जिससे देश को नुकसान पहुंचा है। महत्वपूर्ण काम कल से शुरू होगा। हमारा अगला कदम 2026 में स्कॉटिश संसदीय चुनाव पर ध्यान केंद्रित करना होगा। UK Election Results 2024

नोएडा के सांसद को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए चेयरपर्सन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post